English Speaking Course Day 29 Notes
English Speaking Course Day 29 में आज हम वाक्यों में Could का प्रयोग सीखेंगे।
Could
1) सकता है
हम ये बात पहले ही जान चुकें है कि जब भी किसी वाक्य में Present (वर्तमान) में Possibility (सम्भावना) या Permission (अनुमति) की बात की जाए, ऐसे में Can, Could, May या Might का प्रयोग किया जाता है, और जब कोई Request (निवेदन) की बात हो, ऐसे में Can, Could और May का प्रयोग किया जाता है।
मैं आज ऑफिस जा सकता हूँ। (Possibility)
I could go to the office today. /
I can go to the office today./
I may go to the office today. /
I might go to the office today.
मैं कल ऑफिस जा सकता हूँ। (Possibility)
I could go to the office tomorrow./
I can go to the office tomorrow./
I may go to the office tomorrow./
I might go to the office tomorrow.
वो शाम को आपसे मिल सकता है। (Possibility)
He could meet you in the evening today./
He can meet you in the evening today./
He may meet you in the evening today./
He might meet you in the evening today.
क्या मैं राहुल से बात कर सकता हूँ? (Request)
Could I talk to Rahul? /
Can I talk to Rahul? /
May I talk to Rahul?
अब आप जा सकते हैं। (Permission)
You could leave now./
You can leave now./
You may leave now./
You might leave now.
क्या आप थोड़ा तेज़ बोल सकते हैं? (Request)
Could you speak a little louder, please?/
May you speak a little louder, please?/
Can you speak a little louder, please?
2) सकता {पाता} था – Ability
जिस तरह से Present (वर्तमान) में Subject की किसी Ability (समर्थता) के बारे में बताने पर Can का प्रयोग किया जाता है, उसी तरह से Past (बीते पल) में Subject की किसी Ability (समर्थता) के बारे में बताने पर Could का प्रयोग किया जाता है या फिर Was/Were + able to का प्रयोग।
मैं पिछले साल बहुत अच्छा फुटबॉल खेल सकता था। (Ability in Past)
I could play football very well last year. /
I was able to play football very well last year.
मैं खेल सकता हूँ। (Ability in Present)
I can play.
I am able to play.
उन दिनों वो बहुत अच्छी इंग्लिश बोल सकता था।
(Ability in Past)
Those days, he could speak English very well. /
Those days, he was able to speak English very well.
वो बच्चा किसी से बात नहीं कर पाता था।
That kid could not talk to anyone./
That kid was not able to talk to anyone.
हम किसी भी समारोह को अटेंड नहीं कर पाते थे, क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं होते थे।
We could not attend any function because we had no money./
We were not able to attend any function because we had no money.
मैं खाना नहीं बना पाता था, जब तक मेरी मम्मी ने मुझे बनाना नहीं सिखाया।
I couldn’t cook food until my mother taught me how to. /
I was not able to cook food until my mother taught me how to.
3) सका/पाया
वो घर नहीं आ पाया।
He could not come home.
मैं किसी तरह वहाँ पहुँच सका।
I could somehow reach there.
आप ये कैसे कर पाये?
How could you do it?
वो इतना महंगा गिफ्ट कैसे खरीद पाया?
How could he buy such an expensive gift?
मैं कल आपको कॉल नहीं कर पाया क्योंकि मैं कल बिज़ी था।
I couldn’t call you yesterday because I was busy.
क्या आप कह पाये जो आप कहना चाहते थे?
Could you say what you wanted to say?
4) पाता
काश मैं आपसे एक बार मिल पाता।
I wish I could meet you once.
मैं ये किताबें बिना आपकी मदद के कभी नहीं खरीद पाता।
I could never buy these books without your help.
मैं यहाँ कभी नहीं आ पाता अगर आपने मेरी मदद नहीं की होती तो।
I could never come here if you didn’t help me.
क्या आप उससे मिल पाते?
Could you meet him?
काश वो मेरी फिलिंग को समझ पाता?
I wish he could understand my feelings.
Could be
1) हो सकता है
वो इस वक्त वहाँ हो सकती है।
She could be there right now. /
She can be there right now. /
She may be there right now. /
She might be there right now.
