English Speaking Course Day 44 Notes
Commonly Used English Sentences
मेरा दिन अच्छा गुज़र रहा है।
I’m having a good day.
आज मेरा तुमसे मिलने का इरादा है।
I intend to meet you today.
वो मेरा दूर का रिश्तेदार है ।
He is my distant relative.
वह बड़ा पत्थर दिल है ।
He is a hard-hearted person.
इस लकड़ी को छोटा कर दो।
Shorten this stick.
सीधे खड़े रहो, झुको नहीं।
Stand upright, don’t bend.
हाथ ऊपर करो।
Raise your hands.
मैंने अनजाने में तुम्हारा दिल दुखाया।
I hurt you unknowingly.
आपने जानबूझ कर मेरा दिल दुखाया।
You knowingly hurt me.
मैं इंग्लिश बोलते बोलते अटक जाता हूँ।
I fumble while speaking English.
इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है।
I am not involved in this.
मुझसे गोलमोल बातें मत करो।
Don’t talk clever with me.
वो उल्टा लेटा हुआ है।
He is lying upside down.
सीधा लेटो।
Turn your chest up.
आग जली रहने दो।
Keep the fire on.
खाना अच्छी तरह चबाओ।
Chew the food well.
मैं थोड़ी देर बाद आऊँगा।
I will come after a while.
लगता है, वो तुम्हारा कोई है।
Looks as, he is someone to you.
चाहे जो हो, मैं वहाँ जाऊँगा।
No matter what, I’ll go there.
उसे चापलूसी नहीं करनी चाहिए।
He should not flatter.
मैं कभी पैसे उधार नहीं लेता।
I never borrow money.
किसान ये बीज नहीं बोयेंगे।
The farmers will not sow this seed.
हम ख़राब माल कभी नहीं बेचते।
We never sell defective products.
वो अपने आँसू नहीं रोक पायी।
She could not control her tears.
बात करके अपना समय बर्बाद मत करो।
Don’t waste your time by talking.
अपने काम से मतलब रखो।
Mind your own business.
सर्दियाँ आने वाली हैं।
The winters are round the corner.
गर्मियाँ आने वाली हैं।
The summers are round the corner.
अपने नाखून मत चबाओ।
Don’t bite your nails.
लाइट चली गयी है।
The power is gone.
क्या तुम साथ आओगे?
Will you come along?
मैं गिरने से बच गया ।
I escaped falling.
कॉफी को कप में डालो।
Pour the coffee into the cup.
कपड़े सुखा दो।
Put the clothes to dry.
आलू छील दो।
Peel off the potatoes.
सन्तरा छील दो।
Peel off the Orange.
बिस्तर लगा दो।
Make the bed.
ढक्कन खोल दो।
Open the cap.
नल खोल दो।
Turn on the tap.
मेरे कंधे पर अपना सिर मत रखो।
Do not lean your head on my shoulder.
दिल पे मत लो।
Don’t take it to heart.
दिमाग से काम लो।
Use your brain.
धीमे बोलो।
Speak quietly.
धीरे बोलो।
Speak slowly.
तेज़ बोलो।
Speak quickly.
ऊँचा बोलो।
Speak aloud.
खाना लगा दो।
Serve the food.
दबे पाँव चलो।
Walk on the tiptoe.
वो दबे पाँव कमरे में घुसा।
He tiptoed into the room.
नल बन्द कर दो।
Turn off the tap.
चादर बिछा दो।
Spread the bed sheet.
बिस्तर पर चादर बिछा दो।
Spread the sheet on the bed.
दीवार पर सहारा मत लो।
Do not lean against/on the wall.
मुझ पर सहारा मत लो।
Do not lean against/on me.
बहाने मत बनाओ।
Don’t make excuses.
समय की नज़ाकत को समझो।
Understand the delicacy of time.
अपने बाल बना लो।
Comb you hair.
समझने की कोशिश करो।
Try to understand.
बकवास मत करो।
Don’t talk nonsense.
ज़िद मत करो।
Don’t be stubborn.
मुझसे पंगे मत लो।
Do not mess with me.
धूप सेंक लो।
Bask in the sun.
रोटियाँ बेल लो।
Roll the chapatis.
आटा गूंथ लो।
Knead the flour.
रोटियाँ सेंक लो।
Bake the chapatis.
जूते पहन लो।
Put on the shoes.
जूते उतार लो।
Take off the shoes.
मुझे गुस्सा मत दिलाओ।
Don’t make me angry.
उसे समय लेने दो।
Let him take time.
आँख मत मारो।
Don’t wink.
