English Speaking Course Day 68 Notes
Prepositions वे शब्द या शब्दों के समूह होते हैं जो किसी संज्ञा या सर्वनाम व वाक्य के दूसरे भाग के बीच के सम्बन्ध को दर्शाते हैं। अक्सर इन्हें किसी संज्ञा या सर्वनाम से पहले लगाया जाता है।
Prepositions are words or groups of words, often placed before a noun or a pronoun to express its relation with the other part of the sentence.
From (से)
1. किसी जगह से (From some place)
- मैं देहरादून से आ रहा हूँ।
I am coming from Dehradun. - वो जिम से आया और मैं ग्राउन्ड से आया।
He came from the gym and I came from the ground. - पानी गिलास से मत गिराओ।
Don’t spill water from the glass. - वे दोनों 10 बजे पार्क से निकले।
They both left the park at 10 o’clock.
2. किसी भविष्य के समय (Future time) से
- रोहित बारह बजे से पढ़ाई करेगा।
Rohit will study from 12 o’clock. - मैं कल से काम करुँगा।
I will work from tomorrow. - फुटबॉल की प्रैक्टिस अगले सप्ताह से शुरू होगी।
Football practice will start from the next week. - उसने 10 बजे से 6 बजे तक काम किया।
He worked from 10 o’clock to 6 o’clock.
3. किसी स्रोत से (From any source)
ऐसे वाक्यों में From की जगह पर Through का प्रयोग भी किया जा सकता है।
- मैंने राहुल से दुर्घटना के बारे में जाना।
I got to know about the accident from Rahul. - मुझे ये जानकारी गूगल से मिली।
I got this information from Google. - मैंने न्यूज़पेपर से ये कहानी ली।
I took this story from the newspaper. - ये वो दुकान है जहाँ से मैं दूध लेता हूँ।
That is the shop from where I buy milk.
Off (से)
किसी सतह से अलग होना (To leave a surface)
ऐसे वाक्यों में Off की जगह पर From का प्रयोग भी किया जा सकता है।
अगर मैं कहूँ कि पैन को टेबल से उठा लो तो जब पैन उठाया जायेगा तो वो टेबल की सतह से अलग होगा। इसी तरह, माना मैं कहूँ कि बन्दर पेड़ से कूदा तो बन्दर पेड़ की सतह को छोड़ेगा। वाहन से उतरने को “Get off” कहते हैं। कभी सोचा है कि off क्यों लगाया? क्योंकि उतरते वक्त हम वाहन की सतह को छोड़ते हैं। इसी तरह, किसी हवार्इजहाज के एयरपोर्ट से उड़ने को “Take off” कहते हैं। इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट से उड़ान भरते वक्त हवार्इजहाज एयरपोर्ट की सतह को छोड़ता है।
- मैं स्क्रीन से धूल पोंछ रहा हूँ।
I am wiping the dust off the screen. - रोहन ने लैपटॉप को अपने डेस्क से उठाया।
Rohan picked his laptop off his desk. - डाइनिंग टेबल से प्लेट्स हटा दो।
Remove the plates off the dining table. - रणवीर पैराग्लाइडिंग करने के लिए हवाईजहाज से कूदा।
Ranveer jumped off the airplane for paragliding.
Since (से)
किसी बीते हुए निश्चित समय (Past time) से
- मैं सुबह से पढ़ रहा हूँ।
I have been studying since morning. - वो सोमवार से कोशिश कर रहा है।
He has been trying since Monday. - उसके ग्रेजुएशन करने के बाद से ही मंदी है।
There has been a recession since he completed graduation. - हम कल शाम से घर पर हैं।
We have been at home since yesterday evening.
For
1. किसी बीते हुए समय की अवधि (Duration of time) से
- मैं 2 घंटे से पढ़ रहा हूँ।
I have been studying for 2 hours. - वो कई दिनों से कोशिश कर रहा है।
He has been trying for many days. - वह लम्बे समय से मेरे साथ है।
He has been with me for a long. - मुझे पक्का यकीन है, वो कुछ देर से ही खेल रहा होगा।
I’m sure, he must be playing for a while only.
2. के लिए (For a purpose)
- वो मेरे पास पैसे के लिए आया।
He came to me for money. - सैनिक देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर देते हैं।
Soldiers sacrifice their lives for the nation.
3. किसी समय की अवधि में कुछ करना (In a duration)
- वो केवल 2 घंटे काम करेगा।
He will work only for 2 hours. - हम तीन हफ्ते दिल्ली में रहे।
We lived in Delhi for three weeks. - राहुल कई साल क्रिकेट खेल चुका है।
Rahul has played cricket for many years.
4. किसी चीज़ के बदले कुछ और (In exchange)
अगर मैं कहूँ कि मैंने 20 रु की किताब खरीदी तो इसका मतलब यह है कि मैंने 20 रु के बदले में किताब ली। अगर किसी ने मुझे मेरे दो मोबार्इलों के बदले में एक कम्प्यूटर दे दिया तो यह भी तो किसी चीज़ के बदले कुछ और लेना ही है।
- मैंने 500 रु में उसे मोबाईल दिया।
I gave him a mobile for Rs. 500. - उदित ने Rs 4000 में साइकिल खरीदी।
Udit purchased a bicycle for Rs 4000. - आई पी एल के सबसे महंगे खिलाड़ी को गुजरात ने 16 करोड़ में ख़रीदा।
The most expensive player of IPL was bought by Gujarat for 16 crores.
With
1. किसी चीज से (प्रयोग करके) – With the use of something
- मैंने चाकू से केक काटा।
I cut the cake with a knife. - उसने नीले पैन से पत्र लिखा।
He wrote the letter with a blue pen. - वह काँटे के चम्मच से मैग्गी खा रहा था।
He was eating Maggi with a fork. - मैंने बैट से बॉल को मारा।
I hit the ball with a bat.
2. साथ (किसी के साथ) – Accompany someone or something
- वो इस मामले में नंदिनी के साथ है।
He is with Nandini in this matter. - हम आपके साथ रहेंगे।
We will be/stay/live with you. - वह मेरे साथ बहस कर रही है।
She is arguing with me. - मेरे पापा एक लैपटॉप ले के ऑफिस गये।
My father went to the office with a laptop.
