English Speaking Course Day 9

English Speaking Course Day 9 Notes

क्या – What (वट)

आपका नाम क्या है?
What is your name?

आप क्या करते हैं?
What do you do for a living?

क्या क्या – What all (वट ऑल)

खाने में क्या-क्या बना है?
What all is there in the food?

और क्या, और क्या क्या – What else (वट ऐल्स)

आपकी दुकान में और क्या-क्या है?
What else is there in your shop?

कितने बजे – At what time (ऐट वट टाइम)

आप कितने बजे ऑफिस से आएँगे?
At what time will you come from office?

कितने बजे तक – Till what time, By what time (टिल वट टाईम, बाय वट टाईम)

आप घर कितने बजे तक पहुँचते हैं?
Till/By what time do you reach home?

कितने बजे से – From what time, Since what time (फ्रॉम वट टाईम, सिन्स वट टाईम)

आप कितने बजे से पढ़ना शुरू करेंगे?
From what time will you begin to study?

कितने बजे से पहले – Before what time (बिफोर वट टाईम)

तुम कितने बजे से पहले घर पहुँच सकते हो?
Before what time can you reach home?

क्यों – Why (वाय)

तुम दिल्ली क्यों जा रहे हो?
Why are you going to Delhi?

किसलिए – For what (फॉर वट), What for (वट फॉर

तुम वहाँ किसलिए गये?
For what did you go there? / What for did you go there?

तो क्या, तो फिर, तब क्या, फिर क्या – What if (वट इफ), Then what (दैन वट)

तो क्या हुआ अगर तुम जल्दी आए हो?
What if you have come early? / If have come early, then what?

कब – When (वैन)

तुम वहाँ कब पहुँचे?
When did you reach there?

कब कब – How often (हाव ऑफन)

तुम कब-कब वहाँ जाते हो?
How often do you go there?

कब तक –How long (हाव लाँग)

तुम कब तक उसका इंतज़ार करोगे?
How long will you wait for him?

कब से – Since when (सिन्स वैन),  For how long (फॉर हाव लाँग), From when (फ्रॉम वैन

वो कब से खेल रही है?
Since when has she been playing? / For how long has she been playing?

तुम उसके घर कब से नहीं गये?
Since when/For how long haven’t you been to his house?

आप कब से पढ़ना शुरू करेंगे? {FUTURE}
From when will you begin to study?

कहाँ – Where (वेयर)

रजत कहाँ रहता है?
Where does Rajat live?

कहाँ से – From where (फ्रॉम वेयर)

तुम कहाँ से आते हो?
From where do you come?

कहाँ कहाँ – Where all (वेयर ऑल), Which all places (विच ऑल प्लेसेज़)

आप रोज़ कहाँ कहाँ जाते हो?
Where all do you go every day?

कहाँ कहाँ से – From where all (फ्रॉम वेयर ऑल), From which all places (फ्रॉम विच ऑल प्लेसेज़)

ये लोग कहाँ-कहाँ से आए हुए हैं?
From where all have these people come?/
From which all places have these people come?

कैसे – How (हाव), How come (हाव कम)
{Only for a surprise or shock}

उसे चोट कैसे लगी?
How did he get hurt?

अरे, तुम आज कैसे आ गये?
How come did you come today?

कैसे कैसे / किस तरह के / किस किस तरह के  – What kind of / What type of (वट काइंड ऑफ / वट टाइप ऑफ)

इस बाज़ार में किस किस तरह के कपड़े मिलते है?
What kind/type of clothes are available in this market?

किस तरह के लोग – What kind/ type of people (वट काइंड/ टाइप ऑफ पीपल)

वहाँ किस तरह के लोग रहते हैं!?
What kind/type of people live there?

कौन – Who (हू)

इंडिया का कप्तान कौन है?
Who is the captain of India?

कौन कौन – Who all (हू ऑल)     

कौन कौन मैच देख रहे हैं?
Who all are watching the match?

कौन सा – Which (विच)

कौन सा पैन तुमको पसंद है?
Which pen do you like?

कौन कौन से – Which all (विच ऑल)

कौन कौन से जैकेट तुमको चाहिए?
Which all jackets do you want?

कौन सी शर्ट – Which shirt (विच शर्ट)

कौन सी शर्ट तुमको सबसे ज़्यादा पसंद है?
Which shirt do you like the most?

