English Speaking Course Day 35 Notes
Has to Have / Have to have
पास होना चाहिए
जब भी किसी सेंटेंस में आता है ‘पास होना चाहिए’ जैसे –
1. मेरे पास पैन होना चाहिए।
2. उसके पास लैपटॉप होना चाहिए।
3. आपके पास किताबें होनी चाहिए। आदि
इस तरह के sentences को हमने Should have के साथ बनाना सीखा था। बिल्कुल उसी तरह से, हम इन positive sentences को Has to have या Have to have के साथ भी बना सकते हैं।
उसके पास पैन होना चाहिए।
He should have a pen./
He has to have a pen.
मेरे पास पैन होना चाहिए।
I should have a pen./
I have to have a pen.
ऊपर दिये गये दोनों sentences पर गौर करिए। पहले Sentence में subject है – “He”, ये एक Third person singular subject है, इसलिए “has to have” का use किया, जबकि दूसरे Sentence में subject है – “I”, ये एक First person Singular subject है, इसलिए “have to have” का use किया।
जबकि हमें पता है कि अगर sentence को “should have” के साथ बनाते हैं, ऐसे में subject चाहे कोई भी हो, हमेशा “should have” ही use करना होता है।
Examples:
उसके पास एक अच्छी जॉब होनी चाहिए।
He should have a good job. /
He has to have a good job.
उसके पास कम से कम बोलने के लिए कुछ तो होना चाहिए।
He should have at least something to speak./
He has to have had at least something to speak.
हमारे पास कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए उस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए।
We should have at least 2 years’ experience to apply for the job in that company./
We have to have at least 2 years’ experience to apply for the job in that company.
साथ ही साथ, ये भी नोट करें कि जब Sentences को Negative में बनाना हो तो ऐसे में Has to have या फिर Have to Have नहीं, बल्कि अक्सर “should have” के negative “should not have” के साथ ही sentences बनाये जाते हैं।
Examples:
उसके पास पैन नहीं होना चाहिए।
He should not have a pen.
मेरे पास पैन नहीं होना चाहिए।
I should not have a pen.
आपके पास पैन नहीं होना चाहिए।
You should not have a pen.
Had to have
पास होना चाहिए था
पास होना चाहिए था के लिए हमनें Should के कॉन्सेप्ट में सीखा था – Should have had. आप positive sentences में “Should have had” की जगह पर “Had to have” का use कर सकते हैं।
Examples:
उसके पास एक अच्छी जॉब होनी चाहिए थी।
He should have had a good job. /
He had to have a good job.
उसके पास कुछ नहीं था। उसके पास कम से कम बोलने के लिए कुछ तो होना चाहिए था।
He had nothing. He should have had at least something to speak. /
He had nothing. He had to have had at least something to speak.
हमारे पास कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए था उस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए।
We should have had at least 2 years’ experience to apply for the job in that company. /
We had to have at least 2 years’ experience to apply for the job in that company.
Should vs Must vs Ought to
चाहिए
उसे वहाँ जाना चाहिए।
He should go there.
Must का प्रयोग तब ज़्यादा किया जाता है जब किसी काम को करना बहुत ज़रूरी है, भले ही हम “ज़रूर या पक्का” कहें या न कहें।
उसे अपने पापा को देखने हॉस्पिटल जाना चाहिए।
He must go to the hospital to see his father.
Ought to का प्रयोग तब ज़्यादा किया जाता है जब किसी काम को करना हमारा कर्तव्य है। जैसे –
सबको सच बोलना चाहिए।
Everyone ought to speak the truth.
- हालाँकि “Ought to” का प्रयोग बहुत कम होता है, बजाय इसके “Must” का ही प्रयोग होता है।
Shall
चाहिए / ऊँ
क्या मुझे वहाँ जाना चाहिए?
Should I go there? /
Shall I go there?
क्या राहुल को मुझसे बात करनी चाहिए?
Should Rahul talk to me? /
Shall Rahul talk to me?
क्या मैं उससे बात करूँ?
Shall I talk to him?
- “ऊँ” वाले Sentences में हम Shall की जगह पर ‘Do’ का भी प्रयोग कर सकते हैं।
Do I talk to him?
क्या मैं शाम को आपको कॉल करूँ?
Shall I call you in the evening? /
Do I call you in the evening?
मैं वहाँ क्यों ना जाऊँ?
Why shall I not go there? /
Why do I not go there?
मैं किस–किस से मिलूँ? (Mai kis kis se milun?)
Who all shall I meet?/
Who all do I meet?