By
1. किसी वाहन से यात्रा करना (Travel by some vehicle)
- उसकी बेटी बस से स्कूल जाती है।
His daughter goes to school by bus. - मैंने हवाईजहाज़ से यात्रा की।
I travelled by Aeroplane. - मैं लोकल ट्रेन से आऊँगा।
I will come by the local train. - वो दोपहर की फ्लाइट से आ रहा है।
He is coming by afternoon flight.
2. तक (Only with time)
- मैं 4 बजे तक निकल जाऊँगा।
I will leave by 4 o’clock. - हम सुबह तक ये खत्म कर देंगे।
We will finish it by morning. - वह कल तक चेन्नई पहुँच जाएगी।
She will reach Chennai by tomorrow.
3. बगल में
“बगल में” के लिए by के अलावा beside, next to, adjacent का प्रयोग भी कर सकते हैं।
- मैं उसके बगल में खड़ा था।
I was standing by him. - राम तरुण और मयंक के बगल में बैठा है।
Ram is sitting by Tarun & Mayank. - किताबें चप्पलों के बगल में क्यों रखी हुई हैं?
Why are the books kept by the slippers?
4. द्वारा (In passive voice)
- मुझे किसी के द्वारा रोका गया।
I was stopped by someone. - उपहार उसकी बहन द्वारा भेजा गया था।
The gift had been sent by his sister. - यह तस्वीर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा ली गयी।
This picture was taken by a stranger.
Through / Via
1. किसी जगह (Place) से होते हुए, किसी जगह के रास्ते
- यह ट्रेन कानपुर से होते हुए दिल्ली जायेगी।
This train will go to Delhi through/via Kanpur. - वो बिजनौर के रास्ते दिल्ली आया।
He came to Delhi through/via Bijnor.
2. किसी माध्यम (Medium) से
- तुम वाई फाई से मैसेज भेज सकते हो।
You can send messages through/via wifi. - मैंने उसे अपनी फोटो ब्लूटूथ से भेजी।
I sent him my picture through/via bluetooth.
Through
एक पार से दूसरे पार (One side to another)
- मैं खिड़की से देख सकता हूँ क्योंकि ये पारदर्शी है।
I can see through the window as it is transparent. - मैं इस छेद के जरिये अन्दर देख सकता हूँ।
I can see inside through this hole. - चूहा छेद से चुपके से निकल रहा है।
The mouse is sneaking through the hole. - हम एक गली से गुजर रहे थे।
We were passing through a street.
Out of
1. किसी जगह/चीज़ से बाहर निकलना (To exit from somewhere/ something)
- घर से बाहर आओ और सीधे हाथ को मुड़ो।
Come out of the house and turn right. - इस गुब्बारे को बाल्टी से बाहर निकालो।
Take this baloon out of the bucket.
2. इतने में से इतना (This out of this)
इस तरह के वाक्यों में अक्सर Out of की जगह पर From का प्रयोग भी किया जाता है पर Out of का प्रयोग यहाँ पर ज़्यादा बेहतर है।
- उसके 100 में से 90 नम्बर आये।
He got 90 marks out of 100. - तुम सब में से केवल 3 लोग अमेरिका जायेंगे।
Only 3 people out of you will go to America.
3. किसी चीज़ से बना होना (Made from something)
इस तरह के वाक्यों में भी Out of की जगह पर From का प्रयोग बेझिझक किया जा सकता है।
- मैंने इस्तेमाल किए हुए पन्नों से कुछ खिलौने बनाए।
I made some toys out of the used pages. - उसने दूध से मक्खन बनाया।
He made butter out of milk.
4. की वजह से (Because of)
- मैंने पैसों की ज़रूरत की वजह से जॉब करना शुरू किया।
I started a job out of the need for money./
I started a job because of the need for money. - मैंने ये कोर्स अपने खुद के इन्ट्रस्ट की वजह से किया है।
I have done this course out of my own interest./
I have done this course because of my own interest.
Till/ Until
ध्यान दीजिए – जब हमने “Till/Until” का प्रयोग Conjunctions की तरह किया, उस वक्त हमने पढ़ा था कि “Till” का नकारात्मक (Negative) है – Until.
लेकिन जब “Till/Until” का प्रयोग Prepositions की तरह किया जाता है, तो दोनों के प्रयोग में कोई फर्क नहीं होता, यानि दोनों एक दूसरे की जगह पर (Interchangeable) आ सकते हैं। और, ऐसे वाक्यों में Till या Until की जगह पर “Up to” का प्रयोग भी किया जा सकता है।
किसी निश्चित समय तक किसी काम (क्रिया) को करते रहना
- वो रात के दस बजे तक टीवी देख रही थी।
She was watching television till 10 PM./
She was watching television until 10 PM./
She was watching television up to 10 PM. - मैं शाम तक पढ़ता रहा।
I kept studying till the evening./
I kept studying until the evening./
I kept studying up to the evening. - 25 की उम्र तक मैं पढ़ रहा था।
I was studying till the age of 25./
I was studying until the age of 25./
I was studying up to the age of 25. - मैं चार बजे तक ऑफिस में रूकूँगा।
I will stay in the office till 4 o’clock./
I will stay in the office until 4 o’clock./
I will stay in the office up to 4 o’clock. - मैं 1998 तक दिल्ली में रहा।
I lived in Delhi till 1998./
I lived in Delhi until 1998./
I lived in Delhi up to 1998.