वो इस वक्त वहाँ नहीं हो सकती है। (Negative)
She couldn’t be there right now./
She cannot be there right now. /
She may not be there right now. /
She might not be there right now.
क्या इस वक्त वो वहाँ हो सकती है? (Int)
Could she be there right now?/
Can she be there right now?
- Note: Possibility (सम्भावना) वाले Interrogative Sentences में May और Might का प्रयोग अक्सर नहीं किया जाता है।
क्या इस वक्त वो वहाँ नहीं हो सकती है?
( Neg -Int)
Couldn’t she be there right now?/
Can’t she be there right now.
इस वक्त वो वहाँ क्यों नहीं हो सकती?
Why couldn’t she be there right now?/
Why can’t she be there right now?
ये बहुत रिस्की हो सकता है, इसे मत करो।
It could be very risky; don’t do it./
It can be very risky; don’t do it./
It may be very risky; don’t do it./
It might be very risky; don’t do it.
2) किया जा सकता है
ये वास्तव में Passive voice के Sentences होते हैं। और इन में हमेशा जिस भी काम (क्रिया) को किया जा सकता है, उस काम (क्रिया) की 3rd form का ही यूज़ किया जाता है। Passive Voice के बारे में हम आगे आने वाले Days की videos में अच्छे से सीखेंगे।
ऐसे वाक्यों में हम Can का प्रयोग पहले ही सीख चुके हैं। अब मैं आपको बता दूँ कि यहाँ पर आप Can के अलावा Could, May या Might का प्रयोग भी कर सकते हैं।
ये आसानी से किया जा सकता है।
It could be easily done.
उसे भेजा जा सकता है।
He could be sent.
उसे अगले साल मुंबई भेजा जा सकता है।
He could be sent to Mumbai next year.
ये टारगेट अचीव किया जा सकता है।
This target could be achieved.
मुझे घर वापस भेजा जा सकता है; अगर मैं परफॉर्म नहीं करूँ तो।
I could be sent back home; if I don’t perform.
हमें इस मुद्दे के बारे में बताया जा सकता है।
We could be told about this matter.
Could have
1) सकता था – Hypothetical
Hypothetical का मतलब है – एक कल्पना मात्र कि ऐसा कर सकते थे, लेकिन Subject ने किया नहीं। इस तरह के वाक्यों में अक्सर मन में एक खेद सा होता है कि ये काम कर सकते थे पर किया नहीं।
हम उस दिन एक–दूसरे की मदद कर सकते थे।
We could have helped each other that day.
आप मुझे इस बारे में बता सकते थे।
You could have told me about it.
वो उस दिन मुझसे मिल सकता था लेकिन वो बिज़ी था।
He could have met me that day but he was busy.
हम साथ में पढ़ाई कर सकते थे लेकिन आप नहीं आये बारिश की वज़ह से।
We could have studied together but you didn’t come due to the rain.
वो बहुत आसानी से UPSC का एग्ज़ाम पास कर सकता था।
He could have passed the UPSC exam very easily.
- Note: उपरोक्त सभी वक्यों में आप Could के अलावा May या Might का प्रयोग भी कर सकते हैं।
2) पास हो सकता है
किसी के “पास” कुछ “हो सकने” की बात का मतलब है कि एक सम्भावना (Possibilty) है कि subject के पास कुछ हो सकता है। चूँकि बात Present (वर्तमान) में सम्भावना (Possibilty) की है इसलिए Could के अलावा Can, May या Might का प्रयोग भी किया जाता है।
उसके पास अगले साल एक कार हो सकती है।
He could have a car next year.
उसके पास अगले साल कार नहीं हो सकती। (Neg.)
He couldn’t have a car next year.
क्या उसके पास अगले साल कार हो सकती है? (Int)
Could he have a car next year?
क्या अगले साल उसके पास कार नहीं हो सकती है?
(Neg. Int)
Couldn’t he have a car next year?
अगले साल उसके पास कार क्यों नहीं हो सकती?
Why couldn’t he have a car next year?
उन लोगों के पास पैन हो सकते हैं।
Those people could have pens.
अगर आप न्यूज़पेपर रोज़ पढ़े, तो आपके पास भी अच्छा ज्ञान हो सकता है।
If you read the newspaper every day, you could have good knowledge too.
