English Speaking Course Day 5 Notes
चुभना या चुभाना – Prick (प्रिक)
Prick – Pricked – Pricked
भाई ने मुझे सुई चुभा दी।
Bhai pricked me with a needle.
(भाई प्रिक्ड मी विद अ नीडल।)
भाई ने मुझे पैन चुभा दिया।
Bhai pricked me with a pen.
(भाई प्रिक्ड मी विद अ पैन।)
भाई ने मुझे पिन चुभा दिया।
Bhai pricked me with a pin.
(भाई प्रिक्ड मी विद अ पिन।)
भाई ने मुझे काँटा चुभा दिया।
Bhai pricked me with a thorn.
(भाई प्रिक्ड मी विद अ थौर्न।)
खाना – Eat (ईट)
Eat – Ate – Eaten
जंक फूड मत खाओ।
Don’t eat/take/have junk food.
(डोन्ट ईट/टेक/हैव जंक फूड।)
पीना – Drink (ड्रिंक)
Drink-Drank-Drunk
हम खारा पानी नहीं पी सकते।
We can’t drink/take/have saline water.
(वी कान्ट ड्रिंक/टेक/हैव सैलाइन वाटर।)
- British English – सैलाइन (Saline)
- American English – सैलीन (Saline)
खिलाना – Feed (फीड)
Feed – Fed – Fed
अपने बच्चों को जंक फूड मत खिलाओ।
Don’t feed junk food to your children.
(डोन्ट फीड जंक फूड टु यौर चिल्ड्रन।)
परोसना – Serve (सर्व)
Serve – Served – Served
खाना लगा दो।
Serve the food. (सर्व द फूड।)
चबाना – Chew (च्यू / चू)
Chew –Chewed – Chewed
खाने को अच्छे से चबाकर खाओ।
Chew the food well. (च्यू द फूड वैल।)
निगलना – Swallow (स्वालो)
Swallow- Swallowed- Swallowed
वो दवाई एक बार में निगल गया।
He swallowed the medicine in one go.
(ही स्वालोड द मैडिसिन इन वन गो।)
तेल में भूनना – Fry (फ्राय)
Fry – Fried – Fried
प्याज़ को अच्छे से भून लो।
Fry the onion well.
(फ्राय दि अनियन वैल।)
आग/गर्मी में भूनना – Roast (रोस्ट)
Roast – Roasted – Roasted
भूना हुआ चिकन स्वादिष्ट होता है।
Roasted chicken is delicious.
(रोस्टेड चिकन इज़ डिलीशस।)
सेंकना – Bake (बेक)
Bake- Baked- Baked
रोटी को हल्का सा और सेंक दो।
Bake the chapati a little more.
(बेक द चपाती अ लिटिल मोर।)
पकाना – Cook (कुक)
Cook- Cooked- Cooked
मैं आज खाना बना रहा हूँ।
I’m cooking the food today.
(आय एम कुकिंग द फूड टुडे।)
ललचाना या लुभाना – Allure (अल्यौर)
Allure- Allured- Allured
आइसक्रीम बच्चे को लुभा रही है।
Ice cream is alluring the kid.
(आइसक्रीम इज़ अल्यौरिंग द किड।)
फूँक मारना – Blow (ब्लो)
Blow – Blew – Blown
फूँक मारकर आग बुझा दो ।
Extinguish the fire by blowing it.
(ऐक्सटिंग्विश द फायर बाय ब्लोइंग इट)
चिपकाना – Stick (स्टिक)
Stick – Stuck – Stuck
इस पेपर को दीवार पर चिपका दो।
Stick this paper on the wall.
(स्टिक दिस पेपर ऑन द वॉल।)
घिसना या रगड़ना – Rub (रब)
Rub – Rubbed – Rubbed
कपड़ो को ज़्यादा ब्रश से मत रगड़ो।
Don’t rub the clothes too much
with the brush.
(डोन्ट रब द क्लॉथ्स टू मच विद द ब्रश।)
घसीटना – Drag (ड्रैग)
Drag – Dragged – Dragged
टेबल को मत घसीटो।
Don’t drag the table.
(डोन्ट ड्रैग द टेबल।)
गिरना – Fall (फॉल)
Fall – Fell – Fallen
चाकू फर्श पर गिर गया।
The knife fell on the floor.
(द नाइफ फैल ऑन द फ्लोर।)
गिराना – Drop (ड्रॉप)
Drop- Dropped- Dropped
उसने चाकू फर्श पर गिरा दिया।
He dropped the knife on the floor.
(ही ड्रॉप्ड द नाइफ ऑन द फ्लोर।)
डुबोना – Dip (डिप)
Dip – Dipped – Dipped
पानी में अपनी ऊँगली मत डुबाओ।
Don’t dip your finger in the water.
(डोन्ट डिप यौर फिन्गर इन द वॉटर)
डुबकी लगाना – Dive (डाइव)
Dive – Dove – Dived
हम नदी में रोज़ डुबकी लगाते हैं।
We dive in the river every day.
(वी डाइव इन द रिवर ऐव्री डे।)
डूबना – Drown (ड्राउन)
Drown – Drowned – Drowned
वो नदी में डूब गया।
He drowned in the river.
(ही ड्राउन्ड इन द रिवर।)
खोदना – Dig (डिग)
Dig – Dug – Dug
यहाँ पर एक गड्ढा खोदो।
Dig a pit here.
(डिग अ पिट हियर।)
झाँकना – Peep (पीप)
Peep – Peeped – Peeped
वह पढ़ते समय इधर- उधर झांकता रहता है।
He keeps peeping here and there
while reading.
(ही कीप्स पीपिंग हेयर एंड देअर वाइल रीडिंग।)
रेंगना – Creep (क्रीप)
Creep – Crept – Crept
सांप रेंगता है।
Snake creeps.
(स्नैक क्रीप्स।)
उधार देना – Lend (लैंड)
Lend- Lent- Lent
मैंने कमल को Rs. 5000 उधार दिये हैं।
I have lent Rs. 5000 to Kamal.
(आय हैव लैंट Rs. 5000 टु कमल।)
उधार लेना – Borrow (बॉरॉ)
Borrow- Borrowed- Borrowed
कमल ने मुझसे 5000 उधार लिए है।
Kamal has borrowed Rs. 5000 from me.
(कमल हैज़ बॉरॉड Rs. 5000 फ्रॉम मी।)
परखना – Assess (असैस)
Assess- Assessed- Assessed
मैं तुम्हें एक महीने से परख रहा था।
I had been assessing you for a month.
