English Speaking Course Day 28

English Speaking Course Day 28 Notes

आज English Speaking Course Day 28 में हम वाक्यों में Can be और Can have का प्रयोग करना सीखेंगे।

English Speaking Course Day 27 की वीडियो में हमने Can के अलग – अलग प्रयोगों के बारे में समझा। हमने ये देखा कि Can का प्रयोग निम्नलिखित तीन परिस्थितियों में किया जाता है।

  1. Ability (सर्मथता) – Present में
  2. Possibility (सम्भावना)
  3. Request/Permission (निवेदन/अनुमति)

हमने यह भी देखा कि Can की जगह पर किन Situations में Could, May या Might का यूज़ किया जा सकता है।

Can be

1. हो सकता है।

वो इस वक्त घर पर हो सकता है।
He can be at home right now.

वो इस वक्त घर पर नहीं हो सकता।
He cannot be at home right now. /
He can’t be at home right now.

क्या वो इस वक्त घर पर हो सकता है?
Can he be at home right now?

वो इस वक्त घर पर कैसे हो सकता है?
How can he be at home right now?

नोट

1) ऊपर दिये सभी वाक्यों में “can” की जगह “could”, “may” या “might” का प्रयोग भी किया जा सकता है क्योंकि उपरोक्त सभी वाक्यों में आखिर possibility (सम्भावना) की ही बात तो हो रही है।

2) जब भी किसी Sentence में Strong possibility की बात होती है तो वहाँ पर हम Can का प्रयोग करते हैं और जब Sentence में Least possibility की बात होती है तो वहाँ पर हम Might का प्रयोग करते हैं।

क्या वो इस वक्त जिम में नहीं हो सकता?
Can he not be at the gym right now? / Can’t he be at the gym right now?

वो अपने भाई के साथ स्कूल में हो सकती है।
She can be in school with her brother.

अगले साल तक मैं मैनेजर बन सकता हूँ।
I can be a manager by the next year.

हम अच्छे दोस्त बन सकते हैं।
We can be good friends.

2. किया जा सकता है।

ये वास्तव में Passive voice के Sentences होते हैं। और इन में हमेशा जिस भी काम (क्रिया) को किया जा सकता है, उस काम (क्रिया) की 3rd form का ही यूज़ किया जाता है। Passive Voice के बारे में हम आगे आने वाले Days की videos में अच्छे से सीखेंगे।

आपको कल दिल्ली भेजा जा सकता है।
You can be sent to Delhi tomorrow.

ये टारगेट अचीव किया जा सकता है।
This target can be achieved.

ये किया जा सकता है।
It can be done.

आपको किसी भी शहर भेजा जा सकता है।
You can be sent to any city.

हमें इस बारे में बताया जा सकता है।
We can be told about this.

Can have

1. पास हो सकता है।

Can have का प्रयोग सिर्फ तब किया जाता है, जब Sentence में Subject के पास कुछ हो सकता है, ऐसा बताया गया हो।  जैसे उसके पास पैन हो सकता है।, मेरे पास किताब हो सकती है। आदि….

मेरे पास कार हो सकती है।
I can have a car.

उसके पास कार हो सकती है।
He can have a car.

उसके पास कार नहीं हो सकती है।
He cannot have a car. /
He can’t have a car.

क्या उसके पास कार हो सकती है?
Can he have a car?

क्या उसके पास कार नहीं हो सकती है?
Can he not have a car? /
Can’t he have a car?

उसके पास कार क्यों नहीं हो सकती?
Why can’t he have a car?

उसके पास अगले साल लैपटॉप हो सकता है।
He can have a laptop next year.

चिन्ता मत करिए! जल्द ही आपके पास भी एक अच्छी जॉब हो सकती है।
Don’t worry! You can also have a good job soon.

अगर आप न्यूज़पेपर रोज़ पढ़े, तो आपके पास भी अच्छा ज्ञान हो सकता है।
If you read the newspaper every day, then you can also have a good knowledge.

आपकी भी इंग्लिश में अच्छी कमांड हो सकती है, अगर आप मेहनत करें तो।
You can also have good command over English, if you work hard.

  • चूँकि इस प्रकार के Sentences में Subject के पास कुछ होने की Possibility (सम्भावना) की ही बात हो रही है इसलिए Can have की जगह पर Could have, May have या Might have का प्रयोग भी किया जा सकता है।

Can be और Can have – Homework

क्या तुम खारा पानी पी सकते हो? – (Ability)
Can you drink saline water?

इस नींबू को कोई नहीं निचोड़ सकता। (Ability)
Nobody can squeeze this lemon.

उसे पैसे दिये जा सकते हैं। (Possibility)
He can be given money. /
He could be given money.

He may be given money. /
He might be given money.

अगले साल, आपके पास भी अपना खुद का घर हो सकता है। (Possibility)
Next year, you can also have your own house./
Next year, you could also have your own house./
Next year, you may also have your own house./
Next year, you might also have your own house.

मैं अगले साल गोवा जा पाऊँगा। (Ability in future)
I will be able to go to Goa next year.

क्या आप खेल सकोगे? – (Ability in future)
Will you be able to play?