इशारा मत करो।
Don’t gesture.
बक बक मत करो।
Don’t prattle.
शर्ट पहन लो।
Put on the shirt.
शर्ट उतार लो।
Take off the shirt.
उसे विदा कर दो।
See him off.
उसे गाली मत दो।
Don’t abuse him.
अंधेरा हो रहा है।
It’s getting dark.
अंधेरा हो गया है।
It’s got dark.
मुझे नहाने दो।
Let me take a bath.
जाकर सो जाओ।
Go and sleep.
एसी बन्द करो।
Switch off the AC.
एसी ऑन करो।
Switch on the AC.
सुबह हो गयी।
It’s Morning.
मेरे साथ चलो।
Come with me.
उसे मत देखो।
Don’t look at him.
उसे मत घूरो।
Don’t stare at him.
नौकरी कर लो।
Start a job.
मुझे ठंड लग रही है।
I’m feeling cold.
बारिश हो रही है।
It’s raining.
आपका फोन आ रहा है।
Your phone is ringing.
मशीन चालू करो।
Switch on the machine.
मशीन चलाओ।
Operate the machine.
नौकरी ढूँढ लो।
Find a job.
ड्राइविंग सीख लो।
Learn driving.
टेबल से कप हटा दो।
Move the cup off the table.
मैंने ये तुम्हारे लिए किया।
I did it for you.
तुम अंग्रेज़ी सीखोगे।
You will learn English.
तुम डरपोक हो।
You are coward.
नंगे पैर मत चलो।
Don’t walk barefoot.
चालाक मत बनो।
Don’t be clever.
मैं 10 से 5 बजे तक काम करता हूँ।
I work from 10 to 5.
मैं जनवरी में पैदा हुआ था।
I was born in January.
मैं आधे घंटे में निकलूँगा।
I will leave in half an hour.
तुमने अपने भविष्य के लिए क्या सोचा है ?
What have you planned for your career?
इसमें खास बात क्या है ?
What’s so special in it?
आप तो बिल्कुल भोले हो।
You are very innocent.
यह काम करना कोई बच्चों का खेल नहीं है ।
Doing this work is not child’s play.
वो सोया हुआ था।
He was asleep.
वो जगा हुआ था।
He was awake.
मैं आपसे बहुत खुश हूँ ।
I am very happy with you.
मुझे तुम पर गर्व है ।
I am proud of you.
मुझे नींद आ रही है ।
I am feeling sleepy.
तुम कौन सी फिल्म देखना पसंद करोगी ?
Which movie would you like to watch?
तुम्हें कौन सा गाना सबसे ज़्यादा पसंद है ?
Which song do you like the most?
ऐसी बात नहीं है।
It is nothing like that.
मैं नहीं मानता ।
I don’t agree.
वो मेरे सामने टिक नहीं सकता।
He can’t stand in front of me.
मैं 4 बजे तक निकल जाऊँगा।
I will leave by 4 o’clock.
शांत रहिये।
Be quiet.
समझदार को इशारा ही काफी होता है।
A word to wise is enough.
क्या तुमने कोशिश की ?
Did you try?
क्या हुआ ?
What happened?
ज़रा मैं तैयार हो लूँ ।
Let me get ready.
यह कमीज़ फटी हुई है ।
This shirt is torn.
बॉबी अभी आया है।
Bobby has just arrived.
यह किसका मोबाईल नम्बर है ?
Whose mobile number is this?
वो तुम्हारे जैसी दिखती है ।
She looks like you.
किसी से कुछ मत मांगना ।
Don’t ask anybody for anything.
वह अपनी इच्छाएं पूरी कर चुका है।
He has fulfilled his desires.
तुमने मुझे जगाया क्यों नहीं ?
Why didn’t you wake me up?
मेरे पास बीस रुपये कम हैं।
I am short by twenty rupees.
कितने दिन लगेंगे?
How long will it take?
उसकी नाक बह रही है ।
His nose is running.
उसका कल एक्सीडेंट हो गया।
He met with an accident yesterday.
ये फायदे का सौदा नहीं है।
It’s not a worthwhile deal.
क्या वहाँ जाना फायदेमंद है?
Is it worthwhile going there?
घबराने की कोई बात नहीं है।
Nothing to worry about.
मैं इसका आदी नहीं होना चाहता।
I don’t want to be addicted to it.
आप मुझसे ज्यादा बुरे हैं।
You are worse than me.
आप मुझसे ज्यादा अच्छे हैं।
You are better than me.
ये कुछ और है।
This is something else.
मैं गिटार के लिए पागल हूँ।
I am crazy for guitar.