(आय हैड बीन असैसिंग यू फॉर अ मन्थ।)
बात करना – Speak / Talk (स्पीक / टॉक)
Speak- Spoke – Spoken
Talk- Talked- Talked
एक बार उससे बात कर लेना।
Speak with him once. / Talk to him once.
(स्पीक विद हिम वन्स। / टॉक टु हिम वन्स।)
जगना या जगाना – Wake up (वेक अप)
Wake up – Woke up- Woken up
मैं 5 बजे जागा।
I woke up at 5 o’clock.
(आय वॉक अप एट 5 o’clock.)
अपने भाई को जगा दो।
Wake up your brother.
(वेक अप यौर ब्रदर।)
बनना – Become (बिकम)
Become-Became-Become
मैं एक डॉक्टर बनना चाहता हूँ।
I want to become a doctor.
(आय वॉन्ट टु बिकम अ डॉक्टर।)
बनाना – Make (मेक)
Make – Made – Made
ये किसने बनाया?
Who made it?
(हू मेड इट?)
काटना – Cut / Chop (कट / चॉप)
Cut- Cut- Cut
Chop – Chopped – Chopped
मम्मी प्याज़ काट रही है।
Mom is chopping onions.
(मॉम इज़ चॉपिंग अनियन्स।)
दाँत से काटना – Bite (बाइट)
Bite-Bit-Bitten
बिल्ली ने मुझे अपने दाँतों से काट दिया।
The cat bit me with its teeth.
(द कैट बिट मी विद इट्स टीथ।)
सूजना – Swell (स्वैल)
Swell- Swelled- Swollen
कीड़े के काटने से शरीर सूज जाता है।
The body swells due to insect bite.
(द बॉडी स्वैल्स ड्यू टु इन्सैक्ट बाइट।)
मोड़ना या मुड़ना – Bend (बैंड)
Bend- Bent- Bent
उसने आसानी से लोहे की रॉड को मोड़ दिया।
He bent the iron rod easily.
(ही बैंट दी आयरन रॉड ईज़िलि।
झुकना – Bow (बो)
Bow- Bowed- Bowed
उसे बाहर निकलने के लिए थोड़ा झुकना पड़ेगा।
He will have to bow a little to get out.
(ही विल हैव टु बो अ लिटिल टु गैट आउट।)
धोखा देना – Cheat (चीट)
Cheat- Cheated- Cheated
तुम मुझे धोखा दे रहे हो।
You are cheating on me.
(यू आर चीटिंग ऑन मी।)
उसने रवीना को धोखा दिया।
He cheated on Raveena.
(ही चीटेड ऑन रवीना।)
गुमराह करना – Mislead (मिस्लीड)
Mislead- Misled- Misled
दुकानदार उसे गुमराह कर रहा था।
The shopkeeper was misleading him.
(द शॉपकीपर वॉज़ मिसलीडिंग हिम।)
आना – Come (कम)
Come-Came-Come
वह छह बजे घर आता है।
He comes home at 6 o’clock.
(ही कम्स होम एट 6 o’clock.)
जाना – Go (गो)
Go-Went-Gone
तुम कहाँ जा रहे हो?
Where are you going?
(वेयर आर यू गोइंग?)
ले जाना – Take (टेक)
Take-Took-Taken
उसे अस्पताल ले जाओ।
Take him to hospital.
(टेक हिम टु हॉस्पिटल।)
लेना – Take (टेक)
Take-Took-Taken
अपने भाई से पैसे ले लो।
Take money from your brother.
(टेक मनी फ्रॉम यौर ब्रदर।)
देना – Give (गिव)
Give-Gave-Given
मुझे ₹100 दे दो।
Give me ₹100.
(गिव मी ₹100.)
घूमना, पैदल चलना – Walk (वॉक)
Walk- Walked- Walked
मैं अक्सर घूमने जाता हूँ।
I often go for a walk.
(आय ऑफन गो फॉर अ वॉक।)
दौड़ना – Run (रन)
Run-Ran-Run
वह रोज़ाना 5 किमी दौड़ता है।
He runs 5 kms a day.
(ही रन्स 5 किमी अ डे।)
कहना – Say (से)
Say-Said-Said
कुछ कहो।
Say something.
(से समथिंग।)
बताना – Tell (टैल)
Tell-Told-Told
मुझे राहुल के बारे में बताओ।
Tell me about Rahul.
(टैल मी अबाउट राहुल।)
पूछना – Ask (आस्क)
Ask – Asked – Asked
मैं तुमसे कुछ पूछ रहा हूँ।
I am asking you something.
(आय एम आस्किंग यू समथिंग।)
लाना – Bring (ब्रिंग)
Bring-Brought- Brought
अलमारी से एक बैग लाओ।
Bring a bag from the cupboard.
(ब्रिंग अ बैग फ्रॉम द कबर्ड।)
खरीदना – Buy (बाय) / Purchase (पर्चेज़)
Buy- Bought- Bought
वह कुछ खरीद रहा है।
He is buying/purchasing something.
(ही इज़ बायिंग/पर्चेज़िंग समथिंग।)
बेचना – Sell (सैल)
Sell-Sold-Sold
मुझे यह घर बेचना है।
I want to sell this house.
(आय वॉन्ट टु सैल दिस हाउस।)
करना – Do (डू)
Do-Did-Done
तुम क्या कर रहे हो?
What are you doing?
(वॉट आर यू डूइंग?)
काम करना – Work (वर्क)
Work- Worked- Worked
वह अभी भी काम कर रहा है।
He is still working.
(ही इज़ स्टिल वर्किंग।)
बुलाना या पुकारना – Call (कॉल)
Call – Called -Called
उसे तुरंत यहाँ बुलाओ।
Call him here immediately.
(कॉल हिम हियर इमीडिएट्ली।)
जानना – Know (नो)
Know-Knew-Known
मैं आपको बहुत अच्छी तरह जानता हूँ।
I know you very well.
(आय नो यू वैरी वैल।)
देखना या दिख जाना – See (सी)
See-Saw-Seen
वह एक आँख से नहीं देख सकता।
He can’t see from one eye.
(ही कान्ट सी फ्रॉम वन आय।)
किसी एक दिशा में देखना – Look (लुक)
Look- Looked- Looked
तुम इसे क्यों देख रहे हो?
Why are you looking at this?
(वाय आर यू लुकिंग ऐट दिस?)
दिखना – Look (लुक)
Look – Looked – Look
तुम थके हुए दिख रहे हो।
You are looking tired.
(यू आर लुकिंग टायर्ड।)
ध्यान देते हुए देखना – Watch (वॉच)
Watch- Watched- Watched
तुम टीवी क्यों देख रहे हो?
