English Speaking Course Day 27

English Speaking Course Day 27 Notes

Modal Verbs in English उतना ही Important टॉपिक है जितना Tenses और Simple Sentences, जो कि हम Already पढ़ चुके हैं और Practice भी कर चुके हैं।

नीचे आपके सामने सभी Modals Verbs दी गयी हैं। हम सभी Modal Verbs को एक-एक करके इनको Cover करेंगे Examples के साथ।

  • Can
  • Can be
  • Can have
  • Could
  • Could be
  • Could have
  • Could have been
  • Could have had
  • Could have to
  • Could have had to
  • May
  • May be
  • May have
  • May have been
  • May have had
  • May have to
  • May have had to
  • Might
  • Might be
  • Might have
  • Might have been
  • Might have had
  • Might have to
  • Might have had to
  • Should
  • Should be
  • Should have
  • Should have been
  • Should have had
  • Should have to
  • Should have had to
  • Must
  • Must be
  • Must have
  • Must have been
  • Must have had
  • Must have to
  • Must have had to
  • Ought to
  • Ought to be
  • Ought to have
  • Would
  • Would be
  • Would have
  • Would have been
  • Would have had
  • Would have to
  • Would have had to
  • Shall
  • BE VERB + to
    (a) Is/Am/Are + to {Present}
    (b) Was/Were + to {Past}
  • HAVE VERB + to
    (a) Has/Have/Had + to
    (b) Having to
    (c) Will have to
  • Has to have
  • Have to have
  • Had to have
  • Semi Modals
    (a) Dare
    (b) Need

इन सभी Modal Verbs का प्रयोग करना बहुत ही आसान है बशर्ते आपको ये पता हो कि इनका Sentences में क्या मतलब निकलता है। उदाहरण के तौर देखिए आपके सामने 2 Sentences हैं:

  • उसे ऑफिस रोज़ जाना पड़ता होगा।
  • उसे ऑफिस रोज़ जाना पड़ा होगा।

पहले Sentence में ये बताया गया है कि Subject को Present में जाने (Go) के काम को करना पड़ता होगा, जबकि दूसरे Sentence में ये बताया गया है कि Subject को Past में जाने के काम को करना पड़ा होगा

अगर आपको ये न पता हो कि जब Subject को किसी काम को करना पड़ता होगा या करना पड़ा होगा, ऐसे में कौन सी Modal Verbs का यूज़ किया जाता है, तो क्या आप इन Sentences को बना पाएंगे? कभी नहीं!

और अगर आपको ये बता दिया जाए कि जब भी Subject को Present में किसी काम को करना पड़ता होगा, ऐसे में would have to का यूज़ किया जाता है; और, जब भी Subject को Past में किसी काम को करना पड़ा होगा, ऐसे में would have had to का यूज़ किया जाता है, तो आपके लिए इन दोनों Sentences को बनाना आसान हो जायेगा। यही कारण है कि हमें एक एक Modal Verb को सीखना है।

फिलहाल मैं आपको बता देता हूँ कि इन Sentences को कैसे बनाया जाना है, आगे चलकर आप बहुत अच्छे से इस तरह के वाक्यों को समझेंगे और प्रैक्टिस भी करेंगे।

  1. उसे ऑफिस रोज़ जाना पड़ता होगा।
    He would have to go to the office every day.

  2. उसे ऑफिस रोज़ जाना पड़ा होगा।
    He would have had to go to the office every day.

चलिए, अब शुरु करते हैं। सबसे पहले बात करते हैं Can की।

Can

Can के अलग-2 निम्नलिखित प्रयोग हैं –

Ability (समर्थता)
जब sentence में Subject के द्वारा Present में किसी काम (verb) को करने की Ability (समर्थता) की बात की जाती है। इस तरह के वाक्यों के अन्त में “सकता” या “पाता” का प्रयोग होता है। जैसे – मैं खेल सकता हूँ, वो ये पत्थर उठा सकता है, आदि। ऐसे वाक्यों में Can की जगह पर आप “Be able to” formation का भी प्रयोग कर सकते हैं।

मैं बहुत अच्छा तैर सकता हूँ।
I can swim very well./
I am able to swim very well.

वो बहुत अच्छा तैर सकता है।
He can swim very well./
He is able to swim very well.

आप बहुत अच्छा तैर सकते हैं।
You can swim very well./
You are able to swim very well.

  • अगर यही ability वाले sentences past में होते, तो can की जगह could का प्रयोग किया जाता।

मैं पिछले साल बहुत अच्छा तैर सकता था/ पाता था।
I could swim very well last year./
I was able to swim very well last year.

आप पिछले साल बहुत अच्छा तैर सकते थे।
You could swim very well last year./
You were able to swim very well last year.

  • इसी प्रकार, यदि Future में Subject के द्वारा किसी काम को करने की Ability (सर्मथता) के बारे में बताया गया हो, तो will be able to का यूज़ किया जाता है।

अगले साल मैं बहुत अच्छा तैर सकूँगा/पाऊँगा ।
Next year, I will be able to swim very well.

हमने ये जाना कि जब भी किसी Sentence में Subject के किसी काम को करने की Ability (समर्थता) की बात हो और अगर वो Sentence Present time (वर्तमान) में बोला गया है तो ऐसे में आप Can या ‘’Be Verb (is/am/are) + able to’’ formation का यूज़ करते हैं। अगर Past में बोला गया है तो Could या ’Be Verb (was/were) + able to’’ formation का यूज़ करते हैं और अगर Future में बोला गया है तो will be able to का यूज़ करते हैं।

अब बात करते हैं Can के दूसरे प्रयोग की –

Possibility (संभावना)
जब भी किसी sentence में काम (verb) को करने/होने की Possibility (संभावना) की बात की जाती है, तब भी Can का प्रयोग किया जाता है। Can ही नहीं, आप Could, May या Might का भी प्रयोग कर सकते हैं। इस तरह के वाक्यों के अन्त में भी “सकता” का प्रयोग होता है।

जैसे आज बारिश हो सकती है।, मैं आपको शाम को फ़ोन कर सकता हूँ।, वो आज खेलने आ सकता है।, आदि…

कल मैं मूवी देखने जा सकता हूँ।
Tomorrow, I can go to watch a movie. / Tomorrow, I could go to watch a movie./
Tomorrow, I may go to watch a movie. / Tomorrow, I might go to watch a movie.

आज बारिश हो सकती है।
It can rain today./
It could rain today./
It may rain today./
It might rain today.

Request / Permission ( निवेदन / अनुमति )
जहाँ पर Sentence में “सकता” का प्रयोग हो लेकिन या तो Subject के द्वारा कोई Request की जा रही हो या फिर Subject कोई Permission दे रहा हो, ऐसे में भी “Can” का प्रयोग किया जाता है। Can ही नहीं, आप Could या May का भी प्रयोग कर सकते हैं।

क्या मैं राहुल से बात कर सकता हूँ?
Can I talk to Rahul?/
Could I talk to Rahul?/
May I talk to Rahul?

आप अब खेलने जा सकते हैं।
Now, You can go to play. /
Now, You could go to play. /
Now, may go to play.

अब तक हमने ये जाना कि Can का प्रयोग तब किया जाता है, जब वाक्य में “सकता  या पाता” आये और Subject के द्वारा किसी काम को करने की Ability (सर्मथता ) की बात कही गयी हो या फिर Subject के द्वारा किसी काम को करने की Possibility (सम्भावना) की बात हो या फिर Subject के द्वारा कोई Request(निवेदन) करने की बात हो या Permission (अनुमति) देने की बात हो।