मैं तुम्हारा कौन हूँ?
Who am I to you?
ये बेकार है।
It’s useless.
कुछ चीजें हमारे बस में नहीं होती ।
Few things are not in our control.
उसे माफ़ी मांगनी पड़ेगी।
He will have to say sorry.
मेरा एक काम करोगे ?
Will you do me a favor, please?
आप मुझसे नाराज़ हैं क्या ?
Are you annoyed with me?
मैंने चैन की साँस ली।
I took a sigh of relief.
तुम्हारा चेहरा मुझे किसी की याद दिलाता है।
Your face reminds me of someone.
मैं दिल्ली में पला बढ़ा।
I was brought up in Delhi.
मैं हमेशा तुम्हारा साथ देता हूँ।
I always stand by you.
वो हकला रहा था।
He was stammering.
अच्छा समय आयेगा।
A better time will come.
मैं तुम्हें जाने नहीं दूँगा ।
I will not let you go.
मैं एक घंटा पढ़ता हूँ।
I study for an hour.
दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ रही है।
It’s getting hotter day by day.
आप बिल्कुल समय पर आये हैं।
You are just in time.
तुम किस शहर से हो?
Which city are you from?
क्या तुम्हारे पास मोबाइल है?
Do you have a mobile?
तुम कब तक ऑफिस में थे?
Till what time were you there in the office?
गाड़ी में कितना पेट्रोल है?
How much petrol is there in the car?
क्या आप मेरी बात सुन रहे हो?
Are you listening to me?
हम रास्ता भूल गये ।
We have lost the way.
ग्लास में थोड़ा पानी और डालो।
Pour some more water into the glass.
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Take care of your health.
मेरे पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।
Nobody can replace my father.
मेरी घड़ी तेज़ चल रही है।
My watch is running fast.
तुम्हारे पास कितना पैसा है?
How much money do you have?
तुम मेरे करीबी दोस्त हो।
You are my close friend.
मैं ज़िम्मेदारियों से कभी जी नहीं चुराता।
I never shirk my responsibilities.
ऐसे चालाक आदमी से सावधान रहो।
Beware of such a clever man.
अपनी कमीज़ के बटन बन्द करो।
Button up your shirt.
काम से जी मत चुराओ।
Don’t shirk the work.
उसे परेशान मत करो।
Don’t bother him.
मोमबत्ती बुझा दो।
Blow out the candle.
नीले पैन से मत लिखिए।
Don’t write with a blue pen.
इस कार से बाहर निकल जाओ।
Get out of this car.
खच–पच मत लिखो, साफ–साफ लिखो।
Do not scribble, write legibly.
अपने वादे से मत मुकरो।
Do not back out of your promise.
फर्श पर यहाँ वहाँ मत थूको।
Don’t spit on the floor here and there.
ज़्यादा मत खाओ।
Do not overeat.
फालतू बात मत करो।
Do not talk nonsense.
इस तरह के कई फूल हैं।
There are so many such flowers.
उस कुंए में पानी नहीं था।
There was no water in that well.
ऐसा कोई गांव नहीं है।
There is no such village.
वहाँ कितने लोग हैं?
How many people are there?
बिजली चमक रही है।
It is lightning.
मेरी घड़ी बंद हो गई है।
My watch is not functioning.
वह काँप रहा है।
He is shivering.
अपना मुँह ढक कर खांसो।
Cover your mouth when you cough.
अपनी आदतें सुधारो।
Mend your ways.
ज़िद मत करो ।
Don’t be stubborn.
बालों में तेल लगा लो ।
Apply oil to your hair.
इसके ज़िम्मेदार तुम हो।
You are responsible for this.
अटक अटक के मत बोलो ।
Don’t stutter.
आप कब पैदा हुए?
When were you born?
आपकी आवाज़ कट रही है ।
You are breaking up.
ये पैसा वसूल मूवी थी ।
This movie was worth watching.
बहुत सी नदियों में बाढ़ आई हुई है।
Many rivers are flooded.
उसने मुझे साफ मना कर दिया।
He gave me a flat refusal.
आप लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद।
Thanks for your cooperation.
तुमने सारा खेल बिगाड़ दिया।
You spoiled the whole game.
आपने मेरे मन की बात कह दी ।
You spoke out my mind.
मुझे अपने आप पर भरोसा है।
I believe in myself.
कुछ खाने के लिए ले लो ।
Get something to eat.
यह मेरे बस की बात नहीं।
It’s beyond my capacity.
आपका यहाँ कैसे आना हुआ?
What brings you here?
तुमने मुझे एक रुपया कम दिया है।
You have given me a rupee less.
