English Speaking Course Day 14 Notes
Doubt No. 1 :
में है – Category 1 है या Category 2 ?
मेरा मोबाईल कमरे में है।
My mobile is in the room.
मेरे मोबाईल में गाने हैं।
My mobile has songs.
मेरा कम्प्यूटर ऑफिस में है।
My computer is in the office.
मेरे कम्प्यूटर में चार फिल्में हैं।
My computer has four films.
भाई/बहन – Category 1 or Category 2 ?????
मेरा भाई ऑफिस में है।
My brother is in the office.
मेरा एक भाई है।
I have one brother.
Doubt No- 2:
Simple Sentence vs Tense vs Passive Voice
Simple Sentence – इन Sentences में Subject किसी काम (क्रिया) को करता हुआ नहीं बताया जाता है, बल्कि सिर्फ Subject के बारे में कुछ बताया जाता है – Subject की अवस्था (state) के बारे में, या फिर Subject की कोई Quality के बारे में। और हाँ, ऐसे भी Simple Sentences होते हैं, जिनमें कोई verb (क्रिया) हो तो सकती है, पर Subject उस क्रिया को करता हुआ नहीं बताया गया होता।
पहले, वो स्वार्थी था। पर अब, वो बदल चुका है।
Earlier, he was selfish. But now, he is changed.
Tense – इन Sentences में Subject किसी काम (क्रिया) को करता हुआ बताया जाता है।
पहले, उसने शर्ट पहनी हुई थी। पर अब, वो बदल चुका है।
Earlier, he was wearing a Shirt. But now, he has changed.
Passive Voice – Passive Voice के sentences में क्रिया होती है लेकिन जिसने (subject ने) उस क्रिया को किया है, उसके बारे में या तो ज़िक्र ही नहीं गया होता या फिर by के साथ बताया गया होता है।
पहले, वो एक अपराधी था। पर अब, उसे बदला जा चुका है।
Earlier, he was a criminal. But now, he has been changed.
Simple Sentence, Tense और Passive Voice के फर्क को समझने के लिए वीडियो में प्रयोग किये गये Examples-
1. खाना बहुत स्वादिष्ट है। – (Simple Sentence)
2. खाना पका हुआ है। – (Simple Sentence)
3. मेरे पास खाना है। – (Simple Sentence)
4. फ्रिज में खाना है। – (Simple Sentence)
5. मैंने खाना पकाया है। – (Tense)
6. खाना मेरे द्वारा पकाया गया है। –(Passive Voice)
7. खाना पकाया गया है। – (Passive Voice)
8. ये पैन बिका हुआ है। – (Simple Sentence)
9. कई दुकानदारों ने ये पैन बेचा है। – (Tense)
10. ये पैन कई दुकानदारों के द्वारा बेचा गया है। – (Passive Voice)
11. ये पैन बेचा गया है। – (Passive Voice)