Why are you watching TV?
(वाय आर यू वॉचिंग टीवी?)
निकलना या छोड़ना – Leave (लीव)
Leave-Left-Left
मैं ऑफिस से निकल रहा हूँ।
(Main office se nikal raha hoon.)
I’m leaving the office.
(आयम लीविंग दी ऑफिस।)
हिलना या हिलाना – Move (मूव)
Move – Moved – Moved
मत हिलो।
Don’t move.
(डोन्ट मूव।)
परदे को मत हिलाओ।
Don’t move the curtains.
(डोन्ट मूव द कर्टेन्स।)
लिखना – Write (राईट)
Write-Wrote-Written
नितिन को लिखने का शौक है।
Nitin is fond of writing.
(नितिन इज़ फॉन्ड ऑफ राईटिंग।)
पढ़ना – Read (रीड)
Read – Read (रैड) – Read(रैड)
मुझे रात को पढ़ना अच्छा नहीं लगता।
I don’t like to read at night.
(आय डोन्ट लाइक टु रीड एट नाइट।)
सोचना – Think (थिंक)
Think – Thought- Thought
तुमने उसके बारे में क्या सोचा?
What did you think about him?
(वॉट डिड यू थिंक ऑफ हिम?)
बैठना – Sit (सिट)
Sit – Sat – Sat
मैं छत पर बैठा हुआ हूँ।
I’m sitting on the terrace.
(आयम सिटिंग ऑन द टैरेस।)
खड़े होना – Stand (स्टैंड)
Stand- Stood- Stood
मैं छत पर खड़ा हूँ।
I’m standing on the terrace.
(आयम स्टैंडिंग ऑन द टैरेस।)
हँसना – Laugh (लाफ)
Laugh- Laughed- Laughed
बिना बात के हँसना पागलपन है।
Unnecessary laughing is madness.
(अननैसेसरी लाफिंग इज़ मैडनेस।)
मुस्कुराना – Smile (स्माइल)
Smile- Smiled- Smiled
तुम्हें देखकर सीमा बहुत मुस्कुराती है।
Seeing you, Seema smiles a lot.
(सीइंग यू, सीमा स्माइस अ लॉट।)
सीखना – Learn (लर्न)
Learn- Learned/Learnt- Learnt
सीखने से सब कुछ आ जाता है।
Everything comes from learning.
(एवरीथिंग कम्स फ्रॉम लर्निंग।)
सिखाना / पढ़ाना – Teach (टीच)
Teach-Taught-Taught
मैं आपको इंग्लिश पढ़ाता हूँ।
(आय टीच यू इंग्लिश।)
अत्याचार करना – Torture (टॉर्चर)
Torture- Tortured- Tortured
इन लोगों पर अत्याचार मत करो।
Dont’ torture these people.
(डोन्ट टॉर्चर दीज़ पीपल।)
पीटना – Beat (बीट)
Beat- Beat- Beaten
राजू ने उसे डंडे से पीटा।
Raju beat him with a stick.
(राजू बीट हिम विद अ स्टिक।)
डाँटना – Scold (स्कॉल्ड)
Scold- Scolded- Scolded
पापा ने मुझे डाँटा ।
Papa scolded me.
(पापा स्कॉल्डेड मी।)
जीतना – Win (विन)
Win-Won-Won
भारत कल का मैच जीत गया।
India won yesterday’s match.
(इंडिया वन यस्टरडेज़ मैच।)
खोना / हारना – Lose (लूज़)
Lose – Lost – Lost
मेरे पैसे कहीं खो गये है।
I have lost my money somewhere.
(आय हैव लॉस्ट माय मनी समवेयर।)
वो मैच हार गया।
He lost the match.
(ही लॉस्ट द मैच।)
खोलना – Open (ओपन)
Open- Opened- Opened
दरवाज़ा खोल दो, हवा आ जाएगी।
Open the door, the air will come.
(ओपन द डोर, दी एयर विल कम।)
बंद करना – Close (क्लोज़)
Close- Closed- Closed
दरवाज़ा बंद कर दो।
Close the door.
(क्लोज़ द डोर।)
दर्द होना – Pain (पेन)
Pain- Pained- Pained
कल से मेरे हाथ में दर्द हो रहा है।
My hand is paining since yesterday.
(माय हैन्ड इज़ पेनिंग सिन्स यस्टडे।)
दिल दुखाना / चोट लगना – Hurt (हर्ट)
Hurt- Hurt- Hurt
उसका दिल मत दुखाओ।
Don’t hurt him.
(डोन्ट हर्ट हिम।)
सीढ़ी से फिसलकर मुझे चोट लग गयी।
I got hurt by falling from the stairs.
(आय गॉट हर्ट बाय फॉलिंग फ्रॉम द स्टेअर्स।)
ढूँढना – Search (सर्च)
Search – Searched – Searched
मैं सुबह से वो कागज़ ढूँढ रहा हूँ।
I have been looking for that paper since morning.
(आय हैव बीन लुकिंग फॉर दैट पेपर सिन्स मॉर्निंग।)
श्रेय देना – Ascribe (अस्क्राइब)
Ascribe- Ascribed- Ascribed
उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने
माता-पिता को दिया।
He ascribed his success to his parents.
(ही अस्क्राइब्ड हिज़ सक्सैस टु हिज़ पैरेन्ट्स।)
दोष देना – Blame (ब्लेम)
Blame- Blamed- Blamed
वो हर गलती का दोष मुझे ही देता है।
He blames me for every mistake.
(ही ब्लेम्स मी फॉर ऐवरी मिस्टेक।
आरोप लगाना – Allege (अलैज)
Allege- Alleged- Alleged
वकील ने उसके पिता पर आरोप लगाया।
The lawyer alleged his father.
(द लॉयर अलैज्ड हिज़ फादर।)
याद करना – Learn (लर्न)
Learn- Learned / Learnt- Learnt
याद करो इस चैप्टर को।
Learn this chapter.
(लर्न दिस चैप्टर।)
याद रखना – Remember (रिमेम्बर)
Remember-Remembered-Remembered
मुझे याद रखना।
Remember me.
(रिमेम्बर मी।)
याद दिलाना – Remind (रिमाइंड)
Remind- Reminded- Reminded
तुम मुझे अजय देवगन की याद दिलाते हो।
You remind me of Ajay Devgan.
(यू रिमाइंड मी ऑफ अजय देवगन।)
माफी माँगना – Apologize (अपोलोजाइज़)
Apologize- Apologized- Apologized
मैं उस दिन के लिए माँफी माँगता हूँ।
I apologize for that day.
