English Speaking Course Day 7 Notes

Sentence Subject + Verb + Objective Part. / 
Sentence = Subject + Predicate.
 {Predicate = Verb + Objective Part.}

Subject – Subject वो होता है जिसके बारे में sentence में या तो सिर्फ उसकी अवस्था, उसके गुण आदि के बारे बताया हुआ होता है या फिर Subject वो होता है जो sentence में किसी काम को करता हुआ बताया जाता है।

Verb  Verb वह होती है जिसके माध्यम से Subject के द्वारा किये जाने वाले कार्य या Subject की अवस्था(State) के बारे में जानकारी मिलती है। Verbs के प्रकारों में एक प्रकार है – Auxiliary verbs जैसे कि is, am, are, was, were, has, have, had, will आदि। Auxiliary verbs ये बताती हैं कि Subject के द्वारा किये जाने वाले कार्य या Subject की अवस्था(State) किस समय में है – Present में, Past में या Future में।

Objective part – Verb के बाद जो भी आता है वह Objective part होता है।

Noun  किसी भी व्यक्ति, किसी भी स्थान, या किसी भी वस्तु का नाम Noun कहलाता है। Noun दो प्रकार के होते हैं।

Singular  जब Subject किसी एक व्यक्ति, एक वस्तु या एक स्थान के बारे में बोध कराये। Example: Pankaj, Father, Pen, Men, Woman.

Plural –  जब Subject एक से ज़्यादा व्यक्ति, एक से ज़्यादा वस्तु या एक से ज़्यादा स्थान के बारे में बोध कराये। Example – Pankaj and Rajesh, Parents, Pens, Man, Women

Pronoun –  Pronoun वो होता है जो Noun की जगह पर प्रयोग किया जाता है। Example: I, We, You, He, She, This, That, it, They, These, Those.

रवि मेरा दोस्त है। वो मेरी मदद करता है।
Ravi is my friend. He helps me.
(बार – बार रवि कहने के बजाय हमने “वो” शब्द का प्रयोग किया है। यहाँ पर “वो (He)” एक Pronoun है।)

अब नीचे दी गयी दोनों tables को देखिए। वीडियो में बारीकी से समझाया गया है।

Singular & Plural

Person

Singular

Plural

1st Person

I

We

2nd Person

You

3rd Person

He, She, This, That, It, Singular Noun, Singular Pronoun

They, These, Those, Plural Noun, Plural Pronoun

Auxiliary verbs

Auxiliary Verbs

Present

Past

Future

Be (होना)

Is (3S) / Am (I) /Are (R)

Was(S) / Were (P)

Will be (All)

Do (करना)

Do/Does (3S)

Did (All)

Will do (All)

Have (पास होनाकर चुका होना)

Has (3S) / Have (R)

Had (All)

Will have (All)

Please note:
3S means “3rd person singular subject”
R means “Rest all subject types”
S means “Singular”
P means “Plural”
All means “All the subject types”

इस मतलब ये हुआ कि

Is का प्रयोग होता है   3rd Person singular के साथ (He, She, This, That, It, Singular Noun, Singular Pronoun)

Am का प्रयोग होता है   1st Person singular के साथ (I)

Are का प्रयोग होता है   सभी Plural के साथ (We, You, They, These, Those, Plural Noun, Plural Pronoun)

Was का प्रयोग होता है  सभी Singular के साथ (I, He, She, This, That, It, Singular Noun, Singular Pronoun)
Were का प्रयोग होता है   सभी Plural के साथ (We, You, They, These, Those, Plural Noun, Plural Pronoun)

Does का प्रयोग होता है   3rd Person singular के साथ (He, She, This, That, It, Singular Noun, Singular Pronoun)

Do का प्रयोग होता है   3rd Person singular के अलावा सभी के साथ (I, We, You, They, These, Those, Plural Noun, Plural Pronoun)

Has का प्रयोग होता है   3rd Person singular के साथ (He, She, This, That, It, Singular Noun, Singular Pronoun)

Have का प्रयोग होता है   3rd Person singular के अलावा सभी के साथ (I, We, You, They, These, Those, Plural Noun, Plural Pronoun)

Did का प्रयोग होता है   Plural के साथ (We, You, They, These, Those, Plural Noun, Plural Pronoun)

Had का प्रयोग होता है   Plural के साथ (We, You, They, These, Those, Plural Noun, Plural Pronoun)

Will be का प्रयोग होता है   Plural के साथ (We, You, They, These, Those, Plural Noun, Plural Pronoun)

Will do का प्रयोग होता है   Plural के साथ (We, You, They, These, Those, Plural Noun, Plural Pronoun)

Will have का प्रयोग होता है   Plural के साथ (We, You, They, These, Those, Plural Noun, Plural Pronoun)

This / That / These / Those

 

Singular (एक)

Plural (एक से ज़्यादा)

Near (पास)

This

These

Far (दूर)

That

Those

This – जब पास हो और एक हो
That – जब दूर हो और एक हो
These – जब पास हो और एक से ज़्यादा हो
Those – जब दूर हो और एक से ज़्यादा हो

Example :
ये एक पैन है।

This is a pen.

