English Speaking Course Day 83 Notes

English Speaking Practice Sentences…

अपराधियों को ढूँढा जा रहा है।
The criminals are being tracked.
(द क्रिमिनल्स आर बीइंग ट्रैक्ड)

वो मुझसे अपना होमवर्क लिखवाता है।
He makes me write his homework.
(ही मेक्स मी राइट हिज़ होमवर्क)

तुम कल कहाँ जाओगी?
Where will you go tomorrow?
(वैयर विल यू गो टुमॉरो)

हम डिनर कर रहे हैं।
We are having dinner.
(वी आर हैविंग डिनर)

यह किसका मोबाईल नम्बर है?
Whose mobile number is this?
(हूज़ मोबाईल नंबर इज़ दिस)

वो अपनी सब इच्छाएँ पूरी कर चुका है।
He has fulfilled all his desires.
(ही हैज़ फुलफिल्ड ऑल हिज़ डिज़ायर्स)

उसकी नाक बह रही है।
His nose is running.
(हिज़ नोज़ इज़ रनिंग)

तुम मुझे रवि की याद दिलाते हो।
You remind me of Ravi.
(यू रिमाइंड मी ऑफ रवि)

बोलते वक्त वो हकला रहा था।
He was stammering while talking.
(ही वॉज़ स्टैमरिंग वाइल टॉकिंग)

मैं दिल्ली में पला बढ़ा।
I was brought up in Delhi.
(आय वॉज़ ब्रॉट अप इन डेल्ही)

मेरे मामा ने तुम्हें पाला।
My maternal uncle brought you up.
(माय मैटर्नल अंकल ब्रॉट यू अप)

क्या आप मेरी बात सुन रहे हो?
Are you listening to me?
(आर यू लिसनिंग टु मी)

इन सब फाइलों को मेरे पास लेकर आओ।
Bring all these files to me.
(ब्रिंग ऑल दीज़ फाइल्स टु मी)

ग्लास में थोड़ा पानी और डालो।
Pour some more water into the glass.
(पोर सम मोर वॉटर इन्टु द ग्लास)

मेरे पापा की जगह कोई नहीं ले सकता।
Nobody can replace my father.
(नोबडी कैन रिप्लेस माय फादर)

दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ रही है।
It’s getting hotter day by day.
(इट्स गैटिंग हॉटर डे बाय डे)

तुम्हारे पास क्या नहीं है?
What do you not have?
(वट डू यू नॉट हैव)

ये कहानी किसी और की है।
This story is someone else’s.
(दिस स्टोरी इज़ समवन ऐल्सेज़)

वो कब से ऑफिस में है?
Since when has he been in the office?
(सिन्स वैन हैज़ ही बीन इन दी ऑफिस)

यह तुम्हारा नहीं है।
This is not yours.
(दिस इज़ नॉट यौर्स)

तुम्हारे पास कितना पैसा है?
How much money do you have?
(हाव मच मनी डू यू हैव)

किस शहर में हो तुम इस वक्त?
Which city are you in right now?
(विच सिटी आर यू इन राइट नाव)

ये इस किताब में लिखा हुआ है।
It’s written in this book.
(इट्स रिटन इन दिस बुक)

क्या तुम्हारे पास कुछ था?
Did you have something?
(डिड यू हैव समथिंग)

आज मेरा तुमसे मिलने का इरादा है।
I intend to meet you today.
(आय इनटेन्ड टु मीट यू टुडे)

तुम ऐसे क्यों हो?
Why are you like this?
(वाय आर यू लाइक दिस)

क्या तुम्हारे पास दिमाग नहीं है?
Do you not have brain?
(डु यू नॉट हैव ब्रेन)

तुम्हारा कौन सा वाला पैन है?
Which one is your pen?
(विच वन इज़ यौर पैन)

मैं गिटार के लिए पागल हूँ।
I’m crazy for guitar.
(आयम क्रेजी फॉर गिटार)

पैन कहाँ रखा हुआ है?
Where is the pen kept?
(वैयर इज़ द पैन कैप्ट)

इस परेशानी का हल निकालो।
Find out the solution of this problem.
(फाइन्ड आउट द सल्यूशन ऑफ दिस प्रॉब्लम)

अपनी कमीज़ के बटन बन्द करो।
Button up your shirt.
(बटन अप यौर शर्ट)

प्लीज़ दरवाज़े की कुंडी लगा दो।
Please bolt the door.
(प्लीज़ बोल्ट द डोर)

नीले पैन से मत लिखिए।
Don’t write with a blue pen.
(डोन्ट राइट विद अ ब्लू पैन)

इस कार से बाहर निकल जाओ।
Get out of this car.
(गैट आउट ऑफ दिस कार)

खचपच मत लिखो।
Don’t scribble.
(डोन्ट स्क्रिबल)

अपने वादे से मत मुकरो।
Don’t back out of your promise.
(डोन्ट बैक आउट ऑफ यौर प्रॉमिस)

फर्श पर मत थूको।
Don’t spit on the floor
(डोन्ट स्पिट ऑन द फ्लोर)

ज़्यादा मत खाओ।
Don’t overeat.
(डोन्ट ओवरईट)

इस तरह के कई फूल हैं।
There are many such flowers.
(देयर आर मैनी सच फ्लावर्स)

ऐसा कोई शब्द नहीं होता।
There is no such word.
(देयर इज़ नो सच वर्ड)

उस गाँव में बिजली नहीं है।
There is no electricity in that village.
(देयर इज़ नो इलेक्ट्रिसिटी इन दैट विलेज)

तुम कान खोलकर सुन लो।
You better listen up.
(यू बैटर लिसन अप)

बिजली चमक रही है।
It’s lightning.
(इट्स लाइटनिंग)

मुँह ढक कर खाँसी करो।
Cover your mouth when you cough.
(कवर यौर माउथ वैन यू कॉफ)

अपनी आदतें सुधारो।
Mend your ways.
(मैन्ड यौर वेज़)

बैड पर खाना मत गिराओ।
Don’t spill the food on the bed.
(डोन्ट स्पिल द फूड ऑन द बैड)

मैं तो मज़ाक कर रहा था।
I was just kidding.
(आय वॉज़ जस्ट किडिंग)

इसके ज़िम्मेदार तुम हो।
You are responsible for this.
(यू आर रिस्पॉन्सिबल फॉर दिस)

जल्दबाजी में तुम भूल जाते हो
You forget in haste.
(यू फगैट इन हैस्ट)