(आय अपोलोजाइज़ फॉर दैट डे।)
माफ कर देना – Forgive (फॉरगिव)
Forgive- Forgave- Forgiven
मैने तुम्हारा फोन नहीं उठाया मुझे माफ कर देना।
I didn’t pick up your phone, forgive me.
(आय डिन्ट पिक अप यौर फोन, फॉरगिव मी।)
सफल होना – Succeed (सक्सीड)
Succeed- Succeeded- Succeeded
मुझे अपनी लाइफ में किसी भी कीमत पर
सफल होना है।
I want to succeed in my life at any cost.
(आय वॉन्ट टु सक्सीड इन माय लाइफ ऐट
ऐनी कॉस्ट।)
तोड़ना – Break (ब्रेक)
Break- Broke- Broken
यह गमला अमन ने तोड़ा है।
Aman has broken this pot.
(अमन हैज़ ब्रोकन दिस पॉट।)
शादी करना – Marry (मैरी)
Marry- Married- Married
वो अंजलि से शादी कर रहा है।
He is marrying Anjali.
(ही इज़ मैरिंग अंजलि।)
धमकी देना – Threaten (थ्रैटन)
Threaten- Threatened- Threatened
वो मुझे धमकी दे रहा था।
He was threatening me.
(ही वॉज़ थ्रैटनिंग मी।)
सुझाव देना – Suggest (सजैस्ट)
Suggest- Suggested- Suggested
उसने मुझे सुझाव दिया कि मुझे वहाँ नहीं
जाना चाहिए।
He suggested me that I shouldn’t
go there.
(ही सजैस्टेड मी दैट आय शुडन्ट गो देअर।)
काँपना – Shiver (शिवर)
Shiver- Shivered- Shivered
वो ठंड से काँप रहा था।
He was shivering with cold.
(ही वॉज़ शिवरिंग विद कोल्ड।)
थोपना – Impose (इम्पोज़)
Impose- Imposed- Imposed
बॉस ने सारा काम मुझ पर थोप दिया।
Boss imposed all the work on me.
(बॉस इमपोज़्ड ऑल द वर्क ऑन मी।)
चालाकी से लूटना – Rip off (रिप ऑफ)
Rip off- Ripped off- Ripped off
सेल्समेन ने मुझे चालाकी से लूट लिया।
The salesmen ripped me off cleverly.
(द सेल्समेन रिप्ड मी ऑफ क्लैवर्ली।)
गैरकानूनी तरीके से लूटना – Rob (रॉब)
Rob- Robbed- Robbed
उस गैंग ने बैंक लूटा।
That gang robbed the bank.
(दैट गैंग रॉब्ड द बैंक।)
पालन पोषण करना – Bring up (ब्रिंग अप)
Bring up- Brought up- Brought up
हमारे माता पिता हमारा पालन पोषण करते हैं।
Our parents bring us up.
(आर पैरेन्ट्स ब्रिंग अस अप।)
तुतलाना – Lisp (लिस्प)
Lisp- Lisped- Lisped
वो दोनों तुतलाती हैं।
They both lisp.
(दे बोथ लिस्प।)
हकलाना – Stammer(स्टैमर)
Stammer- Stammered- Stammered
कुछ लोग बचपन से ही हकलाते हैं।
Some people stammer since the childhood.
(सम पीपल स्टैमर सिन्स द चाइल्डउड।)
फुसफुसाना – Whisper (विस्पर)
Whisper- Whispered- Whispered
तुम उसके कान में क्या फुसफुसा रहे हो?
What are you whispering in his ear?
(वॉट आर यू विस्परिंग इन हिज़ इअर?)
बड़बड़ाना – Mumble (मम्बल)
(Mumble- Mumbled- Mumbled)
तुम नींद में क्या बड़बड़ा रहे थे?
What were you mumbling in your sleep?
(वॉट वर यू मम्बलिंग इन यौर स्लीप?)
हाँफना – Gasp (गैस्प)
Gasp- Gasped- Gasped
कुत्तों ने उसे इतना भगाया कि वो हाँफ रहा था।
The dogs chased him so much that he was gasping.
(द डॉग्स चेज़्ड हिम सो मच दैट ही वॉज़ गैस्पिंग।)
पूजा करना – Worship (वरशिप)
Worship- Worshipped- Worshipped
हमें रोज़ सुबह भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
We should worship Lord Shiva every morning.
(वी शुड वरशिप लॉर्ड शिवा ऐवरी मॉर्निंग।)
बारिश होना – Rain (रेन)
Rain- Rained- Rained
कल बारिश हो रही थी।
It was raining yesterday.
(इट वॉज़ रेनिंग यस्टडे।)
ओले पड़ना – Hail (हेल)
Hail- Hailed- Hailed
जम्मू में ओले पड़ रहे हैं।
It’s hailing in Jammu.
(इट्स हेलिंग इन जम्मू।)
बर्फ पड़ना – Snow (स्नो)
Snow- Snowed- Snowed
आज बर्फ पड़ जाएगी।
It will snow today.
(इट विल स्नो टुडे।)
निचोड़ना – Squeeze (स्क्वीज़)
Squeeze- Squeezed- Squeezed
उसने नींबू निचोड़ दिया है।
He has squeezed the lemon.
(ही हैज़ स्क्वीज़्ड द लैमन।)
मरोड़ना – Wring (रिंग)
Wring- Wrung- Wrung
मैंने उसका हाथ मरोड़ दिया।
I wrung his hand.
(आय रंग हिज़ हैंड।)
कुचल देना – Overrun (ओवर्रन)
Overrun- Overran- Overrun
उसने अपनी कार से बिल्ली को कुचल दिया है।
He has overrun the cat with his car.
(ही हैज़ ओवर्रन द कैट विद हिज़ कार।)
पीसना – Grind (ग्राइंड)
Grind- Ground- Ground
सारे मसालों को एक साथ पीस दो।
Grind all the spices together.
(ग्राइंड ऑल द स्पाइसेज़ टुगैदर।)
पिचका देना – Crush (क्रश)
Crush- Crushed- Crushed
उसने सारे टमाटर पिचका दिये।
He crushed all the tomatoes.
(ही क्रश्ड ऑल द टमैटोज़।)
छींकना – Sneeze (स्नीज़)
Sneeze- Sneezed- Sneezed
ठंडा पानी पीकर उसने छींकना शुरू कर दिया।
After drinking cold water, he started sneezing.
