English Speaking Course Day 31

English Speaking Course Day 31 Notes

Should  

1) करना चाहिए

मुझे आपको भेजना चाहिए।
I should send you.

आपको घर आना चाहिए।
You should come home.

हमें एक दूसरे से बात करनी चाहिए।
We should talk to each other.

आपको उसके साथ खेलना चाहिए
You should play with him.

Should be

1) होना चाहिए

वो इस समय घर पर होना चाहिए।
He should be at home right now.

मुझे आपके साथ यहाँ नहीं होना चाहिए।
I shouldn’t be here with you.

आपको स्वार्थी नहीं होना चाहिए।
You shouldn’t be selfish.

हमें घमंडी नहीं होना चाहिए।
We shouldn’t be arrogant.

उस लड़की को स्कूल में होना चाहिए।
That girl Should be in school.

2) किया जाना चाहिए

उसे तुरंत जेल भेज देना चाहिए।
He should be sent to jail immediately.

हमें इस बारे में बताया जाना चाहिए।
We should be told about this.

उसे इस काम के लिए अच्छी सैलरी दी जानी चाहिए।
He should be given good salary for this work.

छोटे बच्चों को मोबाइल नहीं दिया जाना चाहिए।
Small kids shouldn’t be given mobiles.

Should have

1) पास होना चाहिए (Pass hona chahie)

उसके पास कुछ पैसे होने चाहिए।
He should have some money.

आपके पास कम से कम तीन पेन होने चाहिए।
You should have at least three pens.

हम सभी के पास बराबर मौके होने चाहिए ये साबित करने को कि हम में से  सच में बैस्ट कौन है।
We all should have equal opportunities to prove, who among us is really the best.

2) करना चाहिए था (karna chahie tha)

उसे उस दिन मुझसे मिलना चाहिए था।
He should have met me that day.

मुझे आपको इस बारे में नहीं बताना चाहिए था, कि वहाँ क्या चल रहा है।
I shouldn’t have told you about what’s going on there.

उन्हें मुझसे भी पूछना चाहिए था।
They should have asked me as well.

 Should have been

1) होना चाहिए था  (hona chahie tha)

वो हमारे साथ यहाँ होना चाहिए था।
He should have been here with us.

वो एक डॉक्टर है, उसे हॉस्पिटल में होना चाहिए था।
He is a doctor, he should have been in hospital that day.

शाहरुख़ को 7 बजे जिम में होना चाहिए था।
Shahrukh should have been in gym at 7 o’clock.

आपको यहाँ होना चाहिए था, जब मुझे आपकी ज़रूरत थी।
You should have been here when I needed you.

2) किया जाना चाहिए था (kiya jana chahie tha)

उसे  जेल भेज दिया जाना चाहिए था।
He should have been sent to jail.

उन्हें इस बारे में पूछा जाना चाहिए था।
They should have been asked about it.

आपको  मोबाइल नहीं दिया जाना चाहिए था।
You shouldn’t have been given the mobile.

हमें कल छुट्टी दे देनी चाहिए थी।
We should have been given an off yesterday.

Should have had  

1) पास होना चाहिए था

उसके पास कार होनी चाहिए थी।
He Should have had a car.

मेरे पास उस दिन एक लैपटॉप होना चाहिए था, तब मैं आपकी मदद कर पाता।
I should have had a laptop that day, I could have helped you then.

हमारे पास इतने बेहतरीन घर को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे होने चाहिए थे।
We should have had enough money to buy such a luxurious house.

Should have to  

1) करना ही चाहिए

आपको वहाँ जाना ही चाहिए।
You should have to go there.

हमें एक दूसरे से बात करनी ही चाहिए।
You should have to talk to each other.

उन्हें इस बारे में कुछ तो करना ही चाहिए।
They should have to do something about it.

मुझे अपने भाई को पढ़ाना ही चाहिए, वरना वो एग्जाम में फेल हो सकता है
I should have to teach my brother; or else he might fail the exam.

 Should have had to

1) करना ही चाहिए था

मुझे उसे पढ़ाना ही चाहिए था, देखो वह फेल हो गया।
I should have had to teach him; see, he failed.

उन्हें ये मुद्दा अपने बॉस के साथ विचारविमर्श करना ही चाहिए था।
They should have had to discuss this matter with their boss.

आपको लैपटॉप खरीदना ही चाहिए था।
You should have had to buy a laptop.

 Should have to have 

1) पास होना ही चाहिए

अगर आप कॉल सेंटर ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स इंग्लिश में होनी चाहिए।
If you wanna join a call center, you should have to have good communication skills in English.

हमारे पास ये किताब होनी ही चाहिए, अगर हम इंग्लिश ग्रामर डिटैल्स में सीखना चाहते है तो।
We should have to have this book if we wanna learn English grammar in details.

उसके पास कम से कम 20 लाख होने ही चाहिए हमारे इलाके में 100 गज जमीन खरीदने के लिए।
He should have to have minimum 20 lakh to buy a 100 yard plot in our locality.

Should have had to have

1) पास होना ही चाहिए था

उसके पास कुछ तो होना ही चाहिए था।
He should have had to have something.

हमारे पास ये किताब होनी ही चाहिए थी, अगर हमें इंग्लिश सीखनी थी तो।
We should have had to have this book if we wanted to learn English.

उसके पास कम से कम 20 लाख होने ही चाहिए थे हमारे इलाके में 100 गज जमीन खरीदने के लिए।
He should have had to have minimum 20 lakh to buy a 100 yard plot in our locality.