जैसा कि आपने देखा कि जब किसी निश्चित समय तक किसी काम (क्रिया) को करते रहना की बात हो, ऐसे में “तक” के लिए Till, Until या Up to किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है। ठीक उसी तरह से, जब किसी निश्चित समय तक किसी काम (क्रिया) को खत्म कर देने की बात हो, ऐसे में “तक” के लिए सिर्फ By का प्रयोग होता है।
इस बात को वीडियो में बहुत अच्छे से समझाया गया है। उदाहरण देखिए –
- वो रात के दस बजे तक टीवी बन्द कर दी थी।
She had switched off the television by 10 PM. - मैं शाम तक होमवर्क निपटा दिया था।
I had finished the homework by the evening. - 25 की उम्र तक मैंने पढ़ाई खत्म कर ली थी।
I had finished my studies by the age of 25. - मैं चार बजे तक ऑफिस से निकलूँगा।
I will leave the office by 4 o’clock. - मैं 1998 तक दिल्ली से चला गया था।
I had left Delhi by 1998.
Up to
1. किसी जगह (Place) तक
- मैं बस देहरादून तक गया।
I just went up to Dehradun. - हम केवल रवि के घर तक ही पैदल चलेंगे।
We will walk only up to Ravi’s house.
2. किसी दूरी (Distance) तक
- दो किलोमीटर तक सुनसान रास्ता था।
It was a deserted road up to two kilometers. - मैं रोज़ पाँच किलोमीटर तक दौड़ सकता हूँ।
I can run up to five kilometres every day.
3. किसी नम्बर (Number) तक
ऐसे वाक्यों में Up to की जगह पर Till या Until का प्रयोग भी किया जा सकता है।
- 25 तक के पहाड़े सुनाओ।
Recite the table up to 25./
Recite the table till 25./
Recite the table until 25. - यहाँ से लेकर 10 तक की सभी स्टेज खेलो।
Play all the stages up to 10 from here./
Play all the stages till 10 from here./
Play all the stages until 10 from here.
4. किसी स्तर (Level) तक
- कीचड़ उसके घुटनों तक था और मेरे पेट तक।
The mud was up to his knees and up to my stomach. - पानी उसके गले तक पहुँच गया था।
The water had reached up to his neck.
5. इतनी मात्रा तक – As many as / As much as
- मैं एक दिन में दस लोगों तक से मिल सकता हूँ।
I can meet as many as ten people in a day./
I can meet at most ten people in a day./
I can meet up to ten people in a day. - इस हॉल में 200 लोग तक आ सकते हैं।
This hall can accommodate as many as 200 people./
This hall can accommodate at most 200 people./
This hall can accommodate up to 200 people. - वो केवल एक लाख तक का प्रबन्ध कर पाया।
He could arrange as much as one lakh only./
He could arrange up to one lakh only.
6. किसी समय की अवधि (Duration of time) तक
- वो अगले चार घंटे तक ही ऑफिस में रहेगा।
He will stay in the office only up to next 4 hours. - मैं चार महीने तक दिल्ली में था, पर मुझे कोई रास्ता याद नहीं।
I was in Delhi up to 4 months, but I don’t remember any route.
Between
दो के बीच में (only two)
- वो यश और वैभव के बीच में बैठी है।
She is sitting between Yash and Vaibhav. - पैन दो कम्प्यूटरों के बीच में पड़ा हुआ है।
The pen is lying between two computers. - उन दोनों के बीच कई लड़के हैं।
There are many boys between those two. - हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं है।
There is no dispute between us.
Among/Amongst
दो से ज़्यादा के बीच में (More than two)
- वो यश, अमन और वैभव के बीच में बैठी है।
She is sitting among/amongst Yash, Aman and Vaibhav. - मैं 50 लोगों के बीच में था।
I was among/amongst 50 people. - दोस्तों के बीच कोई ग़लतफ़हमी नहीं होनी चाहिए।
There must be no misunderstanding among/amongst friends. - खाना सभी के बीच बराबर बाँटा गया।
The food was divided equally among/amongst all.
Amid/Amidst
किसी हालात (Condition / परिस्थिति (Situation) / मन की स्थिति (State of mind) के बीच में (दौरान) –
- मैं ट्रैफिक के बीच बुरी तरह फँस गया था।
I was badly stuck amid the traffic. - पार्टी में हंगामे के बीच मेरा फोन गुम हो गया।
I lost my phone amid the chaos in the party. - इग्ज़ैम की टेंशन के बीच मैं भूल ही गया कि मुझे आज तेरे घर आना था।
Amid the tension of the exam, I forgot that I had to come to your house today. - हँसी मज़ाक के बीच अचानक मुझे होमवर्क याद आ गया।
Amid laughter and jokes, I suddenly remembered homework.
ऊपर दिये गये सभी वाक्यों में Amid की जगह पर Amidst का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन अब Amidst का प्रयोग लगभग ना के बराबर ही होता है।
Under
किसी के नीचे पर बिना पूरी तरह ढके हुए (Not necessarily fully covered)
- मेरी बहन बरगद के पेड़ के नीचे बैठी है।
My sister is sitting under the Banyan tree. - रवि बिस्तर के नीचे छिपा हुआ है।
Ravi is hidden/hiding under the bed. - टेबल के नीचे चूहा है।
There is a mouse under the table. - तुम मेरे नीचे काम करते हो।
You work under me.
छोटा (In Age)
- उसके 10 साल से छोटे दो बच्चे हैं।
He has two children under the age of 10. - तुम 18 साल से छोटे हो इसलिए तुम ड्राइविंग नहीं कर सकते।
You are under 18 that’s why you are not allowed to drive.
कम (In weight)
- इस लैपटॉप का वज़न 1 किलो से कम है।
The weight of this laptop is under 1 kg./
The weight of this laptop is less than 1 kg. - अगर उन सबका वज़न 60 किलो से कम है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं।
If they all are under 60 kgs, then I’ve no problem./
If they all weigh under 60 kgs, then I’ve no problem.
Beneath/Underneath
किसी के नीचे पूरी तरह ढके हुए (Fully covered/hidden by another thing)
- वो तस्वीर मेरी किताब के नीचे है।
That photograph is beneath/underneath my book. - मेरा लैपटॉप तकिए के नीचे था।
My laptop was beneath/underneath the pillow. - उस ढक्कन के नीचे कुछ है।
There is something beneath/underneath that lid. - इस दरी के नीचे क्या है?
What is beneath/underneath this carpet?