तुम कुछ भी करो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।
You do anything, I don’t care.
कोई फर्क नहीं पड़ता।
It doesn’t make any difference.
उसने मुझे धोखा दिया।
He cheated on me.
उसको बहुत चोट लगी है।
He is badly hurt.
हम टैक्सी कर लेंगे ।
We will hire a taxi.
मेरे पैसे एक साल में खत्म हो जायेंगे।
My money would run out in a year.
समय बहुत जल्दी बीत जाता है।
Time runs out very quickly.
ये एक बेहतरीन ब्रैकफस्ट है।
This is a sumptuous breakfast.
यहाँ तम्बाकू की खेती होती है।
Tobacco is cultivated here.
वो एक धोखेबाज़ व्यक्ति है।
He is a fraudulent person.
आपके काम में कोई गलती नहीं है।
There is no flaw in your work.
आप मुझे उसके खिलाफ मत भड़काइए।
Don’t provoke me against him.
उसकी आँखों से आंसू टपक रहे थे।
The tears were trickling from his eyes.
मैंने नल से पानी टपकने की आवाज़ सुनी।
I heard the trickle of water from the tap.
इस मुद्दे पर आपका क्या दृष्टिकोण है?
What’s your approach in this matter?
वो गिटार बजाने का शौकीन है।
He is fond of playing guitar.
मैंने तुरन्त उसका विरोध किया।
I retaliated immediately.
उसकी बातों ने मुझे हिम्मत दी।
His words strengthened me.
वो काफी समय से यहाँ है।
He has been here for a long.
उसने मुझे दुखी कर दिया।
He saddened me.
अपने भाषण को लम्बा मत खींचो।
Don’t elongate your speech.
मैंने कॉन्ट्रेक्ट नहीं तोड़ा।
I didn’t breach the contract.
मैं आप पर अपनी इच्छा नहीं थोप सकता।
I can’t impose my will on you.
मैंने ये इंसानियत के नाते किया है।
I have shown humanity.
ये सब उसकी चाल है तुम्हें फ़साने की।
This is all his conspiracy to trap you.
इस झंडे को यहाँ गाड़ना है।
This flag is to be dug here.
अपने पैरों को घसीटो मत।
Don’t drag your feet.
घुटने के बल मत चलो।
Don’t drag your knees.
अपनी ऊँगली मुँह में मत डालो।
Don’t put your finger into your mouth.
हल्ला मत करो।
Don’t make a noise.
झगड़ा मत करो।
Don’t make a quarrel.
शर्माओ मत।
Don’t be shy.
मोबाइल पर खेलना बंद करो।
Stop playing on mobile.
टी.वी देखना बंद करो।
Stop watching TV.
अपने जूते शूरैक में रख दो।
Keep your shoes in the shoe rack.
रोने कि हिम्मत भी मत करना।
Don’t dare to weep.
बिल्कुल नहीं!
Not at all!
मैं मजे कर रहा हूँ।
I am having fun.
मैं बोर हो रहा हूँ।
I am getting bored.
हिचकिचाओ मत।
Don’t hesitate.
मुझे सच बताओ।
Tell me the truth.
गिलास को उल्टा कर दो।
Turn the glass upside down
वो रास्ते में है।
He is on the way.
वो प्रशंसा के लायक है।
He is praiseworthy.
वो एकाध दिन में आयेगा।
He will come in a day or so.
मिशन पूरा हुआ।
Mission accomplished.
आज तपतपाती गर्मी है।
It’s blistering heat today.
तुम्हारे दिल में कुछ तो है।
There is something in your heart.
आज कँपकपाती ठंड है।
It’s shivering cold today.
कितने घंमडी हो आप !
How arrogant you are!
मुझे ऐसा नहीं लगता।
I don’t think so.
बहुत अच्छा होना भी अच्छा नहीं होता।
It’s not good to be too good.
ये पाप है।
It’s a sin.
समय किसी इंतज़ार नहीं करता।
Time waits for none.
क्या आपको कुछ चाहिए?
Do you need something?
कहीं न कहीं कुछ तो गलत है।
Something is wrong somewhere.
आप अपने उम्र से कम दिखते हो।
You look younger than your age.
आप अपने उम्र से बड़े दिखते हो।
You look younger than your age.
खाली मत बैठो।
Don’t sit idle.
मैं जॉब ढूँढ रहा हूँ।
I am looking for a job.
पागल हो क्या?
Are you mad or what?
आपका दिन शुभ हो!
Have a nice day!
आपकी यात्रा मंगलमय हो!
Have a nice journey!