वो एक पैन है।
That is a pen.

ये पैन हैं।
These are pens.

वो पैन हैं।
Those are pens.

Noun और Pronoun के अलावा Subject में Gerund और Infinitives का भी महत्व है। 

Gerund – जब भी Subject में कोई क्रिया आती है तो या तो उस क्रिया के साथ “ing” लगाकर उसे Noun बनाना पड़ता है या फिर उस क्रिया से पहले “to” लगाकर उसे Noun बनाना पड़ता है। अगर “ing” लगाया तो क्रिया के उस रूप को Gerund कहते हैं और अगर “to” लगाया तो क्रिया के उस रूप को Infinitive कहते हैं।
Gerund=Verb+ing
Infinitive= to+Verb

Examples-
पढ़ना उसकी आदत है। (Padhna uski aadat hai.)

Reading is his habit. /
To read is his habit.

बिना समझे पढ़ना खराब आदत है। (Bina samajhe padhna kharab aadat hai.)
Reading without understanding is a bad habit. /
To read without understanding is a bad habit.

गाना गाना एक अद्भुत गतिविधि है। (Gaana gana ek adhbut gatividhi hai.) 
Singing is an amazing activity./
To sing is an amazing activity.

लोगों को मनाना आपके बस की बात नहीं है। (Logon ko manana aapke bas ki baat nahi hai.)
Convincing people is not your cup of tea./
To convince people is not your cup of tea.

बहुत ज़्यादा उम्मीद करना आपको निराश कर सकता है। (Bahut zyada ummeed karna aapko nirash kar sakta hai.)
Expecting too much can disappoint you./
To expect too much can disappoint you.

Types of Verbs

Main Verbs (मुख्य क्रियाएँ) – Main Verbs अक्सर उन्हें कहते हैं जो किसी न किसी कार्य की जानकारी देते हैं जैसे – Think (सोचना), Miss(याद करना), Play(खेलना), Eat(खाना), Drink(पीना),Teach(पढ़ाना), etc….किसी भी तरह का काम चाहे वो शारीरिक हो या मानसिक।

हालाँकि ये भी ध्यान रहे कि जिन वाक्यों में इस तरह की शारीरिक या मानसिक तरह से होने वाली क्रियाएँ नहीं होती हैं यानि कि ऐसे sentences जिनमें इस तरह की कोई भी क्रिया नहीं होती, उन sentences में Auxiliary verbs को ही मुख्य क्रिया (main verb) कहा जाता है।

Auxiliary Verb (सहायक क्रियाएँ) – Auxiliary Verbs मुख्यतः वो होती हैं, जो Sentence में Subject की अवस्था (State) के बारे में बताती हैं। इन क्रियाओं की मदद से हम जान पाते हैं कि Subject किस time पर किसी अवस्था में है या कोई कार्य कर रहा है – Present में, Past में या Future में।
Auxiliary Verb तीन तरह की होती है – Be, Do और Have

Auxiliary verbs

Auxiliary Verbs

Present

Past

Future

Be (होना)

Is (3S) / Am (I) /Are (R)

Was(S) / Were (P)

Will be (All)

Do (करना)

Do/Does (3S)

Did (All)

Will do (All)

Have (पास होनाकर चुका होना)

Has (3S) / Have (R)

Had (All)

Will have (All)

Please note:
3S means “3rd person singular subject”
R means “Rest all subject types”
S means “Singular”
P means “Plural”
All means “All the subject types”

Modal Auxiliary Verbs   Modals ऐसी सहायक क्रियाएँ होती हैं जिनका प्रयोग वाक्य में मुख्य क्रिया के साथ किया जाता है। इसको अलग चैप्टर में विस्तार से समझेंगे।
Example- Can, Could, Should, Would, Must, May, Might, Shall, etc.

Semi – modal Verbs – Semi– modal Verbs वो Modal Verbs होती है जो कभी तो Modal Verbs की तरह काम करती है, और कभी sentence की Main Verbs  की तरह काम करती है। इसको अलग चैप्टर में विस्तार से समझेंगे।
Example- Used to, Dare, Need.