Below
1. नीचे – लिस्ट में (In a list), बिल्डिंग में (In a building), स्तर में (In Level), शरीर के भागों में (In parts of body), निराकार से {Abstract (निराकार) – जिसे छू या देख नहीं सकते}
- मेरा नाम लिस्ट में तुम्हारे नाम के नीचे है।
My name is below your name in the list. - मेरा घर आपके घर के नीचे है।
My house is below your house. - उसका मुँह पानी के नीचे था पर नाक ऊपर।
His mouth was below water but nose was above. - आँखे माथे के नीचे होती हैं।
The eyes are below the forehead. - तुम्हारा प्रदर्शन उम्मीद से कम था।
Your performance was below expectations. - यह मेरी प्रतिष्ठा से नीचे का काम है।
This work is below my dignity. - उसका नाम मेरिट लिस्ट में मेरे नाम के नीचे है।
His name is below my name in the merit list. - शेर की पूँछ पानी के नीचे थी लेकिन आँखें ऊपर थी।
The lion’s tail was below water but his eyes were above.
२. कम – लम्बाई / चौड़ाई / ऊँचाई में (In length / width / height)
- इस छड़ी की लम्बाई 4 फीट से कम है।
The length of this stick is below 4 feet./
The length of this stick is less than 4 feet. - वो 6 फीट से कम है।
He is below 6 feet./ He is less than 6 feet.
Down
कम होना (To become less) /
नीचे की दिशा को व्यक्त करना (To express downward trend)
- कीमतें नीचे जा रही हैं।
The prices are going down. - पानी का स्तर नीचे जा रहा है।
The water level is going down. - सब्ज़ियों के दाम कम हो रहे हैं।
The prices of vegetables are coming down.
Over/Above
1. ऊपर (No touch) – अगर ठीक ऊपर हो तो “over”, लेकिन अगर ऊपर हो, पर ठीक ऊपर नहीं तो ऐसे में “above” का प्रयोग होता है।
- नदी के ऊपर एक पुल है।
There is a bridge over the river. - हुगली नदी के ऊपर हावड़ा ब्रिज है।
The Howrah Bridge is over the Hooghly River. - मेरे घर के ऊपर एक हैलीकॉप्टर उड़ रहा है।
A helicopter is flying over/above my house.
(अगर घर के ठीक ऊपर उड़ रहा है, तो “over” कहना बेहतर है, अगर ठीक ऊपर नहीं है, तो “above”) - टेबल के ऊपर दीवार पर एक घड़ी है।
There is a clock on the wall over/above the table.
(अगर घड़ी टेबल के ठीक ऊपर है, तो “over” कहना बेहतर है, अगर ठीक ऊपर नहीं है, तो “above”)
2. बड़ा (In Age)
- उसके 10 साल से बड़े दो बच्चे हैं।
He has two children over/above the age of 10. - तुम 18 साल से बड़े हो इसलिए तुम ड्राइविंग कर सकते हो।
You are over/above 18, so you are allowed to drive. - 60 साल से ऊपर वालों को आज कोरोना का टीका लगेगा।
People over/above 60 years will get corona vaccine today.
3. ज़्यादा (किसी भी Measurement में)
- वो 6 फीट से ज़्यादा है।
He is over/above 6 feet.
He is more than 6 feet. - इस लैपटॉप का वज़न 1 किलो से ज़्यादा है।
The weight of this laptop is over/above 1 kg.
The weight of this laptop is more than 1 kg. - इस छड़ी की लम्बाई 4 फीट से ज़्यादा है।
The length of this stick is over/above 4 feet.
The length of this stick is more than 4 feet.
Over
1. ऊपर से (To move from the higher position)
- मैं रस्सी के ऊपर से कूदा।
I jumped over the rope. - वो गेंद मेरे सिर के ऊपर से निकल गयी।
That ball went over my head. - एक चींटी शेर के ऊपर से निकल गयी पर शेर शान्त रहा।
An ant passed over the lion but the lion remained calm.
2. से ज़्यादा {More than}
- वो 2 साल से ज़्यादा समय से यहाँ पर है।
He has been here for over 2 years./
He has been here for more than 2 years. - वहाँ 50 से ज़्यादा लोग खड़े थे।
There were over 50 people standing there./
There were more than 50 people standing there.
3. ढकना {To cover}
- खाँसते वक्त अपने हाथ से मुँह ढका करो।
Put a hand over your mouth when you cough. - इस प्लेट पर कोई कपड़ा रख दो।
Put some cloth over this plate.
Above
ऊपर – लिस्ट में (In a list), बिल्डिंग में (In a building), स्तर में (In Level), शरीर के भागों में (In parts of body), निराकार से {Abstract}
- मेरा नाम लिस्ट में तुम्हारे नाम के ऊपर है।
My name is above your name in the list. - मेरा फ्लैट आपके फ्लैट के ऊपर है।
My flat is above your flat. - मेरा शहर समुद्र तल से 2000 मीटर ऊपर स्थित है।
My city is 2000 meter above the sea level. - पेट कमर के ऊपर वाला हिस्सा होता है।
The abdomen is the part above the waist. - वो कहता है, हमारी इच्छा से बढ़कर कुछ नहीं है।
He says, nothing is above our desire. - मेरी कोई भी उपलब्धि मेरे परिवार से ऊपर नहीं है।
No achievement of mine is above my family. - ज्ञान से ऊपर कुछ है क्या?
Is there anything above knowledge? - खुश रहना पैसा होने से बढ़कर है।
Being happy is above having money.
Up
ऊपर बढ़ना (To go higher) /
ऊपर की दिशा को व्यक्त करना (To express upward direction)
- कीमतें बढ़ रहीं हैं।
Prices are rising up. - गुब्बारा ऊपर जा रहा है।
The balloon is going up. - सब्ज़ियों के दाम बढ़ रहे हैं।
The prices of vegetables are going up. - गर्म हवा ऊपर क्यों जाती है?
Why does the hot air go up?