धैर्य रखो।
Have patience.
मस्ती करो।
Have fun.
आपका मतलब क्या है?
What do you mean?
कितने मतलबी हो आप!
How selfish you are!
कितना बकवास है!
How ridiculous!
ज़ाहिर सी बात है।
It’s obvious.
किसी का दिल मत दुखाओ।
Don’t hurt anyone.
हमेशा विनम्र रहो ।
Always be polite.
आपने मुझे हैरान कर दिया।
You amazed me.
अब आपकी बारी है।
It’s your turn now.
क्या हुआ तुम्हें?
What happened to you?
आप झूठ बोल रहे हो।
You are lying.
मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है?
What wrong have I done to anyone?
पानी गुनगुना हो गया है।
The water has turned lukewarm.
कल रात को बूंदा–बांदी हुई।
It drizzled last night.
वहाँ क्या क्या हुआ?
What all happened there?
उसके साथ क्या क्या हुआ?
What all happened to him?
आज का अख़बार कहाँ है?
Where is today’s newspaper?
वो कहाँ कहाँ जाता है?
Where all does he go?
कौन सा आइस–क्रीम फ्लेवर तुमको सबसे ज़्यादा पसंद है?
Which ice-cream flavor do you like the most?
तुम गुस्सा क्यों हो?
Why are you angry?
आज तुम इतने थके हुए क्यों हो?
Why are you so tired today?
तुम निराश क्यों हो?
Why are you disappointed?
इस काम को करने में 5 दिन लगेंगे।
It will take 5 days to complete this task.
आज बारिश होगी।
It will rain today.
आज ओले पड़ेंगे।
It will hail today.
दो दिन हो गये हैं।
It has been 2 days.
दो दिन हो गये थे।
It had been 2 days.
तुम कितना समय लोगे?
How much time will you take?
काफी समय लगेगा।
It’ll take too long.
उमस हो रही है।
It is getting humid.
हम दाँयी ओर खड़े थे।
We were standing on the right.
दिल्ली भारत के उत्तर में है।
Delhi is in the north of India.
केरल भारत के दक्षिण में है।
Kerala is in the south of India.
वो मेरे दाँयी ओर है।
He is right to me.
वो मेरे बाँयी ओर है।
He is left to me.
आज कौन सा दिन है?
What is the day today?
आप मेरे साथ मजाक कर रहे हो क्या?
Are you kidding me?
मुझसे बहस मत करो।
Don’t argue with me.
किताब को अच्छे से पकड़ो।
Hold the book properly.
चुपचाप बैठे रहो, हिलो मत।
Sit still, don’t move.
मैंने चाकू से केक काटा।
I cut the cake with a knife.
उसनें नीले पैन से पत्र लिखा।
He wrote the letter with a blue pen.
उसने मुझे इस छेद से देखा।
He saw me through this hole.
पानी इस पाइप से गुज़रा।
Water passed through this pipe.
सीढ़ी से आराम से उतरो।
Come downstairs slowly.
सीढ़ी में आराम से चढ़ो।
Go upstairs slowly.
कार से आराम से उतरो।
Get off the car slowly.
कार में आराम से चढ़ो।
Get in the car slowly.
जूते लेकर अन्दर मत आओ।
Do not bring the shoes inside.
तुम मेरे ठीक सामने बैठोगे।
You will sit opposite me.
मैं 50 लोगों के बीच में था।
I was among 50 people.
कीमतें बढ़ रही हैं।
Prices are rising up.
पत्थर को ऊपर की ओर फेंको।
Throw the stone upwards.
मेरा टाइम अच्छा कट रहा है।
I’m having a good time.
हमें समझौता करना होगा।
We will have to compromise.
आस – पास रहना।
Be around.
टीवी दूर से देखो।
Watch the TV from distance.
जूते लेकर बिस्तर पर मत जाओ।
Do not go to bed with shoes.
मिट्टी में मत खेलो।
Don’t play in the mud.
बस तुम पहले होमवर्क निपटाओ।
Just do the homework first.
दौड़ कर मत आओ।
Don’t come running.
आपने आरोही को हाय बोला?
Did you say hi to Arohi?
सुबह हो गयी है, फटाफट उठो।
It’s morning, wake up fast.
मेरा मन नहीं कर रहा खेलने का।
I am not feeling like playing.
कुछ तो बोलो, चुप मत रहो।
Say something, don’t keep quiet.
मैं पढ़ पढ़ के थक गया हूँ।
I’m tired of studying.
दौड़ कर ऊपर जाओ।
Go upstairs running.
नीचे आओ।
Come downstairs.