(आफ्टर ड्रिन्किंग कोल्ड वॉटर, ही स्टार्टेड स्नीज़िंग।)
बदला लेना – Avenge (अवैन्ज) / Revenge (रिवैन्ज)
Avenge- Avenged- Avenged
Revenge – Revenged – Revenged
मैंने उस बेइज़्ज़ती का बदला ले लिया है।
I have avenged/revenged that insult.
(आय हैव अवैन्ज्ड/रिवैन्ज्ड दैट इन्सल्ट।)
प्रशंसा करना – Appreciate (अप्रीशिएट) / Admire (ऐड्मायर)
Appreciate- Appreciated- Appreciated
Admire- Admired- Admired
सब धोनी की कप्तानी की खूब प्रशंसा करते हैं।
Everyone appreciates/admires Dhoni’s captaincy.
(एवरीवन अप्रीशिएट्स/ऐड्मायर्स धोनीज़ कैपटैन्सी।)
फाड़ना – Tear (टिअर)
Tear – Tore – Torn
कागज़ मत फाड़ो।
Don’t tear the paper.
(डोन्ट टिअर द पेपर)
रोना – Weep / Cry (वीप / क्राय)
Weep – Wept – Wept
Cry – Cried – Cried
अच्छे बच्चे छोटी छोटी बातों में रोया नहीं करते।
Good kids don’t weep/ cry over small things.
(गुड किड्स डोंट वीप/क्राय ओवर स्माल थिंग्स।)
चीखना – Scream (स्क्रीम)
Scream – Screamed – Screamed
तुम दिन भर चीखते रहते हो।
You keep screaming all day long.
(यू कीप स्क्रीमिंग ऑल डे लॉन्ग)
पहनना – Wear (वियर)
Wear – Wore – Worn
मुझे ब्लैक जींस पहनना बहुत पसंद है।
I love wearing black jeans.
(आय लव वियरिंग ब्लैक जींस।)
धन्यवाद देना – Thank (थैंक)
Thank – Thanked – Thanked
मैं आपका धन्यवाद देना चाहता हूँ।
I want to thank you.
(आय वॉन्ट टु थैंक यू।)
छूना – Touch (टच)
Touch – Touched – Touched
आपने मुझे छूने की हिम्मत कैसे की?
How dare you touch me?
(हाव डेयर यू टच मी?)
पकड़ना – Hold (होल्ड)
Hold – Held – Held
तुम बॉक्स को उस साइड से पकड़ो।
You hold the box from that side.
(यू होल्ड द बॉक्स फ्रॉम दैट साइड।)
जकड़ना – Clinch (क्लिंच)
Clinch – Clinched – Clinched
उसने मुझे अपने हाथों से जकड़ लिया था।
He had clinched me with his hands.
(ही हैड क्लिंच्ड मी विद हिज़ हैन्ज़)
लटकना या लटकाना – Hang (हैंग)
Hang – Hung – Hung
हमें लटकती तारों को नहीं छूना चाहिये।
We should not touch hanging wires.
(वी शुड नॉट टच हैंगिंग वायर्स।)
बाल बनाना – Comb (कोम)
Comb – Combed – Combed
मैं तुम्हारे बालों में कंघी कर देता हूँ।
I comb your hair.
(आय कोम यौर हेयर।)
परेशान करना – Bother (बॉदर)
Bother – Bothered – Bothered
मुझे परेशान मत करो।
Don’t bother me.
(डोंट बॉदर मी।)
गाना – Sing (सिंग)
Sing – Sang – Sung
मुझे गाने गाना बहुत पसंद है ।
I love singing songs.
(आय लव सिंगिंग सॉन्ग्स।)
नाचना – Dance (डांस)
Dance – Danced – Danced
मुझे डांस करना बहुत पसंद है।
I love dancing.
(आय लव डांसिंग।)
लगना – Seem (सीम)
Seem – Seemed – Seemed
लगता है कि वो सब भूल गया है।
It seems that he has forgotten everything.
(इट सीम्स दैट ही हैज़ फगॉटन ऐवरीथिंग।)
दिखाना – Show (शो)
Show – Showed- Shown
वो अपन नया पैन सबको दिखा रहा है।
He is showing his new pen to everyone.
(ही इज़ शोइंग हिज़ न्यू पैन टु एवरीवन।)
चाहना – Want (वॉन्ट)
Want- Wanted- Wanted
मैं यह नहीं करना चाहता।
I don’t want to do this.
(आय डोन्ट वॉन्ट टु डू दिस।)
मिलना – Meet (मीट)
Meet-Met- Met
वह मुझसे रोज़ मिलता है।
He meets me every day.
(ही मीट्स मी एवरी डे।)
कोशिश करना – Try (ट्राय)
Try-Tried-Tried
मैं अंग्रेज़ी सीखने की कोशिश कर रहा हूँ।
I am trying to learn English.
(आय एम ट्राइंग टु लर्न इंग्लिश।)
शिकायत करना – Complain (कम्प्लेन)
Complain – Complained – Complained
मैं आपके बॉस से शिकायत करुंगा।
I will complain to your boss.
(आय विल कम्प्लेन टु यौर बॉस।)
छिप जाना या छिपा देना – Hide (हाइड)
Hide – Hid – Hidden
मैंने तुम्हारा पैन कहीं छिपा दिया।
I hid your pen somewhere.
(आय हिड यौर पैन समवेयर।)
थूकना – Spit (स्पिट)
Spit – Spit / Spat – Spit / Spat
यहाँ पर थूकना मना है।
Spitting is prohibited here.
(स्पिटिंग इज़ प्रोहिबिटेड हियर।)
यहाँ पर मत थूको।
Don’t spit here.
(डोन्ट स्पिट हियर।)
गाली देना – Abuse (एब्यूज़)
Abuse – Abused – Abused
गाली देना अच्छी आदत नहीं है।
Abusing is not a good habit.
(अब्यूज़िंग इज़ नॉट अ गुड हैबिट।)
बाँधना – Tie (टाय)
Tie – Tied – Tied
अपने जूते के फीते बाँध दो।
Tie the laces of your shoes.
(टाय द लेसेज़ ऑफ़ यौर शूज़।)
बुनना – Weave (वीव)
Weave – Wove – Woven
दिनेश कपड़े बुनता है।
Dinesh weaves clothes.
(दिनेश वीव्स क्लोथ्स।)
नहाना – Bathe (बेद)
Bathe – Bathed – Bathed
मैं नहाने के लिए नदी में जा रहा हूँ।
I’m going to the river to bathe.
(आयम गोइंग टु द रिवर टु बेद।)
गीला करना – Drench (ड्रैंच)
Drench – Drenched – Drenched
उसने पानी से गले को गीला करने की कोशिश की।
He tried to drench his throat with the water.
