English Speaking Course Day 45

English Speaking Course Day 45 Notes

Let
{
करने देना (To allow/permit)}

Let एक Verb है जिसकी तीनों forms समान होती हैं:
Let – Let – Let

जब इस verb के साथ ing लगाना हो तो spelling होगी – Letting

वो मुझे खेलने देता है।
He lets me play.

रवि ने हमें जाने दिया।
Ravi let us go.

तुम उसे मुझसे मिलने देते हो।
You let him meet me.

आप मुझे बोलने क्यों नहीं दे रहे हो?
Why are you not letting me speak.

हमें उसे ये काम करने देना चाहिए।
We should let him do this work.

तुम उस बच्चे को क्लास में घुसने दे सकते थे।
You could have let that kid enter the class.

मैं तुम्हें फुटबॉल खेलने जाने दे सकता हूँ पर केवल शाम को।
I can let you go to play football but only in the evening.

More Examples

मैं उसे जाने देता हूँ।
I let him go.

वो मुझे खेलने नहीं देता।
He does not let me play.

हमने राहुल को अन्दर आने दिया।
We let Rahul come in.

रवि उसे मिलने नहीं दे रहा है।
Ravi is not letting him meet.

पापा आपको नहीं जाने देंगे।
Papa will not let you go.

मैंने उसे जाने दिया।
I let him/her go.

आपको उसे बोलने देना चाहिए।
You should let him speak.

वो मुझे बर्गर कभी खाने नहीं देगा।
She will never let me eat the burger.

आप मुझे सोचने तक नहीं देते।
You do not even let me think.

क्या आप कृपया मुझे 2 मिनट चैन की साँस लेने देंगे?
Would you please let me take a sigh of relief for 2 minutes?

मुझे पता लगाने दो कि वे कौन हैं।
Let me find out who they are.

मुझे देखने दो, वो कहाँ है।
Let me see where he is.

मैं आपको जाने नहीं दूँगा।
I’ll not let you go.

मेरे पिताजी ने 18 साल की उम्र से पहले मुझे कार नहीं चलाने दी।
My dad didn’t let me drive the car before I turned 18.

मैं उसे अपने साथ खेलने देता था।
I used to let him play with me.

उसे पहले हालात को समझ लेने दो।
Let him understand the situation first.

उसे जाने दो।
Let him go.

उसे मत जाने दो।
Don’t let him go. / Let him not go.

आप बहुत थके हुए हैं, इसलिए मैं आपको आज के लिए आराम करने दूँगा।
You are extremely tired, so I’ll let you take rest for today.

आप मुझे वो नहीं करने देते जो मैं चाहता हूँ।
You don’t let me do what I want.

मैं किसी को भी अपने दोस्त का दिल नहीं दुखाने दूँगा।
I won’t let anyone hurt my friend.

वह आपको पार्टी में क्यों नहीं आने देती?
Why does she not let you attend the party?

उसने अपनी बेटी को मोबाइल पर खेलने दिया।
She let her daughter play on mobile.

वो मुझे किसी के साथ काम नहीं करने दे रहा है।
He is not letting me work with anyone.

तुम्हें उसे अपने मोबाइल का उपयोग करने देना चाहिए; वो अब बच्चा नहीं है।
You should let him use your mobile; he is no longer a kid.

मैं आपको अपने से कभी दूर नहीं जाने दूँगा।
I’ll never let you go away from me.

क्या आप कृपया मुझे अंदर आने देंगे ?
Would you please let me come in?

क्या आप मुझे एक गिलास पानी देंगे ?
Would you please give me a glass of water?

हर किसी को उससे सवाल पूछने दो।
Let everyone ask questions to him.

उसने मुझे कभी भी इस बारे में जानने नहीं दिया।
He never let me know about it.

वो कब कब आपको कम्प्यूटर पर बैठने देता है?
How often does he let you sit at the computer?

Imperative Sentences
(Order / Request / Advice)

वहाँ जाओ।
Go there.

रवि से बात करो।
Talk to Ravi./
Speak with Ravi.

अब उसे मत डाँटना।
Don’t scold him now.

ये मत करो।
Don’t do it.

उसे मत जाने दो।
Let him not go./
Don’t let him go.

हमें सोचने दो।
Let us think.

रवि को मत खेलने दो।
Don’t let Ravi play./
Let Ravi not play.

नीले पैन से मत लिखो।
Don’t write with a blue pen.

उसे हिलने मत देना।
Don’t let him move./
Let him not move.