इधर पलटो ज़रा।
Turn around here.
वो खिड़की से झाँक रहा था।
He was peeping through the window.
उसने कुछ नहीं किया।
He did nothing.
तुमने मेरा दिल दुखाया है।
You have hurt me.
आँखें धोखा देती हैं।
Eyes are deceptive.
मैंने भगवान से कुछ माँगा है।
I have begged something from God.
मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा।
I never thought so.
हमने गलती नहीं की।
We didn’t make a mistake.
मैं दीवार के पीछे छुप गया।
I hid behind the wall.
वो तुम्हें धमकी क्यों देता है?
Why does he threaten you?
क्या आप हमसे सहमत हैं?
Do you agree with us?
मैं घूमने गया।
I went for a walk.
सीधे होकर बैठो।
Sit upright.
गिलास मेरे हाथ से स्लिप हो गया और लुढ़कने लगा।
The glass slipped from my hand and started rolling.
ये मेरे दिमाग से निकल गया।
It slipped from my mind.
मैं 13 जून को उस शहर में फंस गया था ।
I had been stuck in that city on the 13th of June.
एक घूँट पीलो।
Have a sip.
चादर गंदी मत करो।
Do not make the bedsheet dirty.
अपनी मैथ्स की बुक निकालो।
Take out your Maths book.
वह दो साल पहले कंपनी छोड़ चुका है।
He has left the company 2 years ago.
तुमने मेरा मूड खराब किया।
You spoiled my mood.
तुम ऐसा क्यों सोच रहे हो?
Why are you thinking so?
मैं अपनी सफलता का श्रेय तुम्हें देता हूँ।
I ascribe my success to you.
मैं कसम खाता हूँ कि मैं वहाँ कभी नहीं जाऊँगा।
I swear that I will never go there.
हम बेवजह एक दूसरे से लड़ रहे थे।
We were unnecessarily fighting with each other.
तुम क्या ढूँढ रहे हो?
What are you looking for?
हजारों लोग सड़क पर विद्रोह कर रहे हैं।
Thousands of people are protesting on the roads.
मैं 2009 तक वहाँ था।
I was there till 2009.
पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूम रही है।
The Earth is revolving around the Sun.
पानी अब गरम है. आप नहाने जाइये ।
The water is warm now. You go and take a bath.
मेरा घर सड़क के उस पार है।
My house is across the road.
काश मैं एक गिटारिस्ट होता !
I wish I were a guitarist!
काश मेरे पास पैसे होते !
I wish I had money!
बाढ़ ने तबाही मचा दी।
The flood created havoc.
दरवाजे को आधा खुला छोड़ दो।
Leave the door ajar.
यह गैरकानूनी काम है।
This is an illegal act.
बुरी आदतें छोड़ दो।
Give up bad habits.
वे फूल तोड़ रहे थे ।
They were plucking flowers.
ये आपकी मेहरबानी है ।
It’s so kind of you.
उसकी आत्मा को शांति मिले !
May his soul rest in peace!
सारी गलती आपकी है।
It’s all your fault.
वो मेरा बहुत करीबी है।
He is very close to me.
मैं खुश हो गया।
I got happy.
मैं दुखी हो गया।
I got sad.
गिलास को सीधा कर दो।
Turn the glass right side up.
किताब को सीधा कर दो।
Turn the book right side up.
आपकी चप्पलें उल्टी पड़ी हुई हैं।
Your slippers are lying upside down.
आगे से ध्यान रखना।
Keep this in mind from now.
क्या आपके होश ठिकाने हैं ?
Are you in your senses?
ये एक ज़रूरत बन गयी है।
It has become a necessity.
सम्मान देने के लिये धन्यवाद।
Thanks for the honor.
तुम कब फ्री हो जाओगे?
When will you be free?
वह फिसल कर गिर गया।
He slipped and fell down.
ज़ुबान फिसल गई।
It was a slip of tongue.
मैं क्लास में सैकन्ड आता हूँ।
I stand second in the class.
काश मै वहाँ होता।
I wish I were there.
तुम्हें अपनी गलती माननी चाहिए।
You should confess your fault.
मैं अपने बेटे को नहला रहा हूँ।
I am giving a bath to my son.
मैं अपने कुत्ते को नहला रहा हूँ।
I am giving a bath to my dog.
मैं आपको हँसा रहा हूँ।
I am making you laugh.
मैं आपको समझा रहा हूँ।
I am making you understand.
मैंने शर्ट उल्टी पहन ली।
I put on the shirt inside out.
शर्ट को सीधा कर लो।
Turn the shirt right side out.