(ही ट्रायड टु ड्रैंच हिज़ थ्रोट विद द वॉटर।)
सुखाना – Dry (ड्राय)
Dry – Dried – Dried
कपड़े को रस्सी में सूखा दो।
Dry the cloth on the rope.
(ड्राय द क्लॉथ ऑन द रोप।)
सपना देखना – Dream (ड्रीम)
Dream – Dreamed / Dreamt –
Dreamed / Dreamt
मैं अमीर बनने के सपने देखता हूँ।
I dream of becoming rich.
(आय ड्रीम ऑफ बिकमिंग रिच।)
पक्षपात करना – Discriminate(डिस्क्रिमिनेट)
Discriminate – Discriminated – Discriminated
आप हमारे बीच पक्षपात करते हो।
You discriminate between us.
(यू डिस्क्रिमिनेट बिटवीन अस।)
मरम्मत करना – Repair (रिपेयर)
Repair – Repaired – Repaired
मेरी बाइक को रिपेयर कर दीजिए।
Repair my bike.
(रिपेयर माय बाइक।)
सजाना – Decorate (डैकरेट)
Decorate – Decorated – Decorated
कल मुझे अपना घर सजाना है।
Tomorrow, I have to decorate my house.
(टुमॉरो, आय हैव टु डैकरेट माय हाउस।)
खेद व्यक्त करना – Regret (रिग्रैट)
Regret – Regretted – Regretted
मैं असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता हूँ।
I regret for the inconvenience.
(आय रिग्रेट फॉर दी इन्कन्वीनियन्स।)
सँभालना – Handle (हैंडल)
Handle – Handled – Handled
हमें परिस्थिति के हिसाब से खुद को संभाल लेना चाहिए।
We should handle ourselves as per the situation.
(वी शुड हैंडल आरसैल्व्स ऐज़ पर द सिचुएशन।)
चौंकाना – Amaze (अमेज़)
Amaze – Amazed – Amazed
राहुल के रिज़ल्ट ने सबको चौंका दिया था।
Rahul’s result had amazed everyone.
(राहुल्स रिज़ल्ट हैड अमेज़्ड ऐव्रीवन।)
व्यक्त करना – Express (एक्सप्रेस)
Express – Expressed – Expressed
हमें अपनी परेशानियाँ माता- पिता के सामने व्यक्त करनी चाहिए।
We should express our problems to the parents.
(वी शुड ऐक्सप्रेस आर प्रॉब्लम्स टु द पैरेंट्स।)
वर्णन करना – Describe (डिस्क्राइब)
Describe – Described – Described
क्या आप घटना का वर्णन कर सकते हैं?
Can you describe the incident?
(कैन यू डिस्क्राइब दी इन्सिडैन्ट?)
घटित होना – Happen (हैपन)
Happen – Happened – Happened
यह घटना किसी के साथ भी घटित हो सकती है।
This incident can happen to anyone.
(दिस इंसिडेंट कैन हैपन टु एनीवन।)
फेंकना – Throw (थ्रो)
Throw – Threw – Thrown
आप बॉल को मेरी तरफ फेंकिए।
You throw the ball towards me.
(यू थ्रो द बॉल टुवर्ड्स मी।)
मिलाना – Mix (मिक्स)
Mix – Mixed- Mixed
पानी दूध में आसानी से मिल जाता है।
The water mixes with milk easily.
(द वॉटर मिक्सेज़ विद मिल्क ईज़िली।)
पिघलना – Melt (मैल्ट)
Melt – Melted – Melted
सूरज की गर्मी से समुद्र में बर्फ़ पिघल रही है।
The ice in the sea is melting due to the heat of the Sun.
(दी आइस इन द सी इज़ मैल्टिंग ड्यू टु द हीट ऑफ़ द सन।)
बर्फ जमाना – Ice (आइस)
Ice – Iced – Iced
मैंने पानी को फ्रिज में बर्फ़ जमाने के लिए
रखा है।
I have kept the water in the fridge to ice.
(आय हैव कैप्ट द वॉटर इन द फ़्रिज टु आइस ।)
बर्बाद कर देना – Destroy (डिस्ट्रॉय)
Destroy- Destroyed- Destroyed
मेरी एक गलती ने मुझे बर्बाद कर दिया।
(Meri ek galti ne mujhe barbaad kar diya.)
One mistake of mine destroyed me.
(वन मिस्टेक ऑफ माइन डिस्ट्रॉयेड मी।)
मज़े करना – Enjoy (एन्जॉय)
Enjoy – Enjoyed – Enjoyed
मुझे अपनी फ़ैमिली के साथ घूमने में मज़ा आता है।
I enjoy hanging out with my family.
(आय एन्जॉय हैंगिंग आउट विद माय फ़ैमिली।)
सहमत होना – Agree (अग्री)
Agree – Agreed – Agreed
क्या आप इतनी कम सैलरी से सहमत हैं?
Do you agree with such a low salary?
(डु यू अग्री विद सच अ लो सैलरी ?)
बढ़ा चढ़ाकर कहना – Exaggerate (इग्ज़ैजरेट)
Exaggerate – Exaggerated – Exaggerated
इस बात को इतना बढ़ा चढ़ाकर मत कहो।
Don’t exaggerate this matter this much.
(डोंट इग्ज़ैजरेट दिस मैटर दिस मच।)
धोना – Wash (वाश)
Wash – Washed – Washed
हमें अपने हाथों को साबुन से अच्छे से धोना
चाहिए।
We should wash our hands thoroughly
with soap.
(वी शुड वाश अवर हैंड्स थोरोली विद सोप।)
साफ करना – Clean (क्लीन)
Clean – Cleaned – Cleaned
अपने पैरों को साफ़ करके अंदर आना।
Clean your feet and come in.
(क्लीन यौर फीट एंड कम इन।)
फैलाना – Spread (स्प्रैड)
Spread – Spread – Spread
चादर को अच्छे से फैला दो।
Spread the bedsheet well.
(स्प्रैड द बैडशीट वैल।)
बिखेरना – Scatter (स्कैटर)
Scatter – Scattered – Scattered
मेरे बेटे ने सारे पैन इधर उधर बिखेर दिये हैं।
My son has scattered all the pens
here and there.
(माय सन हैज़ स्कैटर्ड ऑल द पैन्स हेयर ऐन्ड देयर।)
उड़ेलना – Pour (पोर)
Pour – Poured – Poured
सारा कूड़ा डस्टबिन में उड़ेल दो।
Pour all the garbage in the dustbin.
