English Speaking Course Day 36

English Speaking Course Day 36 Notes

Dare and Need (Semi–Modals)

Dare और Need को Semi-modals इसलिए कहा जाता है क्योंकि किसी जगह पर इनका प्रयोग Modal Verbs की तरह किया जाता है और कहीं पर Main verbs की तरह।

Dareहिम्मत करना & Needज़रूरत पड़ना, आवश्यकता पड़ना

  • जब हम Dare & Need को Main Verb की तरह किसी Tense के sentence में use करते हैं तो हमें इनके तुरन्त बाद ‘To’ का यूज़ करना होता है पर जब हम Modal Verb की तरह use करते हैं तो हमें इनके तुरन्त बाद ‘To’ का यूज़ नहीं करना होता है।

  • जब हम Dare & Need को Main Verb की तरह use करते हैं तो हम sentence को Present, Past या Future किसी भी Tense में बना सकते हैं सिवाय Countinuous Tense के पर जब हम Dare & Need को Modal Verb की तरह use करते हैं तो केवल Present में ही कर सकते हैं।

इन बातों को समझने के लिए वीडियो को पूरा देखना बहुत ज़रूरी है।

Examples:

वो वहाँ जाने की हिम्मत करता है।
He dares to go there.

वो वहाँ जाने की हिम्मत नहीं करता है।
He does not dare to go there./
He dare not go there.

क्या वो वहाँ जाने की हिम्मत करता है?
Does he dare to go there?/
Dare he go there?

क्या वो वहाँ जाने की हिम्मत नहीं करता है?
Does he not dare to go there? /
Dare he not go there?

वो वहाँ जाने की हिम्मत क्यों करता है।
Why does he dare to go there. /
Why dare he go there?

आपकी यहाँ आने की हिम्मत कैसे हुई?
How do you dare to come here? /
How dare you come here?

वो वहाँ जाने की हिम्मत कर रहा है।
इस Sentence में आ रहा है ‘कर रहा है’ तो शायद आपको लगेगा कि इसको इस तरह से बनाएंगे –
He is daring to go there.

लेकिन नोट करिए कि Dare एक ऐसी क्रिया है जिसके साथ कभी भी ing नही लगता।
तो जब आपको यह बोलना है “वो वहाँ जाने की हिम्मत कर रहा है।” तब भी Sentence को {Present Indefinite Tense} की तरह ही बनाना होता है। –
He dares to go there.

उसने यह फैसला लेने की हिम्मत की है।
He has dared to take this decision.

उसने यह फैसला लेने की हिम्मत नहीं की है।
He has not dared to take this decision.

क्या उसने यह फैसला लेने की हिम्मत की है?
Has he dared to take this decision?

क्या उसने यह फैसला लेने की हिम्मत नहीं की है?
Has he not dared to take this decision?

उसने मुझे गाली देने की हिम्मत की।
He dared to abuse me.

उसने मुझे गाली देने की हिम्मत नहीं की।
He did not dare to abuse me.

क्या उसने मुझे गाली देने की हिम्मत की?
Did he dare to abuse me?

क्या उसने मुझे गाली देने की हिम्मत नहीं की?
Did he not dare to abuse me?

उसने मुझे गाली देने की हिम्मत क्यों की?
Why did he dare to abuse me?

उसने मुझे गाली देने की हिम्मत कैसे की?
How did he dare to abuse me?

उसने उस दिन वहाँ जाने की हिम्मत की थी।
He had dared to go there that day.

उसने उस दिन वहाँ जाने की हिम्मत नहीं की थी।
He had not dared to go there that day.

क्या उसने उस दिन वहाँ जाने की हिम्मत की थी?
Had he dared to go there that day?

उसे वहाँ जाने की ज़रूरत पड़ती है।
He needs to go there.

उसे वहाँ जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
He doesn’t need to go there. /
He need not go there.

क्या उसे वहाँ जाने की ज़रूरत पड़ती है?
Does he need to go there? /
Need he go there?

क्या उसे वहाँ जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है?
Does he not need to go there? /
Needn’t he go there?

उसे वहाँ जाने की ज़रूरत पड़ी।
He needed to go there.

उसे वहाँ जाने की ज़रूरत नहीं पड़ी।
He did not need to go there.

क्या उसे वहाँ जाने की ज़रूरत पड़ी?
Did he need to go there?

क्या उसे वहाँ जाने की ज़रूरत नहीं पड़ी?
Did he not need to go there?

वो आपको कॉल करने की हिम्मत करेगा।
He will dare to call you.

वो आपको कॉल करने की हिम्मत नहीं करेगा।
He will not dare to call you.

क्या वो आपको कॉल करने की हिम्मत करेगा?
Will he dare to call you?

क्या वो आपको कॉल करने की हिम्मत नहीं करेगा?
Will he not dare to call you?

वो आपको कॉल करने की हिम्मत क्यों नहीं करेगा?
Why will he not dare to call you?

उसे आपको कॉल करने की ज़रूरत पड़ेगी।
He will need to call you.

उसे आपको कॉल करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
He will not need to call you.

क्या उसे आपको कॉल करने की ज़रूरत पड़ेगी?
Will he need to call you?

क्या उसे आपको कॉल करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी?
Will he not need to call you?

उसे आपको कॉल करने की ज़रूरत कब पड़ेगी?
When will he need to call you?

उसे आपको कॉल करने की ज़रूरत क्यों नहीं पड़ेगी?
Why will he not need to call you?

उसने किसी तरह अन्दर जाने की हिम्मत की।
He somehow dared to go in.

उसे ये बात मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है।
He doesn’t need to tell me about it. /
He need not tell me about it.

यहाँ आने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?
How dare you come here? /
How do you dare to come here?

अब देखिए, मान लीजिए आपको कहना है –

मुझे वहाँ जाने की ज़रूरत पड़ रही है।
तो शायद आप सोचेंगे की इस sentence को ऐसे बनाया जा सकता है –
I am needing to go there.

पर ध्यान दें कि Dare की ही तरह Need के साथ भी ing का प्रयोग नहीं करते। बजाय इसके, सही तरीके से बनायेंगे – I need to go there.