उसने मेरी बात को जोड़ तोड़ कर आपके सामने रखा।
He manipulated my words and conveyed them to you.
भूल के भी कम्पनी के नियमों को मत तोड़ना।
Don’t dare to breach the company’s rules.
इस बल्ब से उसने अपने कमरे में उजाला कर दिया।
He lightened his room with this bulb.
तुम्हारा सपोर्ट उसे बुरे दौर में मजबूत बनाता है।
Your support strengthens him in adverse situations.
गन्दगी वाली जगहों में पानी पीना जोखिम भरा है।
To drink water at non-hygienic places is a health hazard.
मैंने उसकी आवाज़ में थोडी घबराहट महसूस की।
I felt some anxiety in his voice.
दूध फट गया है।
The milk has turned sour.
ऐसी घटनाएं मुझे दुखी कर देती हैं।
Such incidents sadden me.
हमें एक दूसरे का साथ भाता नहीं है।
We are not compatible with each other.
शटर को ऊपर धकेलो।
Push the shutter upwards.
बात को हँसी में मत उडाओ।
Don’t laugh away the matter.
उसकी शक्ल पर मत जाओ, वो मासूम नहीं है।
Don’t judge him by his face, he is not innocent.
मेरी हंसी छूट गयी।
I couldn’t hold laughing.
मैं यहाँ बहुत उम्मीद के साथ आया हूँ।
I have come here with lots of hope.
आप इसको एक तरफ रखो।
Please keep it aside.
मै ज़ुबान का पक्का हूँ।
I am a person of words.
मुझे आजकल पैसे की दिक्कत है।
I have financial problems these days.
उसकी एक आँख खराब है।
He is blind of one eye.
वो बहुत बातूनी है।
She is very talkative.
तुमने उसे गलत समझा।
You misunderstood him.
मेरा भाई अपनी मर्जी का मालिक है।
My brother has his own ways.
तुम्हें दिल्ली कैसी लगी ?
How did you find Delhi?
आसमान बादलों से घिरा हुआ है।
The sky is over cast.
तुम्हें अपने आप पर शर्म आनी चाहिए।
You should be ashamed of yourself.
उसके दिमाग में क्या चल रहा है?
What is going on in his mind?
वहाँ क्या चल रहा है?
What is going on there?
यह आम रास्ता नहीं है।
This is not a thoroughfare.
वो एक कुख्यात व्यक्ति है।
He is a notorious person.
दोषी कौन है?
Who is guilty?
क्या तुम मुझसे डरते हो ?
Are you scared of me?
तुम कब से यहाँ हो?
Since when have you been here?
दूसरों की नकल मत करो।
Don’t copy others.
पैन्सिल से मत लिखो।
Don’t write with a pencil.
मैं अपना समय काट रहा हूँ।
I am whiling away my time.
मैं 18 साल का हो गया हूँ।
I have turned 18.
वो 15 साल का हो गया है।
He has turned 15.
मैंने कदमों की आवाज़ सुनी।
I heard a footfall.
वो सारे दिन बहुत चुप–चुप सा लगा।
He seemed very aloof all the time.
मुझे बच्चों का तुतलाना पसन्द है।
I like the lisping of children.
मैंने उम्मीद के मुताबिक काम नहीं किया।
I didn’t work up to the expectations.
मुझे ये पहेली सुलझानी है।
I have to solve this puzzle.
क्या तुमने हाल ही में उसे देखा है?
Have you seen him recently?
ये किताबें मेरे किसी काम की नहीं ।
These books are of no use to me.
हमारे बीच बातचीत नहीं है।
We are not in speaking terms.
हम एक दूसरे के यहाँ आते जाते नहीं हैं।
We are not in visiting terms.
वो ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
He is hovering between life and death.
वो बेहोश हो गया है।
He has become unconscious.
लॉन्चिंग की तारीख करीब आ रही है।
The launching date is drawing near.
मैंने अपनी शर्त रखी।
I laid my condition.
मुझे पैसे की सख्त ज़रूरत है।
I am in a dire need of money.
समुद्र में वो उभरा हुआ क्या है?
What’s that bulge in the sea?
घमंड मुझे कभी छू नहीं सकता।
Arrogance can never caress me.
जूस को हल्के–हल्के पियो।
Sip the juice slowly.
बातचीत से करीबी बढ़ती है।
Conversation increases proximity.
उसे नौकरी से निकाल दिया गया है।
He has been fired from the job.
तुम उसके कान में क्या फुसफुसा रहे हो ?
What are you whispering in his ear?
हम उसकी हरकत पर नज़र रखेंगे।
We will keep a vigil on his activity.