(पोर ऑल द गार्बेज इन द डस्टबिन।)
छ्लकना या छलकाना – Spill (स्पिल)
Spill – Spilt – Spilled
पानी को चारों ओर मत छलकाओ।
Don’t spill the water all around.
(डोन्ट स्पिल द वाटर ऑल अराउन्ड।)
बूँद बूँद टपकना – Trickle (ट्रिकल)
Trickle – Trickled – Trickled
नल से बूँद बूँद पानी टपक रहा है।
The water is trickling from the tap.
(द वाटर इज़ ट्रिकलिंग फ्रॉम द टैप.)
छींटे मारना – Splash (स्प्लैश)
Splash – Splashed – Splashed
रास्ते में एक कार ने मुझ पर गंदे पानी के छींटे मार दिए।
On the way, a car splashed dirty water on me.
(ऑन द वे, अ कार स्प्लैश्ड डर्टी वॉटर ऑन मी।)
शुरू करना – Begin (बीगिन) / Start (स्टार्ट)
Begin – Began – Begun
Start – Started – Started
मैच 5 बजे शुरू होगा।
The match will begin/start at 5 o’clock.
(द मैच विल बिगिन/स्टार्ट ऐट 5 ओ क्लॉक)
खत्म करना – End (एन्ड)
End – Ended – Ended
मैंने अपना सारा स्कूल का होमवर्क खत्म कर दिया है।
I have ended all my school homework.
(आय हैव एन्डेड ऑल माय स्कूल होमवर्क।)
रहना – Live (लिव)
Live – Lived – Lived
मैं देहरादून में रहता हूँ।
I live in Dehradun.
(आय लिव इन देहरादून।)
ठहरना – Stay (स्टे)
Stay – Stayed – Stayed
आज रात को हम दिल्ली में ठहरने वाले हैं।
Tonight, we are going to stay in Delhi.
(टुनाइट, वी आर गोइंग टु स्टे इन दिल्ली।)
मानना – Consider (कन्सिडर)
Consider- Considered- Considered
मैं तुझे अपना भाई मानता हूँ।
I consider you my brother.
(आय कन्सिडर यू माय ब्रदर।)
दिखाई देना – Appear (अपियर)
Appear- Appeared- Appeared
चाँद कब दिखाई देगा?
When will the moon appear?
(वैन विल द मून अपीयर?)
गायब हो जाना – Disappear (डिसअपियर)
Disappear- Disappeared- Disappeared
तुम तो वहाँ से एकदम से गायब हो गये।
You just disappeared from there.
(यू जस्ट डिसअपियर्ड फ्रॉम देअर।)
सीटी मारना – Whistle (विसल)
Whistle – Whistled – Whistled
वॉचमैन रात को ज़ोर से सीटी मारता है।
The watchman whistles loudly at night.
(द वॉचमैन विसल्स लाउड्ली ऐट नाईट।)
आँख मारना – Wink (विंक)
Wink – Winked – Winked
तुम मुझे आँख क्यों मार रहे हो?
Why are you winking at me?
(वाय आर यू विंकिंग एट मी?)
इशारा करना – Gesture (जैस्चर)
Gesture – Gestured – Gestured
मैं आपको इशारे में कुछ समझाना चाहता हूँ।
I want to explain something to you in gesture.
(आय वॉन्ट टु ऐक्सप्लेन समथिंग टु यू इन जैस्चर।)
खुजली करना – Itch (इच)
Itch – Itched – Itched
वह बिल्ली अपने पैर पे खुजली कर रही है।
That cat is itching on her leg.
(द कैट इज़ इचिंग ऑन हर लैग।)
चुटकी काटना – Pinch (पिंच)
Pinch – Pinched – Pinched
शिवम ने मुझे बहुत ज़ोर से चुटकी काटी।
Shivam pinched me very hard.
(शिवम पिंच्ड मी वैरी हार्ड.)
शामिल करना – Include (इन्क्लूड)
Include – Included – Included
साथ में कुछ धनिया भी दे दीजिए।
Include some coriander too.
(इन्क्लूड सम कॉरिएन्डर टू।)
पसन्द करना – Like (लाइक)
Like- Liked- Liked
लगता है वो तनुज को पसन्द करती है।
Looks like she likes Tanuj.
(लुक्स लाइक शी लाइक्स तनुज।)
प्यार करना / बहुत पसन्द करना – Love (लव)
Love – Loved – Loved
मैं सबसे ज़्यादा प्यार अपनी माँ को करता हूँ।
I love my mother the most.
(आय लव माय मदर द मोस्ट।)
उम्मीद करना – Hope (होप)
Hope – Hoped – Hoped
मुझे उम्मीद है, आप मुझे निराश नहीं करोगे।
I hope, you will not disappoint me.
(आय होप, यू विल नॉट डिसअपॉइन्ट मी।)
प्रेरणा देना – Motivate (मोटिवेट)
Motivate – Motivated – Motivated
मेरे टीचर हमेशा मुझे मोटिवेट करते हैं।
My teacher always motivates me.
(माय टीचर ऑलवेज़ मोटिवेट्स मी।)
सुनिश्चित करना – Ensure (ऐन्श्योर)
Ensure – Ensured – Ensured
सुनिश्चित करो कि तुम समय पे पहुँच जाओगे।
Ensure that you will reach on time.
(ऐन्श्योर दैट यू विल रीच ऑन टाईम।)
उल्टी करना – Vomit (वॉमिट)
Vomit – Vomited – Vomited
मुझे बस में सफ़र करने पर उल्टी होती है।
I vomit while traveling in the bus.
(आय वॉमिट वाइल ट्रेवलिंग इन द बस।)
तरक्की करना – Grow (ग्रो)
Grow- Grew- Grown
राकेश ने कंपनी में अपनी साख को बढ़ाया है।
Rakesh has grown his reputation in the company.
(राकेश हैज़ ग्रोन हिज़ रैपुटेशन इन द कंपनी।)
पैसा लगाना – Invest (इन्वैस्ट)
Invest- Invested-Invested
मैंने शेयर बाज़ार में पैसा लगाया है।
I have invested money in share market.
(आय हैव इन्वैस्टेड मनी इन शेयर मार्केट।)
व्यर्थ करना – Waste (वेस्ट)
Waste- Wasted- Wasted
उसने कॉल करके मेरा समय व्यर्थ कर दिया।
He wasted my time by calling.
(ही वेस्टेड माय टाइम बाय कॉलिंग।)
बचाना – Save (सेव)
Save – Saved – Saved
मैं अपनी सैलरी से थोड़े पैसे बचाता भी हूँ।
I also save some money from my salary.