कौन कौन सी शर्ट – Which all shirts (विच शर्ट्स)

कौन कौन सी शर्ट तुमको लेनी हैं?
Which all shirts do you want to buy?

कौन सा लड़का – Which boy (विच बॉय)

कौन सा लड़का रेस में भाग लेगा?
Which boy will participate in the race?

कौन कौन से लड़के – Which all boys (विच ऑल बॉयज़)

कौन कौन से लड़के रेस में भाग लेंगे?
Which all boys will participate in the race?

कौन सा पैन – Which pen (विच पैन)

कौन सा पैन लिया तुमने?
Which pen did you take?

कौन कौन से पैन – Which all pens (विच ऑल पैन्स)

कौन कौन से पैन लिये तुमने?
Which all pens did you take?

किसका – Whose (हूज़)

यह बैग किसका है?
Whose bag is this?

किसे, किससे, किसको – Whom (हूम)

तुमने कॉल किसे किया?
Whom did you call?

आज तुम किससे मिले?
Whom did you meet today?

किसके साथ – With whom (विदहूम)

तुम कल किसके साथ थे?
With whom were you there yesterday?

किसके लिए – For whom (फॉर हूम)

तुम यहाँ किसके लिए आए हो?
For whom have you come here?

किसके बारे में – About whom (अबाउट हूम)

तुम किसके बारे में बात कर रहे हो?
About whom are you talking?

किसके द्वारा – By whom (बाय हूम)

राज को किसके द्वारा भेजा गया?
By whom was Raj sent?

कब और क्यों – When and why (वैन एण्ड वाय)

तुम वहाँ कब और क्यों गये?
When and why did you go there?

कब और कहाँ – When and where (वैन एण्ड वेयर)

वो तुमको कब मिला और कहाँ मिला?
When and where did he meet you?

कब और कैसे – When and how (वैन एण्ड हाव)

तुम वहाँ से कब और कैसे निकले?
When and how did you leave from there?

कब और किसे – When and whom (वैन एण्ड हूम)

कब और किसे पुलिस ने पकड़ा?
When and whom did the police arrest?

कितने – How many (हाव मैनी) – With countables

तुम्हारे पास कितने सिक्के हैं?
How many coins do you have?

कितने लोग – How many people (हाव मैनी पीपल)        

वहाँ कितने लोग आये हुए थे?
How many people had come there?

ऐसे कितने लोग – How many such people (हाव मैनी सच पीपल)          

ऐसे कितने लोग वहाँ खड़े हैं?
How many such people are standing there?

कितना –  How much (हाव मच) – With uncountables

तुम्हारे पापा के पास कितना पैसा है?
How much money does your father have?

कितनी चीनी – How much sugar (हाव मच शुगर)    

चाय में कितनी चीनी लोगे?
How much sugar do you want in the tea?

कितने किलोग्राम चीनी – How many kilograms of sugar (हाव मैनी किलोग्रैम्स ऑफ शुगर)

कितने किलोग्राम चीनी चाहिए आपको?
How many kilograms of sugar do you want?

चीनी के कितने दाने – How many grains of sugar (हाव मैनी ग्रेन्स ऑफ शुगर)

उस डब्बे में चीनी के कितने दाने हैं?
How many grains of sugar are there in that box?

कितना चावल – How much rice (हाव मच राइस

लंच में कितना चावल लगा?
How much rice was consumed in lunch?

चावल के कितने दाने – How many grains of rice (हाव मैनी ग्रेन्स ऑफ राइस)

तुमने चावल के कितने दाने गिराए?
How many grains of rice did you drop?

कितने किलोग्राम चावल – How many kilograms of rice (हाव मैनी किलोग्रैम्स ऑफ राइस)

कितने किलोग्राम चावल दूँ आपको?
How many kilograms of rice do I give you?

आप में से कितने – How many of you (हाव मैनी ऑफ यू)     

आप में से कितने चावल खाएंगे?
How many of you will eat rice?

कितना दूध – How much milk (हाव मच मिल्क)

एक गाय कितना दूध देती है?
How much milk does a cow give?

दूध के कितने गिलास – How many glasses of milk (हाव मैनी ग्लासेज़ ऑफ मिल्क)

दूध के कितने ग्लास भेजूँ?
How many glasses of milk should I send?