On/Upon
ऊपर/पर (Touch)
जब भी किसी के ऊपर कुछ रखे होने की बात हो, ऐसे में आप On की जगह पर Upon का भी प्रयोग कर सकते हैं। कोई फर्क नहीं होता। अक्सर ये भी कहा जाता है कि Upon का प्रयोग करना On की तुलना में ज़्यादा Formal लगता है।
- पैन टेबल पर रखा हुआ है।
The pen is kept on the table. - रोहित हाथी के ऊपर बैठा हुआ है।
Rohit is sitting on the Elephant. - डाइनिंग टेबल पर मोमबत्तियाँ पड़ी हुई हैं।
Candles are lying on the dining table. - अपने ऊपर पानी मत डालो।
Don’t put water on yourself.
Day, Date और Occasion के साथ
- वह सोमवार को आयेगा।
He will come on Monday. - वो 20 दिसम्बर 2012 को आया।
He came on 20th Dec 2012./
He came on the 20th of Dec 2012. - उसने मेरे जन्मदिन पर मुझे एक गिफ्ट दिया।
He gave me a present on my birthday. - उसने रवि को शादी की बधाई दी।
He congratulated Ravi on his marriage.
किसी तरफ (certain side) – दाँयी तरफ (on the right) बाँयी तरफ (on the left)
- मैं दाँयी ओर खड़ा था।
I was standing on the right. - वह बाँयी ओर खड़ी थी।
She was standing on the left. - वह दायीं ओर बैठी थी।
She was sitting on the right. - उसने मुझे बाँयी ओर खड़े होने को कहा।
He told me to stand on the left. - मेरे दाँयी ओर बैठ जाओ।
Sit on my right.
Onto
ऊपर/पर जाना (Movement & then Touch)
अगर मैं कहूँ कि एक बिल्ली टेबल के ऊपर कूदी तो बिल्ली ने छलाँग लगाई फिर वो टेबल के ऊपर आ गयी।
माना कि एक बन्दर पेड़ पर बैठा था और उसने छलाँग लगाई और पेड़ के ऊपर आ गया।
- निखिल बिस्तर पर कूद गया।
Nikhil jumped onto the bed. - मैं कूद कर घोड़े पर बैठ गया।
I jumped onto the horse. - झाडू अपने आप टेबल पर आ गया।
The broom came onto the table by itself. - मैंने कुर्सी पर अपना हाथ रखा।
I put my hand onto the chair. - प्लेट्स टेबल पर अपने आप आ गईं।
Plates came onto the table by themselves. - वह कूड़े के ऊपर गिर गया।
He fell onto the garbage.
Ago, Back, Before, Earlier – पहले
Ago / Back / Earlier – वर्तमान के इस वक्त/पल से पहले (Time/Period count back from the present)
- मैं राकेश से 2 दिन पहले मिला।
I met Rakesh 2 days ago/back/earlier. - वो मुझे 5 मिनट पहले कॉल कर रहा था।
He was calling me 5 minutes ago/back/earlier. - एक हफ्ते पहले ही वो मेरे घर आया था।
Just a week ago/back/earlier, he had visited my house. - बहुत पहले, यहाँ जंगल हुआ करता था।
Long ago, there used to be a forest here.
Before / Earlier than – बीते हुए समय या भविष्य के किसी वक्त/घटना से पहले (Time/Period count back from the past/future)
- ट्रेन आपके आने से दस मिनट पहले निकल गयी थी।
The train had left 10 minutes before (earlier than) you came. - वो इग्ज़ैम शुरू होने से 2 महीने पहले स्कूल गया था।
He had gone to school 2 months before the exam started. - मेरी सैलेरी आपकी सैलेरी से 10 दिन पहले मिलेगी।
My salary will be paid 10 days before (earlier than) yours. - नहाने जाने से ठीक एक मिनट पहले मैंने उससे बात की थी।
I’d spoken with him just a minute before (earlier than) I went to take a bath. - मैं ऐक्सपेक्टेड तारीख से पहले होमवर्क पूरा कर लूँगा।
I will complete the homework before (earlier than) the expected date. - वो अगले महीने की बीस तारीख से पहले मुझसे एक बार फिर मिलेगा।
He will meet me once again before (earlier than) 20th of the next month.
यह बात याद रखिए कि Ago, Back या Earlier ये तीनों ही Prepositions नहीं, बल्कि Adverbs हैं क्योंकि ये तीनों किसी भी वाक्य में क्रिया के बारे में कुछ अतिरिक्त सूचना देने का काम करते हैं। लेकिन, इस बात को समझाने के लिए कि “पहले” के लिए कब क्या प्रयोग करना है, इन तीनों का ज़िक्र करना भी ज़रूरी था।
Before – सामने
हम ये सीख चुके हैं कि “पहले” के लिए Before का प्रयोग कब और कैसे किया जाता है। अब देखिए कि Before का प्रयोग “सामने” के लिए भी किया जाता है, जिसके लिए आपने अक्सर “In front of” का प्रयोग किया होगा।
- अब मैं आपके सामने खड़ा हूँ।
Now I am standing before you./
Now I am standing in front of you. - दर्शकों के सामने नर्वस मत होना।
Don’t get nervous before the audience./
Don’t get nervous in front of the audience. - वो मेरे सामने बोलने की हिम्मत नहीं कर सकता।
He can’t dare to speak before me./
He can’t dare to speak in front of me.
After vs Later – बाद
किसी समय की अवधि (Duration) के बाद – After / Later
किसी निश्चित समय (Point in time) के बाद – After
इसका मतलब यह हुआ कि “बाद” के लिए After का प्रयोग तो हर हाल में कर सकते हैं, लेकिन Later, जो कि एक Adverb है, का प्रयोग सिर्फ तब किया जा सकता है जब किसी समय की अवधि (Duration) के बाद कहा जाये।
- मैं तुमसे 10 बजे के बाद मिलूँगा।
I will meet you after 10 o’clock.
(Point in time – 10 o’clock) - मैं तुमसे 10 घंटे बाद मिलूँगा।
I will meet you after 10 hours./
I will meet you 10 hours later. (Duration – 10 hours) - वो चार दिन बाद अमेरिका जायेगा।
He will go to America after 4 days./
He will go to America 4 days later. (Duration – 4 days) - वो सोमवार के बाद अमेरिका जायेगा।
He will go to America after Monday. (Point in time – Monday) - आज हम चार साल बाद फोन पर बात कर रहें हैं।
Today, we are talking over the phone after four years./
Today, we are talking over the phone four years later.