(आय ऑल्सो सेव सम मनी फ्रॉम माय सैलरी।)
भरना – Fill (फिल)
Fill – Filled – Filled
बाल्टी में पानी भर दो।
Please fill the bucket with water.
(प्लीज़ फिल द बकैट विद वॉटर।)
भुगतान करना – Pay (पे)
Pay – Paid – Paid
हमें अपने बिल का भुगतान समय पर कर देना चहिए।
We should pay our bills on time.
(वी शुड पे आर बिल्स ऑन टाइम।)
प्रयोग करना – Use (यूज़)
Use – Used- Used
आजकल मैं ये शैम्पू यूज़ कर रहा हूँ।
These days, I’m using this shampoo.
(दीज़ डेज़, आयम यूज़िंग दिस शैम्पू।)
पीछा करना – Follow (फॉलो)
Follow- Followed- Followed
नितिन कल से मेरा पीछा कर रहा है।
Nitin has been following me since yesterday.
(नितिन हैज़ बीन फॉलॉइंग मी सिन्स यस्टरडे।
रोकना – Stop (स्टॉप)
Stop – Stopped- Stopped
उसने मुझे वहाँ जाने से क्यों रोका?
Why did he stop me from going there?
(वाय डिड ही स्टॉप मी फ्रॉम गोइंग देअर?)
इजाज़त देना – Allow (अलाव)
Allow- Allowed- Allowed
पापा मुझे बाहर नहीं जाने देते।
Papa doesn’t allow me to go out.
(पापा डज़न अलाव मी टु गो आउट।)
जोड़ना – Add (ऐड)
Add- Added- Added
ये पेज भी उन डॉक्यूमेंट्स के साथ जोड़ दो।
Add this page too with those documents.
(ऐड दिस पेज टू विद दोज़ डॉक्यूमेंट्स।)
घटाना – Subtract / Deduct (सबट्रैक्ट / डिडक्ट)
Subtract – Subtracted – Subtracted
Deduct- Deducted- Deducted
रू 100 में से रू 30 घटा दो।
Subtract Rs.30 from Rs.100.
(सबट्रैक्ट रू 30 फ्रॉम रू 100.)
आपने मेरी सैलेरी से Rs.500 क्यों घटाये?
Why did you deduct Rs. 500 from my salary?
(वाय डिड यू डिडक्ट Rs. 500 फ्रॉम माय सैलेरी। )
भाग देना – Divide (डीवाइड)
Divide – Divided – Divided
अगर 10 को 2 से भाग करेंगे तो कितना आयेगा?
If 10 is divided by 2, what would it be?
(इफ 10 इज़ डिवाइडेड बाय 2, वट वुड इट बी?)
गुणा करना – Multiply (मल्टिप्लाय)
Multiply- Multiplied- Multiplied
क्या तुम्हें गुणा करना आता है?
Do you know how to multiply?
(डु यू नो हॉव टु मल्टिप्लाय?)
चुनना – Choose (चूज़)
Choose- Chose- Chosen
जो भी शर्ट पसन्द है चुन लो।
Choose whichever shirt you like.
(चूज़ विचैवर शर्ट यू लाइक।)
इन्तज़ार करना – Wait (वेट)
Wait – Waited – Waited
मैं एक घण्टे से उसका इन्तज़ार कर रही हूँ।
I have been waiting for him for an hour.
(आय हैव बीन वेटिंग फॉर हिम फॉर एन ऑवर ।)
मरना – Die (डाय)
Die- Died- Died
भूख से हर साल कई लोग मर जाते हैं।
Many people die every year due to hunger.
(मैनी पीपल डाय एव्री यीयर ड्यू टु हंगर।)
भेजना – Send (सैंड)
Send- Sent- Sent
मैंने कोमल को उसके पास भेजा था।
I had sent Komal to him.
(आय हैड सैंट कोमल टु हिम।)
पहुँचना – Reach / Arrive (रीच / अराइव)
Reach- Reached-Reached
Arrive- Arrived- Arrived
ट्रेन समय से पहले पहुँच गयी।
The train reached/arrived before time.
(द ट्रैन रीच्ड/अराइव्ड बिफोर टाइम।)
बने रहना – Remain (रिमेन)
Remain- Remained- Remained
गेल क्रीज पर आखिरी ओवर तक बना रहा।
Gayle remained at the crease till the
last over.
(गेल रिमेन्ड एट द क्रीज़ टिल द लास्ट ओवर।)
पास होना – Pass (पास)
Pass- Passed- Passed
तुम इग्ज़ैम में पास हो जाओगे।
You will pass the exam.
(यू विल पास दी इग्ज़ैम।)
फेल होना – Fail (फेल)
Fail- Failed- Failed
तुम इग्ज़ैम में फेल हो जाओगे।
You will fail the exam.
(यू विल फेल दी इग्ज़ैम।)
ज़रूरत होना – Need (नीड)
Need- Needed- Needed
मुझे पैसों की ज़रूरत है।
I need money.
(आय नीड मनी।)
मुझे पैसों की ज़रूरत थी।
I needed money.
(आय नीडेड मनी।)
फैसला करना – Decide (डिसाइड)
Decide- Decided- Decided
फटाफट फैसला करो कि क्या करना है।
Decide fast as in what to do.
(डिसाइड फास्ट ऐज़ इन वट टु डू।)
लड़ना – Fight (फाइट)
Fight – Fought-Fought
गली में दो लड़के लड़ रहे हैं।
Two boys are fighting in the street.
(टू बॉइज़ आर फाइटिंग इन द स्ट्रीट।)
बहस करना – Argue (आरग्यू)
Argue – Argued – Argued
बहस मत करो।
Don’t argue.
(डोन्ट आरग्यू।)
पूरा करना – Complete (कंप्लीट)
Complete- Completed- Completed
उसने दिन में ही स्कूल का काम पूरा कर दिया था।
He had completed school work in the
day itself.
(ही हैड कंप्लीटेड स्कूल वर्क इन द डे इटसैल्फ।)
स्वीकार करना – Accept (ऐकसैप्ट)
Accept- Accepted- Accepted
उसने स्वीकार कर लिया है कि चोरी उसने की थी।
He has accepted that he had committed the theft.
(ही हैज़ ऐकसैप्टेड दैट ही हैड कमिटेड द थैफ्ट।)
तैरना – Swim (स्विम)
Swim- Swam- Swum
वहाँ तैरने के लिए पैसे देने होते हैं।
One has to pay to swim there.
(वन हैज़ टु पे टु स्विम देअर।)