कितने लीटरदूध – How many litres of milk (हाव मैनी लिटर्स ऑफ मिल्क)

कितने लीटर दूध खीर में चाहिए?
How many liters of milk is needed in kheer?

मेरे कितने भाई – How many brothers of mine (हाव मैनी ब्रदर्स ऑफ माइन)

मेरे कितने भाई दुबई में रहते हैं?
How many brothers of mine live in Dubai?

तुम्हारे कितने भाई – How many brothers of yours(हाव मैनी ब्रदर्स ऑफ यौर्स)

तुम्हारे कितने भाई दुबई में रहते हैं?
How many brothers of yours live in Dubai?

उसके कितने भाई – How many brothers of his/hers (हाव मैनी ब्रदर्स ऑफ हिज़/हर्स)

उसके कितने भाई दुबई में रहते है?
How many brothers of his/hers live in Dubai?

मेरा कौन सा भाई – Which brother of mine (विच ब्रदर ऑफ माइन)

मेरा कौन सा भाई वहाँ आया?
Which brother of mine came there?

तुम्हारी कौन सी बहन – Which sister of yours (विच सिस्टर ऑफ यौर्स)

तुम्हारी कौन सी बहन की शादी है?
Which sister of yours is getting married?

किस लड़की का भाई – Which girl’s brother (विच गर्ल्स ब्रदर)

किस लड़की का भाई बाहर खड़ा है?
Which girl’s brother is standing outside?

किस ऑफिस से / कौन से ऑफिस से – From which office (फ्रॉम विच ऑफिस)

तुम किस ऑफिस से निकले अभी?
From which office did you leave now?

कौन से ऑफिस से जॉब छोड़ी आपने?
From which office did you leave the job?

किसके ऑफिस से – From whose office (फ्रॉम हूज़ ऑफिस)

किसके ऑफिस से भागा वो?
From whose office did he run?

किस ऑफिस में / कौन से ऑफिस में – In which office (इन विच ऑफिस)

रीमा किस ऑफिस में काम करती है?
In which office does Reema work?

हाईरिंग कौन से ऑफिस में चल रही है?
In which office is the hiring going on?

किसके ऑफिस में – In whose office (इन हूज़ ऑफिस)

किसके ऑफिस में सबसे कम वर्क लोड है?
In whose office is work load the least?

किस लड़के के साथ – With which boy (विद विच बॉय)

वो मूवी देखने किस लड़के के साथ गया?
With which boy did he go to watch the movie?

किस शहर की तरफ़ – Towards which city (टुवर्ड्स विच सिटी)

किस शहर की तरफ़ जा रहे हो आप?
Towards which city are you going?

किस गली से – From which street (फ्रॉम विच स्ट्रीट)

किस गली से आवाज़ आ रही है?
From which street is the voice coming?

किस कम्पनी के लिए – For which company (फॉर विच कम्पनी)

अतुल किस कम्पनी के लिए काम करता है?
For which company does Atul work?

किस ग्लास में – In which glass (इन विच ग्लास)

तुम किस ग्लास में पीते हो?
In which glass do you drink?

किस रूम में – In which room (इन विच रूम)

मम्मी किस रूम में बैठी हैं?
In which room is mummy sitting?

किस रूम से – From which room (फ्रॉम विच रूम)

पापा की आवाज़ किस रूम से आ रही है?
From which room is dad’s voice coming?

किन लोगों के साथ – With who people (विद हू पीपल)

किन लोगों के साथ हो तुम आज कल?
With who people are you these days?

किन किन के साथ – With who all (विद हू ऑल)

तुम किन किन के साथ गोवा जा रहे हो?
With who all are you going to Goa?

कितना दूर – How far (हाव फार)

गोवा कितना दूर है?
How far is Goa?

कितना अच्छा – How good (हाव गुड)

रोहन कितना अच्छा है?
How good is Rohan?

कितना मजबूत – How strong (हाव स्ट्रॉन्ग)

यह सोफा कितना मजबूत है?
How strong is this sofa?

कितना पुराना – How old (हाव ओल्ड)

यह घर कितना पुराना है?
How old is this house?

कितनी जल्दी – How soon (हाव सून)

तुम कितनी जल्दी मेरे घर आ सकते हो?
How soon can you come to my house?