कल रात मुझे बहुत गहरी नींद आयी।
I had a sound sleep last night.
मैं किसी के पीछे भागना पसन्द नहीं करता ।
I don’t like to run after anyone.
उसने घाव पर मरहम लगाया।
He put ointment on the wound.
मैं कोई कसर नहीं छोड़ूँगा।
I will leave no stone unturned.
वो इसका आदी हो गया है।
He has been addicted to it.
इससे मेरा काम चला जायेगा।
It will serve my purpose.
मैं बिना तैयारी इन्टरव्यू के लिए गया ।
I went for the interview off-hand.
मैं जीवन के उतार–चढ़ाव से अवगत हूँ।
I am familiar with the ups and downs
of life.
हमें आपा नहीं खोना चाहिए।
We shouldn’t lose our temper.
वो अपराधी अभी भी पकड़ से बाहर है।
That criminal is still at large.
ये बड़प्पन की बात नहीं ।
It is not a matter of kindness.
मैं तुम्हारे मामले में नहीं घुसना चाहता।
I don’t want to delve into your matter.
तुम्हें मेरी वजह से परेशानी झेलनी पड़ी।
You had to suffer because of me.
इस मामले को किसी तरह सुलझाओ।
Settle this matter somehow.
मेरी तरफ से प्लीज़ माफी माँग लेना।
Please apologize on my behalf.
वो देर से उठता है।
He is a late riser.
वो जल्दी उठता है।
He is an early riser.
वापिस आते हुए, मैं उसके घर गया।
On the way back, I went to his home.
हमने रास्ते में एक अजीब चीज़ देखी।
We saw an awkward thing on the way.
मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।
I will always remain indebted to you.
मुझे डॉक्टर समझने की गलती मत करो।
Don’t mistake me for a Doctor.
हमने टॉस किया, हैड आया।
We tossed the coin, it came down heads.
हमने टॉस किया, टेल्स आया।
We tossed the coin, it came down tails.
वो मेरी सलाह को नहीं मानता।
He doesn’t act on my advice.
प्लीज़ थोड़ा और लीजिए।
Please have a little more.
मैं आपकी सेवा में हाज़िर हूँ।
I am at your service.
किस्मत के आगे कोई नहीं टिक सकता ।
Nobody can stand against fate.
माफ करें आपको कष्ट हुआ।
Sorry to hurt you.
मुझे मौत से डर नहीं लगता।
I am not afraid of death.
अगर वो पैसे वापस न दे तो?
What if he doesn’t return the money?
अगर वो तुमसे बात न करे तो?
What if he doesn’t talk to you?
होनी को कौन टाल सकता है!
Who can change the destiny!
अपने दिल को कैसे समझाऊँ?
How do I convince my heart?
पैसा देना आसान है, लेना बहुत मुश्किल।
It’s easy to lend money but very difficult to take back.
आज के बाद मुझे फोन मत करना।
Don’t call me again.
अपराधी को बरी कर दिया गया |
The criminal was acquitted.
आप भी क्या इन्सान हो! सच में!
How great a person you are! Really!
समय कितना बदल गया है !
How changed the time is!
काश मैं घर जा पाता!
I wish I could go home!
काश मैं आपसे मिल पाता !
I wish I could meet you!
आज मैं किसी तरह बच गया ।
I somehow escaped today.
मुझे ये 10 रू का पडा ।
It cost me Rs. 10.
हमारे बीच कुछ नहीं है।
There is nothing between us.
वो तो तुम्हारा साथ देगा ही।
He will obviously support you.
वो तो वहाँ जायेगा ही ।
He will obviously go there.
उस पर चोरी का इल्ज़ाम है।
He is accused of theft.
वो कपड़े सिलाई कर रही है।
She is stitching clothes.
यह मकान किराये के लिये खाली है।
This house is to let.
अब रोगी ख़तरे से बाहर है।
Now the patient is out of danger.
ऑपरेशन थिएटर किस तरफ है?
Which way is the operation theatre?
मुझे अपनी सेहत की चिंता है।
I am worried about my health.
मेरा सिर चकरा रहा है।
I am feeling giddy.
आपको मैं कैसे समझाऊँ?
How do I make you understand?
ऐसा गलती से हुआ।
It happened by mistake.
ऐसा तुक्के से हुआ।
It happened by chance.
क्या तुम कार चलाना जानते हो?
Do you know how to drive a car?
तुम मुझे रोक नहीं पाओगे।
You will not be able to stop me.
ऐसी कहानियाँ बहुत बोरिंग होती हैं।
Such stories are extremely boring.