(Duration – Four years) - मैं पार्क से आने के बाद अपना होम वर्क पूरा करुँगा।
I’ll complete my homework after I come back from the park.
(Point in time)
After – किसी के पीछे पड़ना
- मैं इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद करने के लिए अपने प्रोफेसर के पीछे पड़ गया था।
I was after my professor to help me complete this project. - मेरे पापा ने पैसे देने से तीन बार मना कर दिया है पर मैं अभी भी उनके पीछे पड़ा हुआ हूँ।
My father has refused to give money thrice but I am still after him. - पुलिस चोर के पीछे कल शाम से पड़ी हुई थी।
The police had been after the thief since yesterday evening.
Except vs Besides – के अलावा
नीचे दिये गये दो वाक्यों पर ध्यान दीजिए और पहले खुद समझने का प्रयास करिए कि Except और Besides के प्रयोग में क्या फर्क है।
ये खिलौना मुझे पसन्द नहीं है, इसके अलावा और क्या विकल्प हैं?
I don’t like this toy; what are the other options except this?
ये खिलौना भी अच्छा है पर इसके अलावा और क्या विकल्प हैं?
This toy is also nice but what are the other options besides this?
आईए समझते हैं–
Except (के अलावा) = को छोड़कर (Excluding)
- यह दुकान रविवार के अलावा सभी दिन खुलती है।
This shop opens every day except Sunday. - तुम्हारे अलावा मैं किसी को भी डाँट सकता हूँ।
I can scold anyone except you. - मैं पिज़्ज़ा के अलावा सब खा लूँगा।
I will eat everything except pizza. - सेब के अलावा मैं सभी फल खाता हूँ।
I eat all the fruits except apples.
Besides (के अलावा) = के अतिरिक्त (In addition to)
- इस काम के अलावा तुम और क्या करते हो?
What else do you do besides this work? - आपको इस सब्ज़ी के अलावा और कौन सी सब्ज़ियाँ पसन्द हैं?
Which other vegetables do you like besides this one? - इस बिज़नेस के अलावा भी उसके पास पैसे कमाने के कई और ज़रिये हैं।
Besides this business, he has many other sources of earning money. - वहाँ जाने के अलावा तुम्हारे पास कोई काम है क्या?
Do you have any other work besides going there?
In vs At vs On – किसी जगह में/पर
नीचे दिये गये तीन वाक्यों के फर्क को बेहतर समझने के लिए वीडियो ज़रूर देखिए।
राहुल उस दुकान पर काम करता है।
(पर = के अन्दर)
Rahul works in that shop.
राहुल उस दुकान पर खड़ा है।
(पर = आसपास कहीं पर)
Rahul is standing at that shop.
राहुल उस दुकान की छ्त पर खड़ा है।
(पर = ऊपर)
Rahul is standing on the terrace of that shop.
Examples:
- वह एक फाइव स्टार होटल में पार्टी करवा रहा है।
He is hosting a party in a five-star hotel. - वो बस स्टाप पर खड़ा था।
He was standing at the bus stop. - वो मेरा मेट्रो पे इंतज़ार कर रही थी।
She was waiting for me at the metro. - वो मेरा मेट्रो ट्रेन में इंतज़ार कर रही थी।
She was waiting for me in the metro train. - विनोद एक कारखाने में काम करता है।
Vinod works in a factory. - मैं तुम्हारा स्वागत करने के लिए हवाईअड्डे पे रहूँगा।
I’ll be at the airport to welcome you. - आज रात घर पे खाने का प्रोग्राम बनाते हैं।
Let’s plan a dinner tonight at home. - वो कुर्सी पर बैठा है।
He is sitting in the chair.
(If the chair has arms and a backrest…)
He is sitting on the chair.
(If the chair has no arms and/or no backrest…)
In – में (के अन्दर)
- मुझे इस मोबाईल में गाने नहीं मिले।
I didn’t find any song in this mobile. - हमने ये एक किताब में पढ़ा है।
We have read it in a book. - मुझे तुम्हारे लैपटॉप में कोई गेम नहीं मिला।
I didn’t find any game in your laptop. - गेंद अब तुम्हारे पाले में है।
The ball is in your court now.
In – किसी मौसम में
- हम आपसे गर्मियों में मिलेंगे।
We will meet in the summer. - हम आपसे सर्दियों में मिलेंगे।
We will meet in winter. - बरसात के मौसम में कीड़े बहुत होते हैं।
There are many insects in the rainy season. - पतझड़ में, पेड़ों के पत्ते झड़ जाते हैं।
In autumn, the leaves of the trees fall. - बसंत में, मौसम थोड़ा गर्म हो जाता है।
In spring, the weather becomes slightly warm.
In – किसी देश / शहर / द्वीप / महाद्वीप में
- मैं दिल्ली में रहता हूँ।
I live in Delhi. - वो अमेरिका में पढ़ाई करेगा।
He will study in America. - भारत एशिया में स्थित है।
India is located in Asia. - मैं यूरोप में इंजीनियरिंग की पढाई करूँगा।
I will study engineering in Europe.
In – साल / महीने / घंटे / मिनट / सेकण्ड में
- वो 2015 में घर आयेगा।
He will come home in 2015. - मैंने जून 2009 में कम्पनी छोड़ी।
I left the company in June 2009. - हम दिसम्बर में यहाँ रहेंगे।
We will stay here in December. - मैं आधे घंटे में ऑफिस निकलूँगा।
I will leave for the office in half an hour.
At – किसी निश्चित समय पर
- मैं 2 बजे पैदा हुआ था।
I was born at 2 o’clock. - वो सुबह 10 बजे घर आयेगा।
He will come home at 10 AM.