Could have been
1) हो सकता था
चूँकि बीते पल (Past) में किसी घटना/बात के होने की सम्भावना (Possibilty) बताई गई है इसलिए Could के अलावा सिर्फ May या Might का प्रयोग किया जा सकता है, Can का नहीं।
ये बहुत रिस्की हो सकता था।
It could have been very risky.
आप उस वक्त उस बिल्डिंग में मौजूद हो सकते थे लेकिन किस्मत से, आप वहाँ नहीं थे।
You could have been in that building that day but luckily, you were not there.
वो लड़की अपने घर में हो सकती थी।
That girl could have been in her house.
धोनी सुबह 6 बज़े जिम में नहीं हो सकता था क्योंकि उस समय वो मैदान में होता है।
Dhoni couldn’t have been in the gym at 6 in the morning because he is on the ground at that time.
2) किया जा सकता था
आपको दिल्ली भेजा जा सकता था।
You could have been sent to Delhi.
हमें इस बारे में बताया जा सकता था।
We could have been told about this.
उन्हें अवॉर्ड दिया जा सकता था लेकिन आखिरी वक्त पर फैसला बदल दिया गया।
He could have been given the award but at the last moment, the decision was changed.
हमसे पूछा जा सकता था।
We could have been asked.
उसे टॉर्चर किया जा सकता था, लेकिन पुलिस ने बहुत अच्छा व्यवहार किया।
He could have been tortured, but the police behaved very well.
- Note: उपरोक्त सभी वक्यों में आप Could के अलावा May या Might का प्रयोग भी कर सकते हैं।
Could have had
पास हो सकता था
बीते पल (Past) में किसी के “पास” कुछ “हो सकने” की बात का मतलब है कि एक सम्भावना (Possibilty) है कि subject के पास कुछ हो सकता था। चूँकि बात बीते पल (Past) में सम्भावना (Possibilty) की है इसलिए Could के अलावा May या Might का ही प्रयोग किया जा सकता है।
आज उसके पास एक बड़ा घर हो सकता था, लेकिन उसने मेहनत नहीं की।
He could have had a big house today but he didn’t work hard.
मेरे पास भी एक लैपटॉप हो सकता था।
I could have had a laptop too.
आपके पास कार खरीदने के पैसे हो सकते थे लेकिन आप कभी पैसे बचा नहीं पाये।
You could have had money to buy a car but you could never save.
उसके पास भी कम्प्यूटर हो सकता था, लेकिन उसने बजाय इसके मोबाइल खरीदना पसंद किया।
He could have had a computer but he preferred to buy a mobile instead.
Could have to
करना पड़ सकता है
आपको आज उससे मिलना पड़ सकता है।
You could have to meet him.
हमें अगले महीने दिल्ली जाना पड़ सकता है।
We could have to go to Delhi next month.
मुझे आज स्कूल जाना पड़ सकता है।
I could have to go to school today.
आपको आज रात ऑफिस में ही रूकना पड़ सकता है।
You could have to stay in the office tonight.
रवि को मेरे घर दोबारा आना पड़ सकता है।
Ravi could have to come to my house again.
- उपरोक्त सभी वक्यों में आप Could के अलावा Can, May या Might का प्रयोग भी कर सकते हैं।
Could have had to
करना पड़ सकता था {जाता}
जब भी Past (बीते पल) में सम्भावना (Possibilty) बताई गई है इसलिए Could के अलावा सिर्फ May या Might का प्रयोग किया जा सकता है, Can का नहीं।
आपको उससे मिलना पड़ जाता।
You could have had to meet him.
हमें पिछले महीने दिल्ली जाना पड़ सकता था।
He could have had to go to Delhi last month.
आपको आज स्कूल जाना पड़ जाता लेकिन बारिश हो गयी और प्रिन्सिपल ने छुट्टी घोषित कर दी।
You could have had to go to school yesterday, but it rained and the principal declared an off.
उसे आपके साथ बात करनी पड़ जाती अगर मैडम उसे आपके साथ बिठा देती तो।
He could have had to talk to you if the ma’am had made him sit with you.
- उपरोक्त सभी वक्यों में आप Could के अलावा May या Might का प्रयोग भी कर सकते हैं।