English Speaking Course Day 40

English Speaking Course Day 40 Notes

Use of “EVEN” in two different contexts

पिछले दिन (Day 39) में आप Even का Use “भी” के sense के लिए सीख चुके हैं। अब देखिए, Even का Use “भी/तक” के sense के लिए। जब किसी sentence में “भी” आये, पर उसकी जगह पर हम “तक” का प्रयोग भी कर सकते हों यानि “भी” बोलो चाहे “तक“, संदर्भ (context) में कोई परिवर्तन न हो, ऐसे में Even का Use वाक्य की शुरूआत में नहीं बल्कि प्रायः Main verb से तुरन्त पहले किया जाता है। (बेहतर तरीके से समझने के लिए Day 40 की video देखना ज़रूरी है।) 

English Speaking Course Day 39 Video में  हमने Even का निम्नलिखित प्रयोग सीखा

उसने भी मुझे नहीं बताया।
Even, he didn’t tell me.

हमने भी ये फिल्म नहीं देखी है।
Even, we have not seen/watched this movie.

अब Day 40 में Even का निम्नलिखित प्रयोग सीख रहे हैं

उसने मुझे बताया भी/तक नहीं।
He didn’t even tell me.

Examples:

  • इन सभी वाक्यों में आप भीया तकदोनों में से किसी का भी प्रयोग करें, वाक्य को बोलने का संदर्भ (content) नहीं बदलेगा।

हमने ये फिल्म देखी भी नहीं है।
We have not even seen/watched this movie.

इस बच्चे ने अपना होमवर्क तक नहीं किया है।
This child has not even done his homework.

उसने मुझे कॉल तक नहीं किया।
He didn’t even call me.

उन दोनों ने खाना तक नहीं खाया था।
They both had not even eaten the food.

आपके पास बहुत पैसा है, जबकि उसके पास खाना भी नहीं है।
You have a lot of money, whereas he doesn’t even have food.

कि (Ki) – That vs If vs Whether vs <WH>

मैं जानता हूँ कि आप कल आओगे।
I know that you will come tomorrow.

मैं नहीं जानता कि आप कल आओगे।
I don’t know if you will come tomorrow.

मैं नहीं जानता कि आप कल आओगे या नहीं।
I don’t know if you will come tomorrow or not.

मैं जानता हूँ कि कल कौन आयेगा।
I know who will come tomorrow.

मैं जानता हूँ कि वो क्या सोच रहा है।
I know what he is thinking.

मैं जानता हूँ कि आप क्या सोच रहे हैं।
I know what you are thinking.

मैं जानता था कि वो क्या सोच रहा है।
I knew what he was thinking.

मैं जानता था कि आप क्या सोच रहे हैं।
I knew what you were thinking.

उसने मुझे सिखाया था कि लड़ते कैसे हैं।
He had taught me how to fight.

मैं आपसे पूछ रहा हूँ कि ये करना कैसे है।
I am asking you how to do it.

मैं आपसे पूछ रहा हूँ कि जाना कहाँ है।
I am asking you where to go.

मैंने तुम्हें पूछा तक नहीं कि तुम कैसे हो।
I didn’t even ask you how you were.