In – सुबह / शाम / दोपहर में
At – रात में
- वो खेलने सुबह जायेगा।
He will go to play in the morning. - हम शाम को आ रहे हैं।
We are coming in the evening. - मैं दोपहर में वहाँ था।
I was there in the afternoon. - हम केवल रात में पढ़ते हैं।
We study only at night.
At – मूल्य बताने के लिए
- मैं आलू 30 रु किलो खरीद रहा हूँ ।
I am buying potatoes at Rs 30 a kg. - यह सब्ज़ी चालीस रूपए में 5 किलो की कीमत पर बिक रही है।
This vegetable is being sold at the rate of Rs.40 per 5 kg.
At – किसी त्योहार में/पर
इस तरह के वाक्यों में At की जगह पर On का प्रयोग भी किया जा सकता है।
- मैं होली पर घर आऊँगा।
I will come home at/on Holi. - वो दीवाली में बहुत पटाखे फोड़ता है।
He bursts a lot of crackers at/on Diwali. - वो क्रिसमस में घर आयेगा।
He will come home at/on Christmas.
Beyond – आगे / पार / परे
किसी प्राणी (Creature) के आगे – Ahead of
- रवि लाइन में मेरे आगे खड़ा है।
Ravi is standing ahead of me in the queue.
किसी जगह/ चीज़ (Place/Thing) के आगे – Ahead of / Beyond
- उस गेट के आगे एक पेड़ है।
There is a tree ahead of (beyond) that gate. - दिल्ली मेरठ के आगे है।
Delhi is ahead of (beyond) Meerut.
किसी निराकार (Abstract) के आगे – Beyond
- यह मेरी कल्पना से परे है।
This is beyond my imagination.
किसी चीज़/जगह के आगे/ पार (Further away from a place/thing)
- इस दीवार के पार क्या है?
What is beyond this wall?/
What is ahead of this wall? - इस लाइन के आगे मत जाना।
Don’t go beyond this line./
Don’t go ahead of this line. - इस पहाड़ के उस पार एक मन्दिर है।
There is a temple beyond this mountain./
There is a temple ahead of this mountain. - क्या तुम कभी उन पहाड़ियों के उस पार गए हो?
Have you ever gone beyond those hills?/
Have you ever gone ahead of those hills?
किसी निराकार के आगे/पार/परे (Further away from something abstract)
अगर मैं आपसे पूछूँ कि इस जीवन के पार क्या है? जीवन को छू या देख नहीं सकते। या फिर मैं कहूँ कि उम्मीदों के पार भी एक दुनिया है। उम्मीद को भी हम छू या देख नहीं सकते। इन्हीं को तो निराकार (Abstract) कहते हैं।
- इस ब्रहमाण्ड के पार कुछ है।
There is something beyond this universe. - यह विज्ञान के परे है। {यानि विज्ञान के पास भी इसका जवाब नहीं है}
This is beyond science. - यह मेरी पहुँच में नहीं है।
This is beyond my reach. - यह सिर्फ एक इत्तफाक नहीं है, उससे भी परे किसी खतरे का संकेत है।
This is not just a coincidence, it is a sign of danger beyond that.
Across – पार
(Cross करके दूसरी तरफ)
- क्या तुम तैर कर नदी पार कर सकते हो ?
Can you swim across the river? - एक आदमी सड़क के पार खड़ा था।
There was a man standing across the road. - मेरी दुकान सड़क के उस पार है।
My shop is across the road. - नदी के उस पार एक गाँव है।
There is a village across the river.
Ahead of – आगे
विद्यार्थी अक्सर confuse होते हैं कि In front of और Ahead में क्या फर्क है।
सोचिए, आप एक लाइन में खड़े है और आपके आगे एक आदमी खड़ा है, उसकी पीठ आपकी तरफ है इसलिए वो आपके आगे है, इसे ahead of कहेंगे और आप उसके पीछे यानि Behind। पर अगर आप किसी से बात कर रहे हैं उसको देखते हुए तो आप उसके in front of यानि सामने हैं।
- उसके आगे कोई नहीं खड़ा है।
There is no one standing ahead of him. - मैं बिज़नेस में उससे आगे ही रहना चाहता हूँ।
I want to stay ahead of him in business. - आपके आगे आपकी पूरी ज़िन्दगी पड़ी है।
You have got your whole life ahead of you.
Behind – पीछे
- मैं लाइन में रवि के पीछे था।
I was behind Ravi in the queue. - कोई तुम्हारे पीछे है।
There is someone behind you. - इन सबके पीछे उसका हाथ है।
He is behind all this.
Next to, Adjacent, Beside, By – बगल में
“बगल में” के लिए Next to के अलावा Adjacent, Beside या By का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- वो मेरे बगल में खड़ा था।
He was standing next to me. - किताबें चप्पलों के बगल में क्यों रखी हुई हैं?
Why are the books kept next to the slippers? - लैपटॉप के बगल में किताब रखी हुई है।
The book is kept next to the laptop. - मीना रोहित के बगल में बैठी है।
Meena is sitting next to Rohit.
Against – विरुद्ध / खिलाफ
- सचिन अभिनव के खिलाफ क्यों है?
Why is Sachin against Abhinav? - मंत्री ने राजा के खिलाफ साजिश रची।
The minister conspired against the king. - मैं शाकाहारी लोगों के खिलाफ बिल्कुल नहीं हूँ, पर मैं शाकाहारी नहीं है।
I am not at all against vegetarians, but I am not a vegetarian.
Opposite
1. ठीक सामने दूसरी तरफ
- मेरा घर तुम्हारी दुकान के ठीक सामने है।
My house is just opposite to your shop. - मेरी फैक्ट्री इस तरफ है और वो हॉस्पिटल उस तरफ।
My factory is opposite to that hospital.
2. विपरीत (उल्टा)
अगर मैं कहूँ कि आप अच्छे हो पर रवि कहे कि आप अच्छे नहीं हो, तो इसका मतलब है कि आपके प्रति रवि की सोच मेरी सोच के विपरीत है।
- आपकी सोच पूरी दुनिया से उलट है।
Your thinking are opposite to the whole world. - रोहन की सोच मेरे बिलकुल विपरीत है।
Rohan’s thinking is completely opposite to mine.
