English Speaking Course Day 11 Notes
- वो सो रहा है। (Action done by the subject)
- वो सोया हुआ है। (State of the subject)
इन दोनों सेंटेंस का मतलब लगभग एक ही जैसा है। लेकिन इनको बनाने के तरीके अलग – अलग हैं, क्योंकि पहला वाक्य Tense category में आता है, जबकि दूसरा वाक्य Simple Sentence category में।
“वो सो रहा है।” – यहाँ पर Subject के द्वारा किये जाने वाले कार्य {“सोना” = verb} के बारे में बताया जा रहा है, इसलिए यह Tense का सेंटेंस है। – He is sleeping.
“वो सोया हुआ है।” – यहाँ पर Subject की State (अवस्था) के बारे में बताया जा रहा है कि Subject “सोया हुआ” है, इसलिए ये एक Simple Sentence है। – He is asleep.
- आपने देखा कि ऊपर के दोनों वाक्यों को बनाने का तरीका अलग है।
इसी तरह से, दो और sentences देखिए।
“वो बैठ रहा है।” Subject “बैठने” के काम (verb) को कर रहा है। इसलिए यह Tense का सेंटेंस है। – He is sitting.
“वो बैठा हुआ है।” Subject के द्वारा किसी काम को करने के बारे में नहीं बताया जा रहा है, बल्कि सिर्फ Subject की State (अवस्था) के बारे में बताया गया है कि Subject “बैठा हुआ” है, इसलिए ये एक Simple Sentence है। – He is sitting.
- हैरानी की बात ये है कि ये वाले दोनों sentences एक जैसे ही बनाये जाते हैं, जबकि दोनों का sense बिल्कुल अलग है। पहला वाला sentence तो Tense category में आता है, जबकि दूसरा Simple Sentence की category में।
PLEASE WATCH THE VIDEO TO UNDERSTAND THESE CONCEPTS BETTER
नीचे दिये गये Table को याद कर लीजिए कि Be, Do और Have verbs कौन कौन सी हैं, जो Present, Past और Future तीनों समय में use की जायेंगी।
| BE Verbs | HAVE Verbs | DO Verbs |
है, हैं, हो, हूँ (Present) | is, am, are | has, have | do, does |
था, थे, थी (Past) | was, were | had | did |
गा, गे, गी (Future) | will | will have | will do |
Present Time की Auxiliary verbs – is, am, are, has, have, do, does का यूज़ तब किया जाता है जब सेंटेंस के अंत में “है, हैं, हो, हूँ”आता है।
Past Time की Auxiliary verbs – was, were, had, did का यूज़ तब किया जाता है जब सेंटेंस के अंत में “था, थे, थी” आता है।
Future Time की Auxiliary verbs – will, will have, will do का यूज़ तब किया जाता है जब सेंटेंस के अंत में “गा, गे, गी” आता है।
नोट– जिस भी सेंटेंस के अंत में “गा, गे, गी” आता है तो वह सेंटेंस हमेशा Future time में हो, ऐसा ज़रूरी नहीं है। अगर sentence को देखकर Present या Past के time का बोध हो, तो “will” की जगह हमें “would” Auxiliary verb का यूज़ करना होगा।
आपके सामने कुछ वाक्य हैं –
राहुल कल सुबह 8 बजे पढ़ रहा होगा। (Future tense)
इस Sentence में Future time का बोध है, इसलिए “will” Auxiliary verb का यूज़ होगा।
राहुल कल सुबह 8 बजे पढ़ चुका होगा। (Future tense)
इस Sentence में Future time का बोध है, इसलिए “will” Auxiliary verb का यूज़ होगा।
राहुल इस वक्त पढ़ रहा होगा। (Present tense)
इस Sentence में Present time {इस वक्त} का बोध है, इसलिए “will” नहीं बल्कि “Would” Auxiliary verb का यूज़ होगा।
राहुल इस वक्त तक पढ़ चुका होगा। (Past tense)
इस Sentence में Past time {इस वक्त तक} का बोध है, इसलिए “will” नहीं बल्कि “Would” Auxiliary verb का यूज़ होगा।
वो आज आयेगा। (Future tense)
(Vo aaj aayega.)
इस Sentence में Future time का बोध है, इसलिए “will” Auxiliary verb का यूज़ होगा।
- अब नीचे दिये गये sentences में आपको Subject को Identity करना है।
मैं सोच रहा हूँ।
Subject – मैं(I),
1st Person Singular Subject
वो सोच रहा है।
Subject – वो(He),
3rd Person Singular Subject
मैं और वो कुछ सोच रहे हैं।
Subject – मैं और वो (I और He),
3rd Person Plural Subject
मेरा भाई मजबूर है।
Subject – मेरा भाई (My brother),
3rd Person Singular Subject
तुम्हारा दोस्त रोज़ घूमने जाता है।
Subject – तुम्हारा दोस्त (Your friend),
3rd Person Singular Subject
उसके पास पैसे हैं।
Subject – उसके (He)
उसके भाईयों के पास पैसे हैं।
Subject – उसके भाई (His brothers),
3rd Person Plural Subject
उस लड़की का भाई आया था।
Subject – उस लड़की का भाई (That girl’s brother),
3rd Person Singular Subject
इन किताबों में कुछ है।
Subject – ये किताबें (These books),
3rd Person Plural Subject
रवि की वजह से मैं नहीं गया।
Subject – मैं (I),
3rd Person Singular Subject