Alongside/Along – बगल में साथ–साथ
(Side by side)
Along with – साथ में (Together with) = With
- आपको सड़क के किनारे दस लाल रंग के घर दिखाई देंगे।
You will see ten red-colored houses alongside the road./
You will see ten red-colored houses along the road. - नदी के साथ साथ एक रोड है।
There is a road alongside the river./ There is a road along the river. - रोड के किनारे एक ट्रक खड़ा है।
A truck is parked alongside the road./
A truck is parked along the road. - अपनी कार मेरी बाइक के बगल में लगा लो।
Park your car alongside my bike. / Park your car along my bike. - तुम्हें इस मोबाइल के साथ एक चार्जर फ्री मिलेगा।
You will get a charger free along with this mobile./
You will get a charger free with this mobile./
You will get a charger free together with this mobile. - वो मेरे साथ कभी दिल्ली नहीं गया है।
He has never gone to Delhi along with me./
He has never gone to Delhi with me./
He has never gone to Delhi together with me. - अगर इस घर को लोगे तो ये बगीचा भी साथ में आपको मिलेगा।
If you buy this house, you will get this garden along with it./
If you buy this house, you will get this garden with it./
If you buy this house, you will get this garden together with it.
Within – समयावधि के अन्दर
(Within a time period)
- मैं 5 मिनट के अन्दर आ जाऊँगा।
I will come within 5 minutes. - वो 2 दिन में ही वापस आ गया है।
He has come back within just 2 days. - यह काम कुछ घंटों के अन्दर ख़त्म हो चुका होगा।
This work will have been finished within a few hours. - कुछ हफ्तों के अन्दर ही इसका परिणाम घोषित हो जायेगा।
Its result will be announced within a few weeks.
Without – बिना
- मैं तुम्हारे बिना कुछ नहीं हूँ।
I am nothing without you. - सूरज के बिना धरती का अस्तित्व सम्भव नहीं है।
The existence of the Earth is not possible without the Sun. - आप बिना पैसे के घर नहीं चला सकते।
You cannot run a house without money. - नौकरी के बिना पैसा कहाँ से आयेगा?
Where will the money come from without a job?
Around – चारों ओर
- मेरे चारों ओर बहुत से लोग थे, फिर भी मैं तन्हा था।
There were many people around me, yet I was lonely. - पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूम रही है।
The Earth is revolving around the Sun. - मेरे चारों ओर एक घेरा बनाओ।
Form a circle around me. - अभिषेक के घर के चारों ओर हरियाली है।
There is greenery around Abhishek’s house.
Throughout – सारा, पूरा
- हमने साल भर काम किया।
We worked throughout the year. - उसने पूरे ज़िन्दगी ईमानदारी को नहीं छोड़ा।
He did not give up honesty throughout his life. - हमें दिन भर मुस्कुराते रहना चाहिए।
We should keep smiling throughout the day. - वह पूरे दिन परेशान थी।
She was upset throughout the day.
Than – तुलना करने के लिए प्रयोग होता है। (used for comparison)
- मेरे तुमसे ज़्यादा नंबर आये।
I got/scored more marks than you. - जिराफ शेर से लम्बा होता है।
Giraffe is taller than lion. - मैं तुमसे बेहतर हूँ।
I am better than you. - हम उससे लम्बे हैं।
We are taller than him.
During – के दौरान (In a duration of time)
- छुट्टियों के दौरान मैं दिल्ली में था।
I was in Delhi during vacations. - हम ब्रेक के दौरान सचिन से मिल सकते हैं।
We can meet Sachin during the break. - मैच के दौरान बारिश शुरू हो गयी।
It started raining during the match. - काम के दौरान मुझे भूख लग रही थी।
I was feeling appetite during work.
To – को (एक जगह से दूसरी जगह)
- मैं तुम्हारे स्कूल जा रहा हूँ।
I am going to your school. - नंदिनी हमारे घर आ रही है।
Nandini is coming to our home. - वो बाजार जा रहा था।
He was going to the market.
Towards – की तरफ
अगर मैं कहूँ कि मैं स्कूल की तरफ जा रहा हूँ तो ये ज़रुरी नहीं कि मैं स्कूल जाऊँ। हो सकता है कि स्कूल के रास्ते में ही आगे मेरे दोस्त का घर भी हो और मैं वहीं जा रहा हूँ। इसलिए ‘to school’ मतलब स्कूल जाना और ‘towards school’ मतलब स्कूल की तरफ जाना पर ये नहीं बताया गया कि कहाँ।
- मैं तुम्हारे स्कूल की तरफ जा रहा हूँ।
I am going towards your school. - सीमा दुकान की तरफ मुड़ रही है।
Seema is turning towards the shop. - मैं प्रमोद के घर की तरफ जा रहा हूँ।
I am going towards Pramod’s house.
About – बारे में
- वो मेरे बारे में बात कर रहा है।
He is talking about me. - मुझे विज्ञान के बारे में जानना है।
I want to know about science. - यह लेख सचिन के बारे में है।
This article is about Sachin.
Of – का (show the relation)
- वह मेरे भाई का लड़का है।
He is the son of my brother./
He is my brother’s son. - यह मेरे किसी काम का नहीं है।
It’s of no use to me. - वह भारत के राष्ट्रपति हैं।
He is the President of India.
Inside – अन्दर/भीतर होना,
Outside – बाहर होना
- वो घर के अन्दर था, बाहर नहीं।
He was inside the house, not outside. - होस्टल कॉलेज के अन्दर है।
The hostel is inside the college. - वो ऑफिस के बाहर खड़ा था।
He was standing outside the office. - वो स्कूल परिसर के बाहर था।
He was outside the school premises.
Into – अन्दर जाना (To go inside)
- कॉफी को कप में डालो।
Pour the coffee into the cup. - वो कमरे में जा रहा है।
He is going into the room. - किसी भी विषय की गहराई में जाने की कोशिश करनी चाहिए।
Try to go into the depth of a topic. - उसने नदी में डुबकी लगाई।
She dived into the river.